ऐसे बनाएँ Domo AI से Anime Video बिलकुल Free में (Discord Link)

आजकल सोशल मीडिया पर Anime Video का ट्रेंड काफ़ी ज़्यादा चल रहा है; और शायद आपने भी Instagram पर कई लोगों को अपने वीडियो Anime Style में अपलोड करते देखा होगा। ऐनिमेटेड वीडियो देखने में काफ़ी अच्छे लगते हैं और लोग भी इन्हें ज़्यादा like करते हैं।

अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम वीडियो में अधिक लाइक्स पाना चाहते हैं तो आप भी Anime Video बनाकर अपलोड कर सकते हैं। आज के समय में ऐसे कई Anime Video Maker AI Tools हैं जिनसे आप काफ़ी आसानी से अपने किसी भी सामान्य वीडियो को Anime में Convert कर सकते हैं।

Domo AI एक ऐसा ही लोकप्रिय Anime Video Maker टूल है जिसे आप Discord के माध्यम से यूज़ कर सकते हैं और एक सामान्य-सा prompt डालकर किसी भी वीडियो को एनीमे में बना सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि आप किस तरह Domo AI से Anime Video बना सकते हैं। सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और आप अपने मोबाइल से ही एनीमे वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

Install Discord App for Domo AI

Domo AI का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Discord app अपने स्मार्टफ़ोन में इंस्टॉल करना है। Google Play Store से आप आसानी से Discord एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Discord app मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
  • Register पर क्लिक करके अपना Email ID टाइप करके Next करें।
  • अपना नाम टाइप करके Next करें, फिर एक Password बनाएँ।
  • उसके बाद अपना Date of Birth सेलेक्ट करके Create an account बटन पर क्लिक करें।
  • अब जो भी options दिखेंगे, आपको Skip करना है और फिर आपका Discord अकाउंट बन जाएगा।

Discord account बनाने के बाद आपको Domo AI Discord Invite Link पर क्लिक करके ‘Accept Invite’ बटन पर क्लिक करना है। पूरी प्रक्रिया अगले सेक्शन पर है।

Create Anime Video with Domo AI

  • Domo AI Discord Link पर क्लिक करते ही Discord App ओपन हो जाएगा, जहाँ पर आपको Accept Invite पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पूछा जाएगा कि Domo AI से आप क्या करना चाहते हैं, तो आपको To generate AI-art ऑप्शन पर क्लिक कर Next करना है।
  • उसके बाद अपना Age Group 18+ सेलेक्ट कर Next करना है। इसके बाद वाले ऑप्शन को आप Skip भी कर सकते हैं।
  • उसके बाद Server Rules पेज पर Agree and Finish बटन पर क्लिक करते ही Domo AI में आप join हो जाएँगे।

  • अब आपको left side दिख रहे DomoAI Logo पर क्लिक करना है और फिर नीचे स्क्रोल करके #generate-2 या #generate-3 पर क्लिक करना है।
  • सबसे नीचे दाईं तरफ़ अब आपको एक Arrow बटन मिलेगा, जिसमें क्लिक करके आपको अपना Email Verify करना है।
  • आपके ईमेल पर DomoAI की तरफ़ से एक mail जाएगा, जिसमें एक verification link होगा। उसमें क्लिक करते ही आपका ईमेल वेरिफ़ाई हो जाएगा।
  • आप आपको #generate-2 या #generate-3 पेज पर आना है और नीचे Message के option पर Anime Video बनाने के लिए prompt टाइप करना है।
  • नीचे आपको टाइप करना है /video और ऊपर video का ऑप्शन सेलेक्ट करते ही आपका phone gallery ओपन हो जाएगा, जहाँ से आपको अपना वो वीडियो सेलेक्ट करना है जिसे आप Anime में convert करना चाहते हैं।
  • उसके बाद space देकर आगे टाइप करना है Convert to anime और message को Send कर देना है।
  • थोड़ी देर के बाद आपको Accept Tos का एक बटन दिखेगा जिसमें क्लिक करने के बाद Anime Video आप कितने second का बनाना चाहते हैं उसका ऑप्शन दिखेगा। Gen 5s या फिर किसी और भी ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको Start बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर कुछ मिनट तक इंतज़ार करें और आपका Anime Video बन जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

यह प्रक्रिया आपको थोड़ी लम्बी लग सकती है लेकिन इसमें आपको Discord में अकाउंट बनाने से लेकर DomoAI से Anime Video बनाने का पूरा प्रॉसेस बताया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

Exit mobile version