JNU Kya Hai? JNU me Admission Kaise Hota Hai? JNU में एडमिशन के लिए Qualification

उच्च शिक्षा एवं शोध (अनुसन्धान) सम्बंधित प्रशिक्षण हेतु, भारत में कई केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जो प्रति वर्ष लाखों स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा प्रदान करती है. केंद्रीय विश्वविद्यालय की सूची में  जेएनयू (JNU) का भी नाम आता है. तो आज आप जानेंगे कि JNU Kya Hai? JNU me Admission Kaise Hota Hai? JNU में एडमिशन कैसे लें?

JNU ka Full Form in Hindi

JNU का फुल फॉर्म Jawaharlal Nehru University होता है. हिंदी में इसका मतलब ‘जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय’ होता है.

JNU Kya Hai?

JNU यानि जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) है, जो भारत की राजधानी ‘नई दिल्ली’ में स्थित है. यह सेंट्रल यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा एवं शोध कार्यों के लिए भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जाने जाते हैं. जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी की स्थापना 1969 में हुई है. इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत भारत के कई रक्षा शिक्षण संस्थान (डिफेन्स इंस्टिट्यूट) और शोध संस्थान (रिसर्च इंस्टिट्यूट) आते हैं. जेएनयू में कई भाषाओं में Bachelor course और मास्टर्स कोर्स है.

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में कौन-कौन कोर्स है?

जवाहरलाल नेहरू विश्मेंवविद्यालय में पर्सियन, अरेबिक, चाइनीज, जेपनीज, कोरियन, फ्रेंच, जर्मन, रशियन और स्पेनिश भाषा में बैचलर कोर्स है, इसके अलावे इंग्लिश, उर्दू, हिन्दी, पर्सियन, अरेबिक, चाइनीज, जेपनीज, कोरियन, फ्रेंच, जर्मन, रशियन और स्पेनिश आदि भाषाओं में मास्टर्स कोर्स है. 

JNU me Admission Kaise Hota Hai?

एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) के द्वारा JNU (जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी) में एडमिशन होता है. जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी दाखिला/ एडमिशन के लिए जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE) का आयोजन करती है. जेएनयू में दाखिला लेने के Jawaharlal Nehru University Entrance Exam के लिए आवेदन करना होता है और एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम की रैंक के आधार पर इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलती है

JNU me Admission ke Liye Qualification

  • जेएनयू की बैचलर कोर्स (UGC/Under Graduate Course) में एडमिशन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) स्तर का एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • मास्टर्स (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • बैचलर डिग्री (Graduation) कम से कम 50% में उत्तीर्ण होना चाहिए.

JNU में एडमिशन के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास हो या इसके समक्षक होना चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% में बैचलर डिग्री (BA/B.Sc/ B.Tech) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्र-सीमा निर्धारित नहीं है.

JNU me Admission Kaise Le?

  • JNU (जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी) में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण करें.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
  • 12वीं कक्षा या बैचलर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करें.
  • प्रति वर्ष नए सत्र में दाखिला हेतु, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय Jawaharlal Nehru University Entrance Exam के लिए आवेदन सूचना जारी करती है.
  • जब JNUEE Application Form निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
  • और एंट्रेंस एग्जाम/ प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • साक्षात्कार में सफल होने वाले स्टूडेंट्स (उम्मीदवारों) को जेएनयू के बैचलर कोर्स/ मास्टर्स कोर्स में दाखिला मिलती है.
  • इस तरह से जवाहरलाल नेहरु सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं.

JNU Admission Fees Kitna Hai?

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की फीस विभिन्न कोर्स के लिए भिन्न-भिन्न निधारित है.

बैचलर कोर्स (Under Graduate Programme) के एप्लीकेशन की फीस 

  • सामान्य वर्ग (General Category) कैंडिडेट के लिए 650 रूपये
  • ओबीसी/ ईडब्लूएस (OBC/EWS) कैंडिडेट्स के लिए 600 रूपये
  • SC/ST अभ्यर्थी के लिए 550 रूपये आवेदन फीस

मास्टर्स कोर्स (Post Graduate Programme) के लिए एप्लीकेशन फीस 

  • General/ OBC उम्मीदवार के लिए 530 रूपये
  • एससी/ एसटी/पीडब्लूडी कैंडिडेट्स के लिए 310 रूपये.
  • बीपीएल कैंडिडेट्स के लिए 110 रूपये

JNU ki Courses

  • अंडर ग्रेजुएट (UG)/ बैचलर कोर्स – B.A, B.Sc, B.E/B.Tech, UG Diploma,
  • पोस्ट ग्रेजुएट (PG)/ मास्टर्स कोर्स – M.A, M.Sc, MCA, M.E/ M.Tech, MBA/PGDM, MPH, PG Diploma

इसे भी पढ़ें:- BHU me Admission Kaise Hota Hai? बीएचयू में एडमिशन के लिए योग्यता 

Leave a Comment

Exit mobile version