CTET 2024 Result Kaise Dekhe? How to Check CTET Exam Result in Hindi?

आपमें से काफी लोग CTET January 2024 में शामिल हुए होंगे. और अब आप सभी सीटेट रिजल्ट का इंतजार कर रहे होंगे. और आप सभी के मन में यह भी सवाल होगा कि सीटीईटी का परिणाम आने पर हमें पता कैसे चलेगा, हम अपना रिजल्ट कैसे चेक करें? तो आज मैं आपसे  CTET ka Result Kaise Dekhe? के बारे में बात करेंगे. CTET Result Kaise Check Kare?

CTET Kya Hai? 

सीटीईटी का फुल फॉर्म Central Teacher Eligibility Test होता है. हिंदी में इसका मतलब केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है. केंद्रीय स्तर पर संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट एग्जाम होता है. CTET एग्जाम का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) करती है. सीबीएसई वर्ष में दो बार सीटीईटी एग्जाम का आयोजन करवाती है. एक जुलाई सत्र में और दूसरा दिसम्बर सत्र में.

CTET ka Result Kaise Dekhe? 

  • CTET का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आप Google Chrom में जाए.
  • और सीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in सर्च करें.
  • ctet.nic.in सर्च करने पर सीटीईटी का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा.
  • उसके बाद CTET January 2024 Result का लिंक कहाँ दिया है, वह देखे.
  • अब CTET Result लिंक में क्लिक करें.
  • लिंक में क्लिक करने पर Roll number और Date of Birth का आप्शन आएगा.
  • वहां आप अपना सीटीईटी का रोल नंबर और जन्म तिथि डालें.
  • और Submit के आप्शन में क्लिक करें.
  • इतना करने के बाद आपका रिजल्ट स्कीन पर आ जायेगा.
  • रिजल्ट में Save और Download का आप्शन मिलेगा.
  • डाउनलोड के आप्शन में जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं, और उसे कभी भी प्रिंट कर सकते हैं.

CTET Dec 2024 Result Kab Aayega?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) हर वर्ष सीटेट एग्जाम आयोजित करने के लगभग एक-दो महीने के अंदर रिज़ल्ट भी जारी कर देती है। कई बार पहले भी रिज़ल्ट आ जाता है और कई बार थोड़ा अधिक समय लग जाता है। आपको CTET Website चेक करते रहना है ताकि आप अपना रिज़ल्ट देख सकें।

रिज़ल्ट के कुछ सप्ताह पहले आपको CTET Exam Answer Key भी देखने को मिल जाता है जिससे आप यह अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपके कितने सवाल सही हुए होंगे। यह बस अनुमानित ही कर सकते हैं क्योंकि किस सवाल का क्या उत्तर आपने दिया, शायद ही किसी को सभी सवालों के बारे में पता हो।

CTET ka Answer Key Download Kaise Kare?

  • Answer Key डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप गूगल में सीटेट की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in टाइप करें.
  • गूगल में ctet.nic.in टाइप करते ही वेबसाइट खुल जायेगा.
  • अब आप CTET Dec 202$ Answer Key का लिंक देखें.
  • और वहां पर क्लिक करें.
  • लिंक में क्लिक करते ही Answer Key आ जायेगा.
  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: CTET Pass Karne ke Phayde

Leave a Comment

Exit mobile version