BDO Kaise Bane? BDO ke Liye Qualification, Yogyata, Salary बीडीओ बनने के लिए क्या करें?

BDO का फुल फॉर्म Block Development Officer होता है. इसे प्रखंड विकास अधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से भी जाना जाता है. बीडीओ एक प्रशासनिक सेवा अधिकारी होता है, इनका उत्तरदायित्व प्रखंड में विकास कार्य करवाना होता है. बीडीओ की नियुक्ति प्रखंड स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में होता है. तो आज हम बात करेंगे कि BDO बनने के लिए Qualification, Yogyata क्या है? BDO Kaise Bane? BDO ka Salary कितना होता है.

BDO Banne ke Liye Kya Kare?

बीडीओ बनने के लिए ग्रेजुएशन पास करने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) द्वारा आयोजत सिविल सेवा या प्रांतीय सिविल सेवा (PCS Exam) परीक्षा के लिए आवेदन करें. और पीसीएस एग्जाम उत्तीर्ण करें, जो तीन चरणों में पूरा होता है, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. सभी चरणों में परीक्षा में सफल होने पर रैंक के आधार पर बीडीओ का पद मिलेगा.

BDO ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation) किसी भी स्ट्रीम/सब्जेक्ट में पास होना चाहिए.
  • सिविल सेवा परीक्षा, State PCS परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.

BDO Banne ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार के पास कम से कम किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री हो.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग, OBC उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष की छुट दी जाती है.
  • SC/ ST उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु-सीमा में 5 वर्ष का छुट होता है.

BDO (बीडीओ) Kaise Bane?

  • BDO या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आप स्नातक डिग्री (Graduation) करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा/राज्य स्तर की सिविल सेवा परीक्षा (PCS Exam) के लिए आवेदन करें.
  • राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) समय-समय सिविल सेवा परीक्षा के लिए notification जारी करती है.
  • जब राज्य लोक सेवा आयोग PCS Exam के लिए एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन apply करें.
  • आवेदन करने के बाद प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) क्वालीफाई करना होगा.
  • उसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains Exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • मुख्य परीक्षा में सफल होने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. Interview क्वालीफाई करने पर इंटरव्यू और मैन्स एग्जाम के प्राप्तांक से Merit बनेगा.

मेरिट के आधार रैंक (Rank) बनेगा. रैंक के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, BDO post के लिए सेलेक्शन  होगा. सेलेक्शन के बाद प्रशिक्षण दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद सम्बंधित राज्य के किसी भी प्रखंड में Block Development Officer पोस्ट में नियुक्ति होगी.

वेतन-BDO ka Salary Kitna Hai?

बीडीओ का सैलरी 9300 -34800 रूपये  प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते मिलती है, महंगाई भत्ते, यात्रा भत्ते, आवास भत्ते आदि.

BDO Selection Process in Hindi, BDO ka Exam

राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा/ प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा (PCS Exam) के द्वारा BDO का सेलेक्शन होता है. State PSC, प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करती है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

प्रारंभिक परीक्षा प्रथम चरण का परीक्षा होता है, Objective type paper होता है, इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है. इसमें दो पेपर होता है,

  • paper- 1 सामान्य अध्ययन (General Studies)
  • और paper-2 सामाजिक अध्ययन (Social Studies)

दोनों पेपर कुल 200-200 अंकों का होता है. इसमें  Negative Marking का प्रावधान नहीं होता है.

Mains Exam (मुख्य परीक्षा)

प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए mains exam होता है. मुख्य परीक्षा का पेपर Descriptive type का होता है, इसमें वर्णात्मक प्रश्न होता है.

मुख्य परीक्षा में कुल 6 paper होता है. प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होता है. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में प्रश्न होता है, किसी भी भाषा में उत्तर दे सकते हैं.

Interview (साक्षात्कार)

इंटरव्यू अंतिम चरण का में होता है. Prelims और Mains Exam उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू होता है. interview कुल 100 अंकों की होती है. मेरिट लिस्ट में साक्षात्कार का अंक भी जुड़ता है.

इसे भी पढ़ें-  ग्राम सचिव कैसे बने? 

 

 

Leave a Comment

Exit mobile version