iPhone 13 नहीं, बल्कि इस iPhone में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट (Flipkart BBD Sale Offer)

iPhone 13 आज के समय में सबसे ज़्यादा डिमांड में रहनेवाला आइफ़ोन है क्योंकि दो साल पहले लॉंच होने के कारण ये अभी आपको 50 हज़ार रुपए के अंदर मिल रहा है। और कई लोग Flipkart BBD Sale 2023 में इस आइफ़ोन की क़ीमत में गिरावट का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि वो भी सस्ते में एक iPhone ख़रीद सकें। लेकिन क्या हो, अगर मैं आपको बताऊँ कि इस बार iPhone 13 को छोड़कर किसी और आइफ़ोन में डिस्काउंट मिलने वाला है।

iPhone 13 BBD Sale Offer 

फ्लिपकार्ट पर अभी अगर आप iPhone 13 देखते हैं, तो आपको 50,000 रुपए के अंदर मिल जाएगा। और ऐसी सम्भावना लगभग सभी लोगों की है कि BBD Sale में यह 40,000 रुपए के आस-पास मिल सकता है। लेकिन फ्लिपकार्ट ने अभी तक कोई सिग्नल नहीं दिया है कि इस फ़ोन की क़ीमत इतनी कम हो सकती है।

अगर आप Flipkart Big Billion Days Sale का पेज ओपन करेंगे तो फ्लिपकार्ट एप्प में आपको iPhone 14 और iPhone 14 Plus के ऑफ़र के बारे में देखने को मिलेगा। ऐसा लग रहा है कि Apple कम्पनी इस बार iPhone 14 में डिस्काउंट देने वाली है, अगर ऐसा है तो फिर आइफ़ोन 13 की क़ीमत शायद ही कम होगी।

iPhone 14 BBD Sale Price

Flipkart BBD Sale के official page पर आपको iPhone 14 और iPhone 14 Plus में मिलनेवाले ऑफ़र के बारे में देखने को मिलेगा। शायद इस बार iPhone 14 में ही डिस्काउंट होनेवाला है और यह आपको 55 हज़ार रुपए के आसपास मिल सकता है।

अगर iPhone 14 में सभी डिस्काउंट लगाकर 55 हज़ार रुपए के आसपास मिलता है, तो इससे अच्छा deal कोई और फ़ोन में हो ही नहीं सकता है। यह फ़ोन सिर्फ़ एक साल पुराना है और सभी features काफ़ी नए हैं। तो अगर आपको एक अच्छा कैमरा फ़ोन और 5G connectivity वाला फ़ोन चाहिए वो भी Apple iPhone तो हो सकता है कि इस BBD Sale में आपका यह सपना पूरा हो सकता है।

iPhone 13 vs iPhone 14: कौन-सा ख़रीदें?

अगर दोनों आइफ़ोन की तुलना करें तो वाकई में iPhone 14 ज़्यादा अच्छा है, क्योंकि यह ज़्यादा पुराना नहीं है। इसके साथ ही आपको इसके camera quality में improvement देखने को मिलेगा और भी कई चीजें iPhone 13 की तुलना में बेहतर हैं।

हो सकता है कि iPhone 13 में भी भारी डिस्काउंट देखने को मिले, जो भी हो अगर आपका बजट थोड़ा ज़्यादा है तो आपको iPhone 14 लेना चाहिए। लेकिन अगर आप iPhone 13 ख़रीदना चाहते हैं तो वो भी अच्छा ही है। और दोनों आइफ़ोन में शायद 5-8 रुपए का अंतर हो सकता है, तो अगर आप इतने रुपए और लगा सकते हैं तो iPhone 14 के साथ आप ज़ायद खुश होंगे।

इसे भी पढ़ें: Apple MacBook लैप्टॉप कितने का मिलता है?

Leave a Comment

Exit mobile version