सेवा में,
प्रधानाचार्य,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय,
नई दिल्ली।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी पिछले वर्ष स्टेट बैंक ओफ़ इंडिया से क्लर्क पद से सेवा मुक्त हुए हैं। उनकी मामूली-सी पेंशन है और परिवार के सभी सदस्यों को पालने का बोझ उन्हीं पर है। मेरे अलावा मेरी बहन और एक भाई भी पढ़ते हैं। लगभग 500 रुपए हमारी फ़ीस के निकल जाते हैं। बाकी रुपयों से परिवार का निर्वाह नहीं चलता है। इस अवस्था में आपसे निवेदन है कि कृपया आप मुझे फ़ीस देने से मुक्त कर दें ताकि आपकी सहायता से मैं अपनी शिक्षा पूरी कर सकूँ।
मैं इस आर्थिक सहायता का अधिकारी भी हूँ क्योंकि प्रत्येक वर्ष अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता हूँ। नाट्यकला में श्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया हूँ। स्कूल की क्रिकेट टीम का कप्तान भी हूँ। इसके अलावा सभी अध्यापक मेरे व्यवहार से संतुष्ट हैं। किसी सहपाठी को भी मेरे विरुद्ध कोई शिकायत करने का अवसर आज तक नहीं मिला। कृपया मेरी पूरी फ़ीस माफ़ करें, मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मनोज अग्रवाल
कक्षा नौ
इसे भी देखें: स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना-पत्र