आज के इस व्यस्त जीवन-शैली में दांतों की समस्याओं से काफी लोग परेशान रहते हैं. दांतों के दर्द, मसूड़ों के दर्द जैसी बीमारी आम बात हो गयी है. दांतों में किसी भी तरह की समस्या होती है, तब हम डेंटिस्ट के पास जाते हैं. वह हमारे दांतों का इलाज करते हैं. डेंटिस्ट को देखकर आप सभी के मन में एक सवाल आता होगा कि हम भी Dentist Kaise Bane? तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ डेंटिस्ट कैसे बनते हैं? इसके लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए.
दांतों का डॉक्टर यानि डेंटिस्ट बनने के लिए बीडीएस कोर्स करना पड़ता है. बीडीएस एक बैचलर डिग्री कोर्स हैं, जिसमें बारहवीं कक्षा के बाद प्रवेश मिलता है. इस कोर्स को करने के बाद ही आप डेंटिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं.
Dentist Kya Hota Hai?
डेंटिस्ट अंग्रेजी का एक शब्द है, इसका मतलब ‘दन्त चिकित्सक’ होता है. दांतो के डॉक्टर को डेंटिस्ट कहते हैं. आपके दांतों का इलाज डेंटिस्ट ही करता है. यह दांतों रोगों का स्पेशलिस्ट होता हैं.
सामान्य भाषा में डेंटिस्ट को दांत का डॉक्टर कहते हैं. वह दांतों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज करता हैं. डेंटिस्ट दांतों का दर्द, दांतों में कीड़ा लगना, मसूड़ों से खून आना आदि रोगों का इलाज करता है. इसके अलावे दांतों की सफाई भी डेंटिस्ट करता है.
Dentist Banne ke Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12th कक्षा कम से कम 60% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) सब्जेक्ट होना चाहिए.
- और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस (Bachelor of Dental Surgery) कोर्स किया हो.
- डेंटिस्ट बनने के लिए बीडीएस डिग्री होना चाहिए.
डेंटिस्ट कैसे बने?
- डेंटिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12th पास करना होगा.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेना होगा.
- प्रवेश-परीक्षा के द्वारा बीडीएस (BDS) कोर्स में नामांकन मिलता है.
- बीडीएस अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, इस कोर्स की अवधि 5 वर्ष होती है.
- पांच वर्ष की अवधि की पढाई पूरी करने के बाद बीडीएस डिग्री कोर्स का सर्टिफिकेट मिलता है.
- जब बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) डिग्री सर्टिफिकेट प्राप्त होता है, तब आप डेंटिस्ट बनते हैं.
- सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद किसी डेंटल अस्पताल में डेंटिस्ट का काम कर सकते हैं, या सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- या आप अपना खुद का Dental Clinic खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
डेंटिस्ट की सैलरी कितनी होती है?
डेंटिस्ट की सैलरी शुरुआत में 15,000 रूपये से 35,000 रूपये प्रतिमाह होता है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में वृद्धि होता है. अपना खुद का बिजनेस शुरू करके इससे भी अधिक पैसा कमा सकते हैं.
Dentist Course Kaise Kare?
- बीडीएस कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको साइंस स्ट्रीम में पीसीबी सब्जेक्ट में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए.
- उसके बाद बीडीएस कोर्स में नामांकन के लिए नीट प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- नीट एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में बीडीएस पाठ्यक्रम में नामांकन लेना होगा.
- कुछ संस्थान में बिना प्रवेश परीक्षा के बीडीएस में दाखिला मिलता है.
- पांच वर्षों तक बीडीएस कोर्स की पढाई अच्छे से करनी होगी.
- सिलेबस पूरा होने के बाद बीडीएस डिग्री कोर्स का सर्टिफिकेट मिलता है.
BDS ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम (PCB) में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
- बारहवीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होना चाहिए.
- बीडीएस एंट्रेंस एग्जाम के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होना चाहिए.
BDS ki Fees Kitni Hoti Hai?
बीडीएस कोर्स की फीस एक लाख रूपये से दस लाख रूपये तक होती है. विभिन्न राज्यों के विभिन्न कॉलेजों में बीडीएस की फीस भिन्न-भिन्न होती है. सरकारी संस्थान की अपेक्षा निजी संस्थान में फीस अधिक होता है.
Best Dental Colleges in India
- मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस, नयी दिल्ली
- फैकल्टी ऑफ़ डेंटल साइंसेज किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
- मनिपाल कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस
- फैकल्टी ऑफ़ डेंटल साइंस, बीएचयू
- गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुंबई
- डॉ. आर अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता
- क्रिस्चियन डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी
इसे भी पढ़ें:Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane?