भारत की चौहद्दी क्या है? चौहद्दी क्या होता है? भारत की चौहद्दी के नाम

अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत की चौहद्दी से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं. चौहद्दी शब्द सुन के हमारे मन में सवाल आता है कि आखिर चौहद्दी का मतलब क्या होता है?  तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि चौहद्दी क्या होता है? भारत की चौहद्दी क्या है? भारत की चौहद्दी के नाम.

चौहद्दी का मतलब क्या होता है?

चौहद्दी का मतलब “किसी स्थान के चारों ओर की सीमा” होता है. जैसे- किसी देश, राज्य, जिला की चौहद्दी एवं किसी महल, भवन की चौहद्दी तथा किसी खेत, क्षेत्र की चौहद्दी होता है.

चौहद्दी क्या होता है?

किसी स्थान के चारों ओर की सीमा, चौहद्दी होता है. जैसे- भारत की चारों ओर की सीमा में स्थित देश, भारत की चौहद्दी होता है. चौहद्दी, किसी देश, राज्य, जिला एवं महल, भवन, खेत आदि का हो सकता है.

भारत की चौहद्दी क्या है?

भारत के चारों ओर की सीमा (Boundary) में स्थित ‘देश‘ भारत की चौहद्दी है. जैसे- उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान, उत्तर में चीन, भूटान और नेपाल, पूर्व में बांग्लादेश और म्यांमार, दक्षिण में श्रीलंका, दक्षिण-पश्चिम में मालद्वीव, दक्षिण-पूर्व में इंडोनेशिया.

भारत की चौहद्दी के नाम

  • उत्तर-पश्चिम: पाकिस्तान और अफगानिस्तान (North-West- Pakistan & Afghanistan)
  • उत्तर: चीन, भूटान और नेपाल (North- China, Bhutan & Nepal)
  • पूर्व: बांग्लादेश और म्यांमार (East- Bangladesh & Myanmar)
  • दक्षिण: श्रीलंका (South- Sri Lanka)
  • दक्षिण-पश्चिम: मालद्वीव (South-West- Maldives)
  • दक्षिण-पूर्व: इंडोनेशिया (South-East- Indonesia)

भारत की चौहद्दी में कितने देश है?

भारत की चौहदी में कुल 10 देश है. उनमें से कुल 7 देश भारत की स्थलीय सीमा से लगे देश हैं. और बाकी के 3 देश भारत की जलीय सीमा से लगे देश है.

भारत के पडोसी देश का नाम

  • नेपाल
  • भूटान
  • चीन
  • पाकिस्तान
  • अफगानिस्तान
  • म्यांमार
  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • इंडोनेशिया
  • मालद्वीव

इसे भी पढ़ें- लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य में क्या अंतर है? 

Leave a Comment

Exit mobile version