जब आप कोई पुस्तक, ग्रन्थ या साहित्य पढ़ते हैं, तो आपको कई ऐसे शब्द देखने को मिलता है, जिसका अर्थ मालूम नहीं होता. तब आप उस शब्द का मतलब पता करने के लिए शब्दकोष की सहायता अवश्य लेते होंगे. उस समय आपको शब्दकोश में शब्दों को ढूंढने में दिक्कतें होती होगी. तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि शब्दकोश किसे कहते हैं? और शब्दकोश कैसे देखते हैं?
शब्दकोश किसे कहते हैं?
शब्दकोश का मतलब होता है, ‘शब्दों का अथाह भंडार या खजाना.’ यह एक ऐसा ग्रन्थ है, जिसमें शब्दों की वर्तनी और उनकी व्युत्पत्ति, व्याकरणनिर्देश, अर्थ और परिभाषा होता है. अंग्रेजी में शब्दकोश को ‘डिक्शनरी’ कहा जाता है. शब्दकोश में शब्दों को एक निश्चित अक्षर-क्रम में यथास्थान सजाकर रखा जाता है. हिंदी वर्णमाला के आधार पर वर्ण शब्दकोश में रहता है. शब्दकोश में शब्दों का क्रम वर्णमाला के क्रम के अनुसार आगे बढाया जाता है.
हिंदी शब्दकोश में वर्णमाला क्रम
शब्दकोश में हिंदी वर्णमाला का क्रम निम्नलिखित प्रकार से रखा गया है,
स्वर-अं, अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ
व्यंजन- क, ख, ग, घ, ड़, च, छ, ज, झ, ञ, ट, ठ, ड, ढ, ण, त, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म, य, र, ल, व्, श, ष, स, ह
शब्दकोश कैसे देखें?
- यदि आपको भौंरा शब्द का अर्थ शब्दकोश में देखना है.
- हिंदी वर्णमाला में भ अक्षर ब अक्षर के बाद आता है.
- तो आपको भ का पृष्ठ खोलना होगा और तब तक पृष्ठ को पलटते रहना है, जब तक ‘भौंरा’ शब्द न मिल जाए.
- भौंरा शब्द का अगला अक्षर ‘र’ है, ‘र’ वर्णमाला के क्रम में ‘य’ के बाद आता है.
- इसलिए भौंरा शब्द भौं से शुरू होने वाले शब्दों के लगभग अंतिम पृष्ठ में मिलेगा.
मुहावरों को शब्दकोश में कैसे ढूंढे
- अगर आप मुहावरों का अर्थ शब्दकोश में देखना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले मुहावरों के पहले शब्द का पहला वर्ण शब्दार्थ में ढूंढे.
- यदि आपको ‘छप्पर फाड़कर देना‘ मुहावरे का अर्थ शब्दकोष में देखना हो, तो कोष के छह अक्षर वाले पेज को खोलिए.
- उसके बाद छः अक्षर से बनने वाले शब्दों के पन्ने पलटते रहिये, जब तक छपा शब्द न मिल जाए.
- पहले ‘छप्पर’ शब्द का अर्थ लिखा मिलेगा. फिर छप्पर को जोड़कर बनने वाए दुसरे शब्द मिलेंगे, उसके बाद में मुहावरें और उनके अर्थ मिलेगा.
- इसी तरह से आप दुसरे अक्षरों से बनने वाले अन्य मुहावरों और उनके अर्थ शब्दकोश में ढूंढ सकते हैं. जैसे
- ‘हाथ पैर फुलाना मुहावरे को ढूंढने के लिए ‘ह’ अक्षर से बनने वाले शब्दों के पृष्ठों पर ‘हाथ’ शब्द को पहले खोजना होगा.
- उसके बाद वर्णमाला के क्रम में मुहावरें और उनका अर्थ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- कहानी और उपन्यास में अन्तर