BHU me Admission Kaise Le? BHU me Admission ke Liye Kitne Marks Chahiye?

आप सभी देश के प्रसिद्ध और केंद्रीय विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) का नाम अवश्य सुने होंगे. जो भारत के उत्तर-प्रदेश राज्य के वाराणसी जिला में स्थित है. जिसमें इंजीनियरिंग , मेडिकल साइंस कोर्स, एमबीए एवं अंडरग्रेजुएट कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस आदि की पढाई होती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि BHU me Admission Kaise Le? तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि BHU में एडमिशन कैसे होता है?

BHU me Admission Kaise Hota Hai?

प्रवेश-परीक्षा (Entrance Exam) के द्वारा बीएचयू (BHU) में एडमिशन होता है. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय सभी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है. विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए भिन्न-भिन्न प्रवेश-परीक्षा होता है.

Course  (कोर्स ) Entrance Exam (सम्बंधित प्रवेश-परीक्षा)
स्नातक स्तरीय कोर्स (Undergraduate Course) के लिए BHU UET (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट)
स्नातकोत्तर कोर्स (Post Graduation Course) हेतु BHU PET (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट
इंजीनियरिंग कोर्स (B.Tech) हेतु JEE (जीईई)- जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट
Engineering Course (M.Tech) के लिए GATE (गेट) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग)
मेडिकल कोर्स (MBBS) हेतु NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी-कम एंट्रेंस टेस्ट)
मैनेजमेंट कोर्स (MBA) हेतु CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट)

BHU me Admission ke Liye kitne Marks Chahiye?

  • बीएचयू में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश-परीक्षा में 35% मार्क्स होना चाहिए.
  • एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा में 25% अंक होना चाहिए.

BHU me Admission Kaise Le?

  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में एडमिशन लेने के लिए BHU Entrance Exam उत्तीर्ण करना होगा.
  • इसके लिए सबसे पहले आपको बीएचयू प्रवेश-परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.
  • बीएचयू प्रति वर्ष सभी पाठ्यक्रमों (Courses) में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा (BHU UET/PET)  से सम्बंधित सूचना जारी करती है.
  • जब बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम Notification निकलता है, तब आवेदन करना होगा.
  • और Banaras Hindu University UET/PET एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
  • प्रवेश-परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिशन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में होता है.

BHU Entrance Exam ke Liye Apply Kaise Kare?

  • बीएचयू अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपेन करते ही बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट टेस्ट (BHU UET Application Form) फॉर्म का लिंक मिलेगा.
  • उस लिंक पर क्लिक करें, और अपनी पूरी डिटेल जानकारी अच्छे से भरें.
  • जैसे, नाम, पिता का नाम, माता का नामा, एड्रेस, जन्म तिथि आदि.
  • डिटेल जानकारी देने के बाद captcha code को डालें.
  • उसके बाद सबमिट के लिंक में क्लिक करें.
  • सबमिट करने के बाद आवेदन सम्बंधित जानकारी के लिए एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें.

इसे भी पढ़ें: NEET Kya Hota Hai?

Leave a Comment

Exit mobile version