Bihar Election Result Online Check कैसे करें? Assembly Election Bihar 2022

चुनाव में वोट देने के बाद एक आम नागरिक के लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि आखिर किस जनप्रतिनिधि ने जीत हासिल की है। वैसे आज का ज़माना इंटरनेट और स्मार्टफ़ोन का है, और आप Bihar Election Result Online Check भी कर सकते हैं।

बिहार में अभी हाल ही में Assembly Election हुआ है। और Chunav Parinaam Dekhne ka Online Tarika जो मैं आपको बताने जा रहा हूँ, वो विधानसभा और लोकसभा दोनों का election result check करने के काम आता है।

Bihar Election Result Online Check Kaise Kare?

अगर आप अपने लोकसभा या विधानसभा चुनाव का परिणाम सीधे अपने मोबाइल में देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Election Commission of India (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • सबसे पहले आप Google Chrome या कोई अन्य इंटरनेट ब्राउज़र ओपन कर http://results.eci.gov.in/ पर जाएँ।
  • इस साइट पर जाने के बाद आपके सामने अभी हाल में हुए General Elections एवं उसके परिणाम के ऑप्शंस देखने को मिलेंगे।

  • आप जिस भी चुनाव का रिज़ल्ट देखना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। जैसे कि Bihar Elections to Assembly Constituency, Elections to State Legislative Assembly, Elections to Parliament Constituency, etc.
  • उसके बाद आपके सामने रिज़ल्ट का एक पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको अपना राज्य और विधानसभा या लोकसभा सेलेक्ट करना है।
  • अब आप अपने क्षेत्र का चुनाव परिणाम लाइव अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।

Read Also: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है? PMFBY Online Application

बिहार चुनाव परिणाम ऑनलाइन कैसे देखें?

मैं आपको यह भी बताना चाहूँगा कि आप इस वेबसाइट पर State-wise, Constituency-wise और Partywise सभी तरह से चुनाव रिज़ल्ट देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको सम्बंधित ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपना राज्य, विधानसभा/लोकसभा सेलेक्ट करना है।

इसके आपको प्रतिनिधि के नाम, उन्हें कितने वोट मिले, ये सारी जानकारी मिल जाएगी। यदि किसी क्षेत्र में वोट की गणना हो गयी है और कोई प्रतिनिधि जीत गया है तो कितने वोट से जीत और दूसरे स्थान पर कौन है, ये भी पता चल जाएगा।

यहाँ पर मैं आपको एक ज़रूरी बात बताना चाहूँगा कि अभी अगर आप Election Result Online Mobile पर देख रहे हैं, तो शायद वो अपने-आप समय-समय पर अप्डेट न हो। इसके लिए आप उस पेज को Refresh कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल हो, तो नीचे comment करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

Exit mobile version