आप सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का नाम अवश्य सुने होंगे. इस विद्यालय में अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग की बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाता है. यह आवासीय विद्यालय है, यहाँ बालिकाओं को छात्रावास में रखकर शिक्षा प्रदान की जाती है. सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत शैक्षक दृष्टि से पिछड़े सभी प्रखंडों में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय संचालित किया गया है. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?
तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya me Admission ka Process kya Hai? कस्तूरबा विद्यालय, आवासीय विद्यालय है, इस विद्यालय में हॉस्टल की सुविधा है. बालिकाओं के रहने के लिए छात्रावास है, वहीँ रहकर पढाई करना होता है. पुरे एक वर्ष में विद्यार्थियों को कुछ दिनों का अवकाश मिलता है, तब वे घर आते हैं. जैसे, ग्रीष्मावकाश, शीतकालीन अवकाश, दशहरा का अवकाश , होली अवकाश आदि.
इन विद्यालयों में बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा, रहना, खाना, यूनिफार्म, किताब-कॉपी, पेन-पेंसिल, दैनिक जरूरत की चीजें जैसे, साबुन, तेल, ब्रश-कोलगेट आदि मुफ्त में दिया जाता है. इसके साथ ही अन्य दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए छात्रवृति के रूप में प्रतिमाह 100 रूपये रकम मिलता है.
KGBV Kya Hai?
के.जी.बी.भी यानि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, एक बालिका आवासीय सेकेंडरी स्कूल है. भारत सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2004 में, भारत के ग्रामीण निर्धन परिवार (अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक) की सभी बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय स्थापना की है. वर्त्तमान में प्रखंड स्तर पर राज्य के सभी प्रखंडों में एक-एक कस्तूरबा विद्यालय संचालित है.
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय किसके लिए है?
केजीबीभी यानि कस्तूरबा विद्यालय अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के बालिकाओं के लिए है. ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े वर्ग की बालिकाएं, जो किसी सरकारी स्कूल में पांचवीं की पढाई कर रही है एवं जो स्कूल नहीं जाती हैं या कभी विद्यालय गयी ही नहीं है. तथा एक दो या पांच क्लास तक शिक्षा ग्रहण करके, ड्रॉपआउट (बीच में पढाई समाप्त करने वाली बच्चियां) करने वाली सभी बच्चियों को कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में दाखिला मिलता है. सरकार ड्रापआउट बालिकाओं का ग्रामीण स्तर पर सर्वे करके कस्तूरबा विद्यालय में मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराती है.
KGBV Admission Process:कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?
प्रवेश-परीक्षा के द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में एडमिशन होता है. अगर आप अभिभावक हैं और अपनी बच्ची को कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढाना चाहते हैं. तो आप निम्नलिखित प्रकिया से बच्ची का एडमिशन करवा सकते हैं.
- कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने लिए विद्यालय के कर्मचारी से संपर्क करना होगा, क्योंकि आवेदन पत्र कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में उपलब्ध होता है.
- विद्यालय जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करें और आवेदन पत्र भरकर प्रवेश-परीक्षा के लिए विद्यालय में जमा करें.
- या प्रखंड स्तर के प्रखंड शिक्षा अधिकारी (BEO Office) कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
- एप्लीकेशन फीस नहीं लगता है.
- आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के प्रबंधन समिति प्रवेश-परीक्षा के लिए तिथि घोषित करते हैं.
- निर्धारित तिथि को प्रवेश-परीक्षा देना होगा.
- प्रवेश-परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन एडमिशन के लिए होता है.
- अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की बालिकाओं के लिए सीट आरक्षित होता है.
- चयनित अभ्यर्थियों का लिस्ट विद्यालय की वार्डेन स्कूल के नोटिस बोर्ड में लगा देती है.
- स्कूल जाकर आपको अपना नाम लिस्ट में देखना होगा.
- जिन अभ्यर्थियों का नाम लिस्ट में होता है, उनका नामांकन होता है.
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में किन छात्रों का एडमिशन होता है?
- जो बालिका अभी किसी सरकारी स्कूल में पढाई कर रही है एवं पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली है.
- ड्रॉपआउट बालिकाओं– इसका मतलब ऐसी बालिकाएं जो स्कूल में नामांकन लेकर पढाई पूरा होने से पहले, पढाई छोड़ दी है.
- ऐसी बालिका जो स्कूल में नामांकन नहीं ली है, कभी स्कूल नहीं गयी है.
- उच्च प्राथमिक स्तर यानि आठवीं कक्षा उत्तीर्ण बालिका को नौवीं कक्षा में नामांकन मिलता है.
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में मिलने वाली सुविधाएँ
- अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग की सभी बालिकाओं को हाई स्कूल तक नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा.
-
बालिकाओं के रहने के लिए छात्रावास की सुविधा
- भोजन- सुबह नाश्ता, दोपहर में भोजन, शाम में नाश्ता और रात का भोजन
-
मुफ्त पुस्तकें, कॉपी, पेन-पेंसिल और अन्य शिक्षण सामग्री
-
स्कूल यूनिफार्म, जूता-मौजा, स्वेटर, कम्बल, पिछावन
-
दैनिक जरूरत की सामग्री जैसे, साबुन, तेल, टूथ-पेस्ट और सेनेटरी नेपकिन आदि.
-
अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए छात्रवृति के रूप में प्रतिमाह 100/- बालिकाओं के व्यक्तिगत बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें: आधुनिक युग में शिक्षक की भूमिका
thanks