DSSSB ka Full Form in Hindi: DSSSB PRT Kya Hota Hai?

केंद्र और राज्य सरकार के सरकारी विभागों में विभिन्न पदों की भर्ती हेतु कई एजेंसीज होती है. सभी राज्यों के सरकारी विभागों में भर्ती के लिए विभिन्न एजेंसीज काम करती है. डीएसएसएसबी (DSSSB) भारत की राजधानी नयी दिल्ली/ केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली के विभिन्न विभागों के सरकारी पदों की भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित करती है. तो आज आप जानेंगे कि DSSSB Kya Hai? DSSSB ka Full Form in Hindi.

DSSSB ka Full Form in Hindi

DSSSB का Full Form- Delhi Subordinate Service Selection Bord होता है. हिंदी में इसका मतलब ‘दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड’ होता है.

DSSSB Kya Hai?

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का अंग्रेजी नाम Delhi subordinate Service Selection Board का संक्षिप्त नाम डीएसएसएसबी (DSSSB) है. यह एक ऐसी एजेंसी है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली या केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों की भर्ती हेतु भर्ती आयोजित करती है.

विभिन्न पदों में भर्ती के लिए  लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित करती है. भर्ती परीक्षा का आयोजन करके सक्षम और कुशल व्यक्तियों का चयन करती है और योग्यता के आधार पर विभिन्न पदों में भर्ती करती है.

भर्ती:- DSSSB Recruitment

डीएसएसएसबी विभिन्न पदों की भर्ती हेतु परीक्षाएं आयोजित करती है. जैसे-

  • पीआरटी (PRT)- Primary Teacher
  • टीजीटी (TGT)- Trained Graduate Teacher
  • पीजीटी (PGT)- Post Graduate Teacher
  • कांउसलर- Counsellor
  • हेड क्लर्क- Clerk
  • पटवारी-Patwari
  • जेई (JE)- Junior Engineer
  • एलडीसी (LDC)- Lower Division Clerk

DSSSB PRT Kya Hota Hai?

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)  दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित है, जिसका संक्षिप्त नाम DSSSB PRT है. डीएसएसएसबी पीआरटी का फुल फॉर्म Delhi Subordinate Service Selection Board Primary Teacher होता है.

DSSSB PRT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण (D.El.Ed/ B.El.Ed) प्राप्त किया हो.
  • SC/ ST आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बारहवीं कक्षा के अंकों में 5% का छूट दिया जाता है.
  • उम्मीदवार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET paper I) का पेपर वन उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • PRT पोस्ट के लिए CTET paper I उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

DSSSB TGT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) कम से कम 45% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और किसी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किया हो.
  • उम्मीदवार के पास D.El.Ed/ B.El.Ed या B.Ed की डिग्री हो.
  • अभ्यर्थी CTET Paper II उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • टीजीटी पोस्ट के लिए डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट और सीटीईटी उत्तीर्ण सर्टिफिकेट होना चाहिए.

DSSSB PGT Teacher ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त किया हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री (पोस्ट ग्रेजुएशन) किया हो.
  • उम्मीदवार शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training) डिग्री या डिप्लोमा किया हो.

इसे भी पढ़ें:- NET Exam Kya Hota Hai?

Leave a Comment

Exit mobile version