यदि आप एक online business start करना चाहते हैं, या फिर अपने offline business ko online karna चाहते हैं, तो आपके मन में एक सवाल ज़रूर होगा कि Business me Online Payment कैसे ले सकते हैं? तो आज हम HDFC Bank SmartHub के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे कि HDFC SmartHub Kya Hai और इसका आप अपने बिज़नेस में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
HDFC Bank SmartHub in Hindi
सबसे पहले हम बात करते हैं कि एचडीएफ़सी बैंक का यह SmartHub क्या है? मार्केट में इसे क्यों लाया गया है, और आप इसका लाभ कैसे ले सकते हैं?
HDFC Bank SmartHub एक zero-investment online payment collection platform है, जिसके माध्यम से आप अपने store, घर एवं ऑनलाइन अलग-अलग payment modes से अपने ग्राहकों से पैसे ले सकते हैं।
आपका पहले से ही स्थापित कोई बड़ा व्यापार हो, या फिर हाल ही में आपने कोई छोटा-सा business शुरू किया है, HDFC SmartHub Merchant Solution को हर कोई यूज़ कर सकता है। उदाहरण के लिए कुछ business types की बात करूँ, तो grocery/utility store, pharmaceutical, electronic, logistics & home delivery, professionals, freelancers, healthcare, hotels & restaurant, financial services, telecom, और भी कई।
Benefits of HDFC SmartHub Kya Hai?
- अगर आपके पास current account नहीं है, तो 15 minutes के भीतर आपका चालू खाता बना दिया जाएगा।
- इसके द्वारा आप अपने दुकान पर या घर से ही अपने ग्राहकों को payment link send करके अलग-अलग तरीक़ों से पेमेंट ले सकते हैं। जैसे कि mobile wallet, UPI, credit/debit card, net banking, etc.
- SmartHub App से आप अपना एक online store बनाकर product catalogue अपने customers को भेज सकते हैं। और ऑनलाइन ही काफ़ी आसानी से पेमेंट लेकर अपना बिजनेस चला सकते हैं।
- जो आपके regular customers हैं, तो उन्हें Pay Later का ऑप्शन दे सकते हैं। जिनका बकाया है, उनका आप इसी एप्प में digital khata maintain कर सकते हैं।
- अपने सारे payments/reports एक ही dashboard में देख सकते हैं। और transaction history के माध्यम से आप अपने business growth & progress को काफ़ी आसानी से analyse कर सकते हैं।
- इसके माध्यम से आप loyalty rewards program भी चला सकते हैं। आपके जो भी offers & discounts हैं, उन्हें आप अपने ग्राहकों को भेज सकते हैं।
- सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि आप HDFC Bank के कुछ exclusive loans & cards का भी भी लाभ ले सकते हैं।
SmartHub se Online Payment Collect Kaise Kare?
इस प्लाट्फ़ोर्म में आपको कुल तीन ऑप्शन मिलते हैं। सबसे पहले Online, दूसरा in-store और तीसरा Mobile. Online यानी आप payment gateway की तरह यूज़ करके credit card, debit card & net banking से online payment accept कर सकते हैं।
In-store में आपको POS (Point 0f Sale) devices मिलेंगे, जिसमें आपके customers आपके स्टोर में ही card swipe करके पेमेंट कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आप mPOS यानी Mobile POS लेते हैं, तो आपको और भी payment modes जैसे कि UPI और Mobile Wallets भी मिल जाते हैं।
और तीसरा, इनके mobile app से आप सारा कुछ मैनेज करने के अलावा आप QR Code, SMS Pay जैसे features से भी पेमेंट ले सकते हैं। SmartHub App लगभग 9 भाषाओं में उपलब्ध है, तो आपका जो भी मुख्य भाषा है उसमें भी आप इसे काफ़ी आसानी से यूज़ कर पाएँगे।