आज के समय में लगभग सभी स्टूडेंट्स का सपना होता है कि प्रसिद्ध कॉलेज, यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त करें. फेमस यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बारहवीं कक्षा पास करते ही आप अच्छी कॉलेज की तलाश करते होंगे, उस समय आपने अपने आस-पड़ोस के शिक्षित व्यक्तियों से बीएचयू का नाम सुने होंगे. और बीएचयू शब्द सुनने के बाद आपके मन में सवाल आया होगा कि BHU Kya Hota Hai? तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे BHU क्या है? BHU ka Full Form Kya Hota Hai?
BHU ka Full Form Kya Hota Hai?
बीएचयू का फुल फॉर्म Banaras Hindu University होता है. हिंदी में इसे ‘बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय’ कहा जाता है.
BHU Kya Hai?
बीएचयू ‘बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी‘ का संक्षिप्त नाम है. यह भारत की एक प्रसिद्ध एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जो उत्तर-प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले में स्थित है. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने 1916 में की थी. इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट की कई कोर्सेस की शिक्षा दी जाती है.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में आइआइटी (IIT) और इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (IMS) में इंजीनियरिंग और मेडिकल की विभिन्न कोर्सेस की पढाई होती है. इसके साथ ही अंडरग्रेजुएट (UGC) और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, लॉ, एग्रीकल्चर और अन्य एजुकेशन सम्बंधित कोर्स कराये जाते हैं. देश में बीएचयू यानि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त कई महाविद्यालय संचालित हैं.
BHU ke Course: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के कोर्सेस
- कई ट्रेड और ब्रांचों में इंजीनियरिंग कोर्स (B.Tech, M.Tech, PhD)
- मेडिकल की कोर्सेस (एमबीबीएस (MBBS), B.Sc nursing, B.Pharma, MD, DM)
- अंडरग्रेजुएट कोर्स साइंस ( B.Sc)- विभिन्न विषयों में
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (M.Sc, PhD, MCA) – विभिन्न विषयों में
- एग्रीकल्चर कोर्स (B.Sc Agriculture, M.Sc Agriculture, PhD)
- व्यवसाय मैनेजमेंट कोर्स (MBA)
- B.A, B.Com (अंडरग्रेजुएट कला/ वाणिज्य), LLB, BA-LLB (कानूनी कोर्स), B.P.Ed, B.Ed (शिक्षक प्रसिक्षण कोर्स), M.Ed, LLM आदि.
BHU me Admission Kaise Hota Hai?
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा एडमिशन होता है. विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए भिन्न-भिन्न एंट्रेंस एग्जाम होता है. जैसे,
- अंडरग्रेजुएट कोर्स (UGC) में एडमिशन के लिए बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (BHU UET) होता है.
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (PGC) में एडमिशन के लिए बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (BHU PET) होता है.
- इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन JEE (Joint Entrance Exam) और GATE नाम प्रवेश परीक्षा द्वारा होता.
- मेडिकल कोर्स में एडमिशन नीट (NEET) के द्वारा होता है.
- MBA में दाखिला के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) होता है.
BHU ka Form Kab Nikalta Hai?
बीएचयू (BHU) का फॉर्म अप्रैल, मई माह में निकलता है. मई में आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है. उसके बाद जून-जुलाई माह में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय UET और PET एग्जाम होता है. और अगस्त माह में प्रवेश-परीक्षा का परिणाम निकलता है. रिजल्ट आने के बाद सफल स्टूडेंट्स को दाखिला मिलता है.
BHU ke Institute:बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के संस्थान
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT)
- Indian Institute of Medical Science (IMS)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंसेज (IAS)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS)
इसे भी पढ़ें: NDA Kya Hota Hai?