हवाई जहाज़ में सफ़र करना तो सभी को पसंद होता है, लेकिन कैसा रहेगा अगर वही आपका करियर बन जाए? Aeroplanes में आपने कई लड़कियों को flight attendants के तौर पर काम करते हुए देखा होगा, जिन्हें हम air hostess भी कहते हैं। अगर आप भी Air Hostess ke liye Qualification, Eligibility, Job Opportunities के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि Air Hostess Kaise Bane?
एयर होस्टेस केवल सुन्दरता के बल पर नहीं बना जा सकता है। इसके लिए आपको काफी मेहनत भी करना पड़ता है, तभी आप इस सपने को पूरा कर पाएँगे। अगर आप भी कोई ऐसा करियर चुनना चाहते हैं, जिसमें ग्लैमर के साथ-साथ पैसा हो और दुनियाभर की मुफ़्त हवाई सफ़र करने का मौका मिले, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
Air Hostess Kaise Bane?
एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी। 12वीं पास हैं तो आप domestic airlines में काम कर सकते हैं, और अगर आप graduate हैं तो international airlines में भी जॉब मिल सकती है।
जब भी किसी airlines कम्पनी में air hostess recruitment का नोटिफ़िकेशन आए, तो आपको apply करना है। इसके लिए आप उनके official website एवं सोशल मीडिया चेक कर सकते हैं। फिर आप interview होगा, अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो training के बाद आप air hostess के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं।
Air Hostess ke liye Qualification
- एयर होस्टेस की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आपको कम से कम 12वीं किसी भी विषय से उत्तीर्ण करना होगा।
- अगर आप ग्रेजुएट उम्मीदवार हैं, तो आपको घरेलू और International Airlines दोनों में प्राथमिकता मिलेगी।
- किसी उम्मीदवार के पास अगर Hotel Management और पर्यटन मैनेजमेंट में डिप्लोमा या डिग्री हो, तो उनके चयन की संभावना अधिक रहती है।
- एयर होस्टेस के उम्मीदवार को अंग्रेजी बोलने में सक्षम होना बेहद जरुरी है।
- अगर आपके पास किसी विदेशी भाषा जैसे- जर्मन, फ्रेंच, स्पेंशिप का ज्ञान हो, तो International Airlines में चयन जल्दी होता है।
- इसी के साथ आपका बात करने का तरीका सरल, और मधुर होना चाहिए।
- हमेशा प्रसन्न और सदा मुस्कुराते रहने की आदत होनी आवश्यक है।
- साथ ही air hostess के लिए आपकी लम्बाई कम से कम 157 सेंटीमीटर और flight Steward के लिए 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वजन भी लम्बाई के अनुसार होना चाहिए। उसके साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
एयर होस्टेस का क्या काम होता है?
Air Hostess तथा Flight steward दोनों का एक ही तरह का काम होता है तथा दोनों को बराबर वेतन मिलता है। केवल उनकों अलग-अलग नाम से जाना जाता है। जैसे cabin crew के पुरुष को flight steward और महिला को Air Hostess कहा जाता है।
- इनका सबसे मुख्य काम seatbelt बांधने-खोलने संबंधी निर्देश देने सहित सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न जानकारी प्रदान करना होता है।
- समय-समय पर खाना, नाश्ता एवं पानी देने का काम है।
- जरुरत पड़ने पर यात्रियों को हर संभव मदद करना भी इनका काम है।
- इसके साथ, ही धैर्य से यात्रियों की समस्या सुनकर उनका निदान करना होता है।