Air Force Pilot ke Liye Qualification: एयर फाॅर्स पायलट कैसे बने? एयर फाॅर्स पायलट की सैलरी

देश की सुरक्षा और सेवा के लिए भारत में तीन सशस्त्र बल है, थल सेना, जल सेना और वायु सेना. तीनों सशस्त्र सेनाएं देश की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार रहती है. वायु सेना यानि एयर फाॅर्स हवा में होने वाले अटैक से देश की रक्षा करती है. यह फाॅर्स वायु युद्ध करके वायु में होने वाले आक्रमण से देश की सुरक्षा करता है. एयर फाॅर्स ऐरोप्लेन फ्लाइंग के दौरान शत्रुओं पर आक्रमण करता है. यह जानने के बाद आप सोच रहें होंगे कि एयर फाॅर्स कैसे बनते हैं? Air Force Pilot Kaise Bane?

तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि एयर फाॅर्स के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए? एयर फाॅर्स वायु युद्ध के द्वारा देश को अन्य देशों के आक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है. एयर फाॅर्स एरोप्लेन फ्लाइंग करता है और शत्रुओं पर आक्रमण भी करता है.

Air Force Kya Hai?

भारतीय वायु सेना को अंग्रेजी में Air Force कहते हैं. वायु सेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है. एयर फाॅर्स देश की सुरक्षा तथा सेवा करता है. इनका काम वायु में युद्ध करना होता है. हवा में किसी प्रकार का अटैक होता है, तो उस समय एयर फाॅर्स वायु युद्ध करके अटैक से देश को बचाता है.

जो एयर फाॅर्स एरोप्लेन को फ्लाईंग करता है, उसे एयर फाॅर्स पायलट कहते हैं. एयर फाॅर्स पायलट वह है, भारत में विद्यार्थियों को एयर फाॅर्स के लिए तैयार किया जाता है, ताकि वे देश की सुरक्षा कर सकें.देश की सुरक्षा और सेवा में एयर फाॅर्स का बहुत योगदान होता है.

Air Force Pilot ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • बारहवीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय के साथ 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.

Air Force Pilot ke Liye Height

  • अभ्यर्थी का हाइट कम से कम 162.5 cm होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को हाइट में छुट दिया जाता है.

एयर फाॅर्स पायलट के लिए योग्यता 

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 23 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक कम से कम बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

Air Force Pilot Kaise Bane? 

  • एयर फाॅर्स पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको साइंस स्ट्रीम में 12th पास करना होगा.
  • बारहवीं पास करने के बाद एयर फाॅर्स के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर संघ लोक सेवा आयोग/ यूपीएससी इंडियन एयर फाॅर्स की भर्ती के लिए Notification जारी करता है.
  • जब एयर फाॅर्स भर्ती के लिए आवेदन निकलता है, तब ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू होता है.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू होता है.
  • इंटरव्यू में सफल होने के बाद एयर फाॅर्स के लिए चयन होता है.
  • चयन के बाद एयर फाॅर्स का ट्रेनिंग होता है.
  • ट्रेनिंग के समय पायलट, फ्लाइंग का भी ट्रेनिंग दिया जाता है.

एयर फाॅर्स पायलट का वेतन कितना है? 

प्रशिक्षण के दौरान एयर फाॅर्स पायलट की सैलरी 21,000 रुपये Stipend के रूप में प्रति माह मिलता है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एयर फाॅर्स पायलट को प्रारंभ में 50,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है. अनुभव के साथ वेतन में वृद्धि होता है.

एयर फाॅर्स पायलट सिलेक्शन प्रोसेस 

लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू के द्वारा एयर फाॅर्स और एयर फाॅर्स पायलट का भर्ती होता है. यूपीएससी एयर फाॅर्स भर्ती के लिए सूचना जारी करता है और चयन के एग्जाम आयोजित करता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करता है. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट होता है. फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाता है. इंटरव्यू में क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का चयन होता है. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए एनडीए में प्रवेश मिलता है.

नेशनल डिफेन्स अकादमी में तीन साल ट्रेनिंग होता है. विमान और हथियार चलाने का ट्रेनिंग होता है. इसमें एरोप्लेन फ्लाइंग के साथ हथियार चलाना भी सिखाया जाता है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एयर फाॅर्स व एयर फाॅर्स पायलट बनते हैं.

एयर फाॅर्स का ट्रेनिंग 

  • अभ्यर्थियों का तीन वर्ष का ट्रेनिंग होता है.
  • प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी भेजा जाता है, जो महाराष्ट्र राज्य के पुणे के सामने ‘खडकवासला’ में स्थित है.
  • एनडीए प्रशिक्षण में पायलट का भी ट्रेनिंग होता है.
  • प्रशिक्षण के दौरान सभी तरह के विमान और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है.
  • तीन साल के बाद प्रशिक्षण पूरा हो जाता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद एयर फाॅर्स में एयर फाॅर्स पायलट के लिए नियुक्ति होता है.

इसे भी पढ़ें: आर्मी क्या है? Army ke Liye Height 

Leave a Comment

Exit mobile version