GATE Exam Kya Hota Hai? GATE ke liye Qualification (योग्यता) GATE एग्जाम पास करने के फायदे

देश की प्रतिष्ठित कॉलेज, संस्थान में इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री प्रोग्रम, पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला, GATE परीक्षा के माध्यम मिलती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि GATE Exam Kya Hota Hai? तो आज हम जानेंगे गेट एग्जाम क्या है,  GATE Exam ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

GATE Exam ka Full Form Kya Hai?

गेट/ GATE एग्जाम का फुल फॉर्म  Graduate Aptitude Test in Engineering (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) होता है.

GATE Exam Kya Hota Hai?

गेट एग्जाम (GATE) राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा के द्वारा देश की प्रतिष्ठित कॉलेजों में इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री प्रोग्राम (ME/ M.Tech) और PhD programme में प्रवेश मिलती है. गेट परीक्षा IIT और IISC द्वारा संयुक्त रूप से वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. गेट एग्जाम का रिजल्ट 3 वर्षों तक वैध/ मान्य (Valid) होता है.

गेट परीक्षा के द्वारा इंजीनियरिंग की master degree programme और PhD Programme में दाखिला मिलता है. इसके अलावे गेट स्कोर के द्वारा देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों, पीएसयू में  नौकरी (job) मिलती है.

GATE Exam ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स) में 60% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Science/ Mathematics  सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • या उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री (BE/ B.Tech) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • या उम्मीदवार Science/Mathematics विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण हो.
  • स्नातक डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं.

गेट एग्जाम के लिए योग्यता क्या है?

  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से Science/ Mathematics विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
  • या मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री (BE/ B.Tech) होनी चाहिए.
  • GATE एग्जाम के लिए कोई उम्र-सीमा निर्धारित नहीं है, आप कितनी भी attempt दे सकते हैं.

GATE एग्जाम पास करने के फायदे

  • गेट एग्जाम पास करके, देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज (IIT/ IISC) में master degree प्रोग्राम (ME/ M.Tech) और PhD प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं.
  • इस एग्जाम को पास करके, देश की प्रतिष्ठित पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU) में नौकरी कर सकते हैं.
  • GATE में अच्छा स्कोर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पीसीयू जॉब Interview के लिए बुलाती है.
  • ONGC, NTPC, BHEL, IOCL,HPCL,आदि देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियों में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • गेट स्कोर के द्वारा विदेशों की यूनिवर्सिटी में भी मास्टर डिग्री और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- NET Exam Kya Hota Hai? 

Leave a Comment

Exit mobile version