Desktop Site Kya Hota Hai? मोबाइल में कम्प्यूटर का काम कैसे करें?

अगर आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप नहीं है, तो कई बार आपके मन में ख़्याल आता होगा कि काश! मैं कम्प्यूटर पर होनेवाले ऑनलाइन काम को अपने फ़ोन पर कर पाता। तो मैं आपको बता दूँ कि यह सम्भव है डेस्कटॉप साइट फ़ीचर की वजह से, तो चलिए जानते हैं कि Desktop Site Kya Hai?

सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूँगा कि यहाँ पर मैं आपको जो भी तरीक़ा बता रहा हूँ, उससे आप सिर्फ कम्प्यूटर में होनेवाले online tasks को ही अपने स्मार्टफ़ोन में कर सकते हैं। ऐसा नहीं कि आप किसी computer software ko mobile me run कर सकें। इसलिए यहाँ पर हम Internet Browsers की बात करेंगे।

Google Chrome Desktop Site Kya Hai?

आज के समय में Google Chrome सर्वाधिक इस्तेमाल किया जानेवाला इंटरनेट ब्राउज़र है, बात करें कम्प्यूटर की या फिर स्मार्टफ़ोन। तो आप Chrome Mobile App में desktop site इनेबल करेंगे, तो जिस तरह कम्प्यूटर में कोई भी वेबसाइट खुलता है, बिलकुल वैसा ही आपके मोबाइल में चलेगा।

इसी को हम बोलते हैं desktop site feature. Google Chrome के अलावा और भी कई browsers में यह आपको देखने को मिलेगा। और सभी में तरीक़ा एक ही है।

  • Internet Browser App ओपन करने के बाद सबसे ऊपर दाईं ओर आपको 3 dots मिलेंगे।
  • उस पर क्लिक करने के बाद Desktop Site लिखा हुआ एक ऑप्शन मिलेगा, जिसे आपको ऑन कर देना है।
  • उसके बाद आप जो भी वेबसाइट अपने स्मार्टफ़ोन में खोलेंगे तो वो desktop version में खुलेगा, यानी जैसा किसी कम्प्यूटर में खुलता हो।
  • अब आप काफ़ी आसानी से कम्प्यूटर पर होनेवाले कामों को अपने फ़ोन पर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Google se Online Paise Kaise Kamaye?

Puffin Browser Desktop Site Kya Hai?

कई बार कुछ-कुछ वेबसाइट्स Google Chrome पर अच्छे-से काम नहीं करती है। ऐसे में आप अपने फ़ोन में Puffin Browser इंस्टॉल कर लें। यह एप्प काफ़ी अच्छा है, और सभी साइट्स इसमें काफ़ी आसानी से desktop site में काम करेंगी।

इस एप्प की सबसे खास बात कि इसमें आपको एक virtual trackpad मिलता है, जिसे आप computer mouse की तरह इस्तेमाल करके सारे काम काफ़ी आसानी से कर पाएँगे। इसके अलावा Puffin Browser के और भी features कुछ इस प्रकार हैं।

  • Incredible page load and rendering speed
  • Adobe Flash support over cloud during the daytime (also works on Android 4.4+)
  • Download to cloud (up to 1G per file)
  • Theater mode for Flash videos and games
  • Virtual trackpad and gamepad
  • Color theme for toolbar and sidebar
  • Fastest JavaScript engine
  • Full web experience (desktop and mobile view
  • Incognito tab: Auto-clean your browsing activities in the app

Conclusion

तो कुछ इस प्रकार आप किसी भी Internet Browser Mobile App पर desktop site फ़ीचर ऑन करके वो सारे online works कर सकते हैं, जो कम्प्यूटर पर किया जाता है। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल हो, तो नीचे comment करके ज़रूर बताएँ। धन्यवाद!

6 thoughts on “Desktop Site Kya Hota Hai? मोबाइल में कम्प्यूटर का काम कैसे करें?”

Leave a Comment

Exit mobile version