मुख्यमंत्री सारथी योजना क्या है? CM Sarthi Yojana, मुख्यमंत्री सारथी योजना के लाभ

बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए, झारखण्ड सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना‘ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत युवाओं को प्रखंड स्तर पर रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. तो आज हम जानेंगे मुख्यमंत्री सारथी योजना क्या है? CM Sarthi Yojana in Hindi. मुख्यमंत्री सारथी योजना के लाभ, मुख्यमंत्री सारथी योजना के लिए योग्यता, दस्तावेज.

मुख्यमंत्री सारथी योजना क्या है?

मुख्यमंत्री सारथी योजना, झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है. इस योजना के तहत युवाओं को प्रखंड स्तर पर रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीन ऑपरेटर जैसी रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस योजना के संचालन हेतु, प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र (सेंटर) खोले जायेंगे. और उन्हीं सेंटर में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दी जायेगी.

इस सरकारी योजना का लाभ युवाओं को आवासीय सुविधा के साथ दी जाएगी. रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण (skill training) के लिए प्रखंड स्तर पर सेंटर बनाये जायेंगे. जहाँ आवासीय सुविधा के साथ योजना का लाभ मिलेगा. अगर कोई लाभार्थी गैर-आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करता है, तो उसे प्रतिमाह यात्रा भत्ता दी जायेगी. प्रशिक्षण के बाद अगर रोजगार नहीं मिलती है, तो रोजगार भत्ता भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री सारथी योजना, कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित की जायेगी.

मुख्यमंत्री सारथी योजना के लाभ

  • सीएम सारथी योजना के तहत प्रखंड स्तर पर युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दी जायेगी.
  • कौशल प्रशिक्षण में कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन और मशीन ऑपरेटर जैसी प्रशिक्षण दी जायेगी.
  • मुख्यमंत्री सारथी योजना का लाभ प्रखंड स्तर पर बने सेंटर (प्रशिक्षण केंद्र) में आवसीय सुविधा के साथ दिए जायेंगे.
  • लाभार्थी को आवसीय सुविधा भी मिलेगा.
  • गैर-आवसीय सुविधा के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को इस योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपये यात्रा भत्ता दिए जायेंगे.
  • प्रशिक्षण के बाद तीन माह तक रोजगार नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत एक साल तक रोजगार भत्ता दिया जायेगा.
  • रोजगार भत्ता लड़कियों को 1500 रूपये प्रतिमाह एक साल तक दी जायेगी.
  • और लड़कों को 1000 रूपये प्रतिमाह, एक साल तक रोजगार भत्ता दी जायेगी.

CM Sarthi Yojana, Jharkhand in Hindi

झारखण्ड के वर्त्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 26 जुलाई, 2022 को, सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफल हुए झारखंड के उम्मीदवारों के लिये आयोजित बधाई समारोह में  ‘मुख्यमंत्री सारथी-योजना’ की शुरुआत करने की बात कही थी. और झारखण्ड स्थापना दिवस (15 नवम्बर, 2022) के अवसर पर झारखण्ड सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ की शुरुआत की.

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत राज्य के युवाओं को प्रखंड स्तर पर रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दी जायेगी. जिसमें कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन और मशीन ऑपरेटर जैसी कौशल प्रशिक्षण दी जायेगी. योजना का लाभ प्रखंड स्तर पर बने सेंटर (प्रशिक्षण केंद्र) में आवासीय सुविधा के साथ दी जायेगी. अगर कोई लाभार्थी गैर-आवासीय सुविधा के प्रशिक्षण प्राप्त करता है, तो उसे यात्रा भत्ता 1 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा.

इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अगर तीन माह तक रोजगार नहीं मिलता है, तो इस योजना के तहत एक साल तक रोजगार भत्ता दिया जायेगा. रोजगार भत्ता लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग होगा. लड़कों को एक हजार रूपये प्रतिमाह और लड़कियों को पंद्रह सौ रूपये प्रतिमाह के हिसाब से एक साल तक दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें- सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना क्या है?

Leave a Comment

Exit mobile version