एकलव्य प्रशिक्षण योजना क्या है? एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन फॉर्म

शिक्षा एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं शुरू कर रही है. झारखण्ड सरकार, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु, मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा देने के लिए, एकलव्य प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की है. तो आज हम जानेंगे कि एकलव्य प्रशिक्षण योजना क्या है? एकलव्य प्रशिक्षण योजना का आवेदन कैसे करें. एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लाभ, पात्रता.

एकलव्य प्रशिक्षण योजना क्या है?

झारखण्ड सरकार ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा देने के लिए एकलव्य प्रशिक्षण योजना (Eklavya Skill Scheme) की शुरूआत की है. इस योजना के तहत मेधावी छात्रों को यूपीएससी (UPSC) जेपीएससी (JPSC), जेएसएससी, बैंक पीओ व क्लर्क और रेलवे एग्जाम की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराया जायेगा.

एकलव्य प्रशिक्षण योजना का लाभ अगले वित्तीय वर्ष से छात्रों को दी जायेगी. इस योजना का लाभ इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आने वाले परिवार के युवा ले सकेंगे. योजना के लाभार्थी उम्मीदवारों का चयन राज्य सरकार के आरक्षण नीति के मुताबिक, परीक्षा लेकर पारदर्शी तरीके से लाभुकों का चयन किया जायेगा.

एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लाभ

  • विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जायेगी.
  • इस योजना के तहत यूपीएससी (UPSC) और जेपीएससी (JPSC) एग्जाम की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जायेगी.
  • इसके अलावे जेएसएससी (JSSC), बैंक पीओ व Bank Clerk एग्जाम और रेलवे परीक्षाओं (RRB Group C, D) की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा दी जायेगी.

एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का निवासी हो.
  • और अभ्यर्थी कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक का परिवार (माता/पिता) इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आनी चाहिए.
  • यानि इनकम टैक्स भरने वाले परिवार के युवाओं को इस योजना का लाभ नहीं दी जाएगी.

एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लिए डॉक्यूमेंट

  • स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति

एकलव्य प्रशिक्षण योजना का लाभ कैसे मिलेगा? 

एकलव्य प्रशिक्षण योजना का लाभ केवल झारखण्ड राज्य के मेधावी छात्रों को दी जायेगी. इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर चूका हो और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हो.

न्यूनतम आयु पूरी करने वाले युवाओं को एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन करना होगा. एकलव्य योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद चयन परीक्षा होगा. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लिए होगा.

इसे भी पढ़ें- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना क्या है? आवेदन कैसे करें?

Leave a Comment

Exit mobile version