जोश टॉक्स क्या है? Josh Talks Speaker Kaise Bane? जोश टॉक्स में कैसे जाएँ?

अगर आप यूट्यूब पर प्रेरणादायक वीडियो देखने के शौक़ीन हैं, तो कभी-न-कभी आपने Josh Talks चैनल का वीडियो देखा ही होगा। और अगर आपने इसके चैनल को गौर से देखा हो, तो वहाँ पर आपको अलग-अलग क्षेत्र में सफल लोग अपनी कहानी बताते हुए दिख जाएँगे। तो आइए जानते हैं कि आख़िर ये जोश टॉक्स क्या है? और अगर आप भी अपनी कहानी लोगों को बताना चाहते हैं, तो जोश टॉक्स में कैसे जाएँ?

Josh Talks Kya Hai?

जोश टॉक्स एक मीडिया कम्पनी है जो सफल लोगों की प्रेरणादायक कहानियाँ अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए लोगों तक पहुँचाने का काम करती है। इसकी शुरुआत शोभित बंगा और सुप्रिया पॉल ने वर्ष 2014 में conference आयोजित करके की, जहाँ अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी प्रेरणादायक कहानियाँ लोगों के समक्ष प्रस्तुत किए और वहाँ से जोश टॉक्स लोगों को जोश और प्रेरणा प्रदान करती आ रही हैं।

वर्तमान समय में इनके काफ़ी कम physical conferences होते हैं, और जो भी वीडियो आप यूट्यूब और अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर देखते हैं वो इनके studio में ही record किया जाता है। आज जोश टॉक्स कई भारतीय भाषाओं में प्रेरणादायक कॉंटेंट बना रही है, और सफल लोगों की कहानियों के माध्यम से आम लोगों को भी कुछ ख़ास करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

Josh Talks Speaker Kaise Bane?

Josh Talks Speaker बनने के लिए सबसे पहले तो आपकी कहानी प्रेरणादायक होनी चाहिए। आप जिस भी फ़ील्ड में हैं, जिस भी क्षेत्र में आपने सफलता हासिल की है, तो वहाँ से पहुँचने के लिए आपने क्या-कुछ किया; और आपकी कहानी अगर लोगों को मोटिवेट कर सकती है तो आप काफ़ी आसानी से जोश टॉक्स के चैनल पर आ सकते हैं।

जोश टॉक्स में कैसे जाएँ? अगर आपका सवाल यह है, तो इनके वेबसाइट www.joshtalks.com पर contact us पेज पर आपको Becoming a Speaker के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आप उनके सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए भी जोश टॉक्स की टीम को आप सम्पर्क कर सकते हैं, और अपने बारे में और अपनी सफलता की कहानी को संक्षेप में बता सकते हैं ताकि वे यह निर्णय ले सकें कि आप जोश टॉक्स में आ सकते हैं या नहीं।

वैसे इनके यूट्यूब चैनल के कम्यूनिटी टैब पर भी कई बार ये स्पीकर बनने के संबंध में डिटेल्स पोस्ट करते हैं, तो वहाँ से भी आप अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप काफ़ी सफल व्यक्ति बन जाते हैं और आपकी कहानी में वो बात है जो लोगों को प्रेरणा दे सकती है, तो फिर जोश टॉक्स की टीम आपको खुद contact करेगी कि आप इनके प्लेटफ़ॉर्म पर आएँ और अपनी कहानी साझा कर लोगों को मोटिवेट करें। अगर आपकी सफलता की कहानी जोश से भरी है, तो आप निश्चित रूप से जोश टॉक्स में आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अपना यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Leave a Comment

Exit mobile version