JTET ka Niyamavali: JTET 2022 Ka Syllabus: JTET की नयी नियमावली

आप सभी को मालूम होगा कि झारखण्ड सरकार अपने राज्य में सरकारी शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) का आयोजन करती है. जिसे संक्षिप्त में JTET यानि झारखण्ड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट कहा जाता है. झारखण्ड एकडेमिक काउंसिल (JAC) झारखण्ड टेट का आयोजन करती है. वैसे, तो शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष होना चाहिए, लेकिन झारखण्ड सरकार प्रतिवर्ष नहीं करवाती है, पांच-छः वर्षों से शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं हुई है. लेकिन इस वर्ष 2022 के अंत तक नयी नियमावली के आधार पर जेटेट करवाने की सूचना जैक ने दी है. इस सम्बन्ध में जैक ने जेटेट की नियमावली में बदलाव की है. तो आज मैं आपसे JTET Niyamavali 2022 के बारे में बात करेंगे.

JTET ka Full Form Kya Hota Hai?

जेटेट का फुल फॉर्म Jharkhand Teacher Eligibility Test होता है. इसे हिंदी में झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा कहते हैं.

JTET Kya Hai?

झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा को संक्षिप्त में जेटेट कहा जाता है. झारखण्ड सरकार शिक्षकों की बहाली के लिए झारखण्ड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (जेटेट) करवाती है. झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) टेट परीक्षा कंडक्ट करती है.

दो स्तर का पेपर होता है, जेटेट का पहला पेपर प्राथमिक स्तर शिक्षक के लिए और दूसरा पेपर उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक भर्ती के लिए. दोनों स्तर का पेपर अलग-अलग होता है. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक के लिए होता है और दूसरा पेपर 6 से 8 कक्षा तक की शिक्षकों के लिए होता.

JTET Niyamavali 2022: JTET ka Niyamavali 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने  शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) की नियमावली में संशोधन की है. नयी जेटेट नियमावली (JTET 2022 ki Niyamavali) इस प्रकार है,

  • अब झारखण्ड टेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी का झारखंड बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा.
  • इससे केवल झारखण्ड बोर्ड से इंटरमीडिएट किये अभ्यर्थी ही जेटेट में शामिल हो पायेंगे.
  • लेकिन आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को इससे छूट दी गयी है.
  • नियमावली में किये गये बदलाव के अनुरूप अब जेटेट प्रमाण-पत्र की मान्यता आजीवन होगी.
  • पूर्व में जेटेट प्रमाण पत्र की मान्यता की अवधि सात वर्ष ही थी.
  • नयी संशोधित नियमावली, JTET Niyamavali 2022 के अनुसार, अनुसूचित जाति/ जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को अब 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा.
  • SC/ST और विकलांग अभ्यर्थी के लिए 50% अंक अनिवार्य कर दिया गया है. जिसमें प्रत्येक खंड में 30 प्रतिशत अंक होना चाहिए.
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60% अंक प्राप्त करना होगा और प्रत्येक खंड में 40 प्रतिशत अंक होना चाहिए.
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली 2019 में उर्दू शिक्षकों के लिए अंग्रेजी 30 और उर्दू की 20 अंक की परीक्षा निर्धारित की गयी थी. लेकिन अब उसके अंक में संशोधन किया गया है.
  • नयी नियमावली में उर्दू और अंग्रेजी दोनों भाषा की परीक्षा अब 20- 20 अंकों की होगी.
  • पहले paper I कुल 150 अंकों की होती थी, अब कुल 200 अंकों की होगी.
  • Paper II पहले कुल 200 अंकों की होती थी, अब 250 अंकों की होगी.
  • JTET ki Nayi Niyamavali के तहत कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स (B.com) भी पेपर I & II दोनों के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
  • पेपर II में बीकॉम वाले अभ्यर्थी सामाजिक विज्ञान शिक्षक पद के लिए आवेदन करेंगे.
  • विज्ञान के विभिन्न विषयों के अंक निर्धारण में भी एकरूपता लायी गयी है.

JTET 2022 ka Syllabus Kya Hai? 

झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पेपर में होता है. Paper I कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन कार्य के लिए होता है और Paper II कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन के लिए होता है. पेपर I प्राथमिक स्तर के लिए है और पेपर II उच्च प्राथमिक स्तर के लिए है. दोनों पेपर का सिलेबस अलग-अलग होता है.

  • पेपर I कुल 200 अंकों की होगी, कुल दो सौ प्रश्न होगा.
  • और पेपर II कुल 250 अंकों की होगी और कुल 250 प्रश्न होगा.

JTET 1 to 5 ka Syllabus 2022 

  1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)- कुल प्रश्न- 20, कुल अंक- 20
  2. भाषा I- (हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू)- Language I कुल – 40 अंकों की होगी. इन तीन में से दो विषय होगा. हिंदी- कुल 20 अंक- 20 प्रश्न , अंग्रेजी कुल 20 अंक- 20 प्रश्न. यदि उर्दू रहेगा हो उर्दू 20 अंक का होगा.
  3. भाषा II (क्षेत्रीय भाषा/ जनजाति भाषा) – कुल 40 अंक- 40 प्रश्न होगा.
  4. गणित – कुल 50 प्रश्न, 50 अंकों की.
  5. पर्यावरण अध्ययन (EVS)- 50 प्रश्न – 50 अंकों की.

JTET 6 to 8 ka Naya Syllabus

  1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) -कुल 20 अंक, 20 प्रश्न.
  2. भाषा I (हिंदी/ अंग्रेजी/ उर्दू ) – कुल 40 प्रश्न, 40 अंक का. इनमें से दो विषय होगा. जैसे हिंदी- 20 अंक और उर्दू- 20 अंक.
  3. भाषा II ( क्षेत्रीय भाषा- नागपुरी, खोरठा) – कुल अंक- 40, कुल 40 प्रश्न.
  4. गणित- कुल अंक- 50, कुल प्रश्न- 50.
  5. विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ भाषा (हिंदी/ अंग्रेजी शिक्षक) – इन तीन सब्जेक्ट में से कोई एक सब्जेक्ट होगा. कुल 100 प्रश्न, कुल अंक- 100.
  • विज्ञान विषय (for Science Teacher) – इसमें Physics, chemistry या Botany, zoology होगा. जैसे फिजिक्स-50 अंक और केमिस्ट्री- 50 अंक.
  • सामाजिक विज्ञान (for Social Science Teacher)- इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लेखाशास्त्र, व्यापार होगा.
  • इनमें से किन्ही 3 subject का चयन करना होगा. जैसे- इतिहास-50 अंक, भूगोल- 50अंक, समाजशास्त्र- 50 अंक का होगा.
  • भाषा (for Language Teacher) – इसमें अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू होगा. जिसमें से English compulsory है, कुल 75 अंक का. और अब इन तीनों भाषा में से एक भाषा का चयन करना होगा, जो कुल 75 अंक का होगा.

इसे भी पढ़ें: CTET  Qualifying Marks kya Hai?

Leave a Comment

Exit mobile version