Bank PO ke liye Qualification: बैंक पीओ कैसे बने? बैंक पीओ की सैलरी

बैंकिंग क्षेत्र में कार्यों का संचालन के लिए कई कर्मचारी होते हैं. बैंक मेनेजर, केशियर, अकाउंटेंट एवं बैंक पीओ. बैंक पीओ ग्राहकों को नकद लेन-देन से सम्बंधित सेवाएँ प्रदान करता है. जब भी आप बैंक जाते होंगे, तो बैंक पीओ को देखते होंगे. बैंक पीओ को देखकर आपके मन में भी सवाल आता होगा कि बैंक पीओ कैसे बनते हैं? Bank PO ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि बैंक पीओ कैसे बने?

बैंक पीओ बैंक का कर्मचारी होता है. सरकारी और गैर-सरकारी सभी बैंकों में बैंक पीओ का पद होता है. यह नकद लेन-देन, पास बुक एंट्री, चेक बुक आदि से सम्बंधित सेवाएँ ग्राहकों को प्रदान करता है. बैंकिंग की सभी सुविधाएँ ग्राहकों तक पहुंचाता है.

बैंक पीओ क्या होता है?

नकद-लेनदेन, पास बुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड एवं ग्राहक के खाते की जानकारी बैंक पीओ रखता है. साधारण शब्दों में कहा जाये तो, बैंक पीओ ग्राहकों को बैंकिंग की सभी सेवाएँ उपलब्ध करवाता है.

बैंक पीओ का फुल फॉर्म Bank Probationary Officer होता है. हिंदी में इसे परिवीक्षाधीन अधिकारी कहते है. बैंक पीओ का पद जूनियर मेनेजर या असिस्टेंट मेनेजर पोस्ट की तरह होता गई.

Bank PO ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में Graduation पास होना चाहिए.
  •  बैंक पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य होता है.

Bank PO ke Liye Yogyata 

  • अभ्यर्थी भारत देश का नागरिक हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट होता है.
  • ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष का छुट होता है.
  • ST/ SC के लिए 5 वर्ष का छुट होता है.

Bank PO Kaise Bane?

  • बैंक पीओ बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद बैंक पीओ भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर बैंक पीओ की भर्ती के लिए सुचना निकलता है.
  • जब बैंक पीओ भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, तब ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद IBPS द्वारा आयोजित बैंकिंग एग्जाम पास करना होता है.
  • बैंक पीओ एग्जाम तीन चरणों में होता है, प्रेलिमिनरी, मैन्स और इंटरव्यू.
  • प्रेलिमिनरी और मैन्स लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होता है.
  • इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का चयन बैंक पीओ पोस्ट के लिए होता है.

Bank PO ki Salary Kitni Hai? 

परिवीक्षाधीन अधिकारी/बैंक पीओ की सैलरी 23700 रुपये से 42020 रुपये प्रतिमाह होता है. अन्य बैंकों की अपेक्षा एसबीआई बैंक पीओ की सैलरी अधिक होता है.

बैंक पीओ का काम क्या होता है?

  • ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं उपलब्ध करवाता है.
  • बैंक पीओ ग्राहकों को ऋण प्रदान करता है, ऋण देते समय ग्राहकों से कुछ जरुरी दस्तावेज लेता है.
  • उन दस्तावजों को ठीक से जाँच करके ऋण देता है.
  • मार्केटिंग, फाइनेंस आदि अन्य जानकारियों को रखना होता है.
  • पास-बुक, Cheque Book, ATM से सम्बंधित ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करता है.
  • उसके साथ ही ग्राहकों को नकद लेन-देन और खाते से सम्बंधित जानकारी देता है.

Bank PO ka Exam Pattern

बैंक पीओ परीक्षा आईबीपीएस आयोजित करवाता है. इसकी परीक्षा तीन चरणों में होती है. तीनों परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बैंक पीओ का पोस्ट मिलता है.

1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

यह परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है.  इसमें तीन विषयों का प्रश्न होता है. प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान होता है.

  • अंग्रेजी भाषा (English Language)
  • संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)
  • तर्क क्षमता (Reasoning Ability)

2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

मुख्य परीक्षा में पांच पेपर होते हैं, इन सभी पेपर के लिए कुल 200 अंक निर्धारित है. परीक्षा का समय 3 घंटा होता है. इन तीन घंटों में सभी प्रश्नों को हल करना होता है. इसमें भी Negative Marking का प्रावधान है. इसलिए प्रश्नों का जवाब सोच-समझ कर दें.

  • तर्क और कंप्यूटर योग्यता (Reasoning & Computer Aptitude)
  • सामान्य ज्ञान और बैंकिंग ज्ञान (General/Economy/ Banking/ Awareness)
  • अंग्रेजी भाषा (English Language)
  • डेटा विश्लेषण और व्याख्या (Data Analysis & Interpretation)
  • अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) (English Language (Letter Writing & Essay)

3. साक्षात्कार (Interview)

जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में अधिकारी कुछ प्रश्न पूछते हैं, उन प्रश्नों का उत्तर अच्छे से देना होता है. इंटरव्यू के द्वारा आपकी योग्यता का आकलन किया जाता है.

Bank PO ki Taiyari Kaise Kare?

  • आप जिस बैंक में पीओ बनना चाहते हैं, उस बैंक की परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना होगा.
  • जैसे, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, प्रश्न-पत्रों एवं परीक्षा का समय आदि के बारे में.
  • लिखित परीक्षा की तैयारी करने के लिए बैंकिंग परीक्षा का किताब को खरीदें और अध्ययन करे.
  •  तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं.
  • कंप्यूटर ज्ञान में भी ध्यान दें, क्योंकिं कंप्यूटर विषय से भी प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • Current Affairs और सामान्य ज्ञान पर ध्यान दीजिए. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से अधिकतर प्रश्न होते हैं.
  • पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों को देखें और हल करें.
  • आत्मविश्वास बनाये रखें एवं परीक्षा की तैयारी आत्मविश्वास के साथ करें.
  • सेल्फ स्टडी पर ध्यान दें.
  • अंग्रेजी और गणित विषय पर ध्यान दें, अधिकांश अभ्यर्थी गणित और अंग्रेजी में असफल हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bank Clerk Kaise Bane?

Leave a Comment

Exit mobile version