DigiBoxx Kya Hai? DigiBoxx Kaise Use Kare?

डेटा स्टॉरेज एक ऐसा विषय है, जो हाल के दिनों में privacy के नज़र से काफ़ी चर्चा में रहा। कई सारे कम्पनियों के data leak हो गए, और यह बात हमें cloud storage के संबंध में परेशान करते रहती है कि हमारा डेटा सुरक्षित है भी या नहीं। इसी कड़ी में भारत सरकार ने DigiBoxx नाम से एक क्लाउड स्टॉरेज सर्विस लॉंच किया है, जो Google Drive & Dropbox की तरह ही है। और आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि DigiBoxx Kya Hai? डिगीबॉक्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

सबसे पहले अगर आपका सवाल है कि मार्केट में पहले से ही इतने सारे स्टॉरेज सेवाएँ हैं, तो फिर ये डिगीबॉक्स का यूज़ हम क्यों करें? तो इसका उत्तर काफ़ी सिम्पल है, क्योंकि इसका सर्वर भारत में ही रहेगा। इसी के साथ भारतीय लोगों को देखते हुए इसका pricing भी काफ़ी वाजिब लगता है।

DigiBoxx Kya Hai?

DigiBoxx एक क्लाउड स्टॉरेज सर्विस है जिसे भारतीय नीति आयोग ने लॉन्च किया है। डिगीबॉक्स के जरिए आप अपनी डेटा को स्टोर कर के रख सकते हैं। इसके साथ ही ईमेल और मोबाईल नंबर के मदद से आप दूसरे लोगों  के साथ किसी भी फाइल को शेयर कर सकते हैं।

डिगीबॉक्स की मदद से Instashare के जरिए तुरंत अपनी फाइल को दूसरे के साथ भेज सकते हैं। इसमें आप जो डाटा  स्टोर कर के रखते हैं, वो सारे डेटा इंडिया में ही रहेगी। DigiBoxx की सबसे खास बात ये है कि ये इंडियन सर्वर पे ही सर्व करता है। और आपकी डेटा को एकदम सुरक्षित रखती है।

DigiBoxx Storage Pricing Details

DigiBoxx सेवा का लाभ लेने के लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा। इसमे आपको Subscription लेना होगा जो की सालाना या प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगा।

इसमें आप सबसे कम 30 रुपए प्रति माह का subscription ले सकते हैं। इस प्लान में आपको 5 TB तक की स्टोरेज मिलेगी। जिसमें आप अधिकतम 10 GB तक की फाइल अपलोड कर सकते हैं। आगर आप 999 रुपए वाला subscription लेते हैं तो आपको  50 TB की स्टोरज मिलेगी। जिसमे आप अधिकतम 10 GB तक की फाइल अपलोड कर सकते हैं। अगर आपको इससे भी ज़्यादा स्टोरेज की जरूरत है तो आप इस कंपनी से बात कर सकते हैं।

Free Cloud Storage DigiBoxx in Hindi

DigiBoxx की कुछ सर्विस फ्री भी है, जिसका आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं। इसके फ्री सर्विस में आपको  20 GB की स्टोरेज मिलती है। इसमें आप अधिकतम 2GB तक की फाइल को स्टोर कर सकते हैं। DigiBoxx में बिना Account बनाए और बिना subscription के ही आप फाइल को भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़े: WeTransfer se Big Video Files Online Transfer Kaise Kare?

डिगीबॉक्स कैसे इस्तेमाल करें?

यह तो आपको अच्छे-से समझ में आ गया होगा कि DigiBoxx Kya Hai? अब सवाल आता है कि डिगीबॉक्स कैसे हम यूज़ कैसे कर सकते हैं?

  • सबसे पहले इस एप को डाउनलोड करें या इसके Official Website में जाएँ।
  • DigiBoxx इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक ID बनानी होगी।
  • अब आपको अपना प्लान चुन लेना है कि आप कौन-सा प्लान लेना चाहते हैं, free या paid.
  • उसके बाद आपको अपना डाटा इस वेबसाईट में अपलोड कर देना है।

तो आगर आप चाहते हैं कि आपका जो भी डाटा है, वो भारत के बाहर ना जाए, भारत के ही Website पे ही सर्व करे, तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आशा करते हैं कि आपको DigiBoxx Kya Hai? इसके बारे में पता चल गया होगा फिर भी आगर आपको इसके बारे में और कुछ जानना है तो आप Comment कर सकते हैं। तो मिलते हैं एक नये लेख के साथ तब तक के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

Exit mobile version