WeTransfer se Big Video Files Online Transfer Kaise Kare?

कई बार आपको अपने किसी दोस्त या क्लाइयंट को काफ़ी large video file online send करने का जरुरत पड़ा होगा। और ऐसे केस में हमें Google Drive, Dropbox & OneDrive की याद आती है। लेकिन ये सारे big video files online transfer करने में सक्षम नहीं है क्योंकि यहाँ पर आपको limited cloud storage मिलता है। तो आज हम बात करेंगे कि आप WeTransfer se Big Files Online Transfer कैसे कर सकते हैं।

WeTransfer Kya Hai?

यह Google Drive & Dropbox जैसा कोई cloud storage platform नहीं है। WeTransfer.com पर आप कोई भी file upload करके उसका लिंक किसी को भी भेज सकते हैं। और सात दिनों तक वह upload वहाँ रहेगा, उसके बाद वह लिंक expire हो जाता है। यदि आप 1 week से ज़्यादा दिनों तक link को live रखना चाहते हैं, तो फिर इसका PRO version लेना होगा।

इसका मतलब आप WeTransfer पर किसी भी file ko permanently store नहीं कर सकते हैं। लेकिन हाँ big files online transfer करने के लिए काफ़ी अच्छा platform है, जिसका आप free में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Big Files Online Transfer Kaise Kare?

सबसे पहले आपको wetransfer.com वेबसाइट ओपन करना है। वैसे तो आप यहाँ पर बिना अकाउंट बनाए ही इसका यूज़ कर सकते हैं, लेकिन मैं आपको पहले Sign Up करने के लिए कहूँगा। इससे आप इसका पूरा लाभ ले सकते हैं।

  • वेबसाइट ओपन करते ही बाईं तरफ आपको Add your files का एक ऑप्शन मिलेगा, जिसमें क्लिक करके आपको अपना वह file सलेक्ट करना है जिसे आप किसी को online send करना चाहते हैं।
  • उसके बाद आपको Get a Link पर क्लिक करना है। फिर uploading शुरू हो जाएगी, और पूरा अपलोड होने के बाद आपको एक link मिलेगा जिसे आपको अपने recipient के साथ share करना है। वह व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके आपके इस फ़ाइल को डाउनलोड कर सकता है।

  • इसी के साथ अगर आप Get a link के बाईं तरफ दिए हुए 3 dots पर क्लिक करेंगे, तो आपको Send email transfer का भी ऑप्शन मिलता है।
  • इसमें आपको recipient का email address डालना है, और transfer पर क्लिक करते ही upload हो जाने के बाद उसके email में अपने ही एक मेल चला जाएगा। और वहाँ से वह इस फ़ाइल को डाउनलोड कर सकता है।
  • कुछ इस तरह आप WeTransfer की मदद से चाहे कितनी भी बड़ी फ़ाइल हो, काफ़ी आसानी से online send कर सकते हैं।

Large Video Files Online Send Karne ka Tarika

अभी आपने जो तरीक़ा देखा WeTransfer.com का फ्री प्लान वाला, इसमें आप एक समय में अधिकतम 2 GB तक का ही फ़ाइल भेज सकते हैं। और अगर आप upgrade करके इसका paid version लेते हैं, तो आप 20 GB तक का big file online transfer तो कर ही सकते हैं, साथ ही और भी कई सारे फ़ायदे हैं।

Google Drive के जैसा आप यहाँ पर file store भी कर सकते हैं, और वो भी 1 TB cloud storage के साथ। इतना ही नहीं, PRO plan लेने के बाद आप अपने files को password protected करके भी ऑनलाइन ट्रान्स्फ़र कर सकते हैं। तो सुरक्षा के नज़र से भी काफ़ी उपयोगी है।

इसका और एक फ़ायदा है। जब भी आप किसी को WeTransfer link भेजेंगे, तो download page को आप customize भी कर सकते हैं। खुद-का background image या वीडियो लगा सकते हैं, और emails को भी customize कर सकते हैं। तो अगर आप काफ़ी ज़्यादा large files online send करते रहते हैं, तो WeTransfer PRO आपके लिए काफ़ी अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Blogging Website se Paise Kaise Kamaye?

WeTransfer Use करना चाहिए या नहीं?

जहाँ तक मैंने इसे यूज़ किया है, और जो अभी तक मैंने आपको बताया है; उससे यह साफ है कि big files online transfer करने के लिए यह सबसे अच्छा प्लाट्फ़ोर्म है। फ्री में ही आपको इतने फ़ीचर मिल जाते हैं, तो अगर आप PRO version लेंगे, तो आप professionally पूरे security measures के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

WeTransfer Kya Hai? मुझे आशा है कि अब आपको अच्छे-से इसके बारे में पता चल गया होगा। अगर आपके मन में इसके सम्बंधित कोई सवाल हो, तो नीचे comment करके ज़रूर बताएँ। धन्यवाद!

Leave a Comment

Exit mobile version