Kendriya Vidyalaya me Admission Kaise Hota Hai? केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे लें?

केंद्रीय विद्यालय की स्थापना भारत में केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों की उचित शिक्षा हेतु की गयी है. भारत में केंद्रीय विद्यालय प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा का प्रबंध है. इसकी स्थापना 1963 में हुई थी. स्थापना के समय से केंद्रीय विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से अनुबंधित है. इन विद्यालयों में भारत के राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य होता है.

पहले शुरुआत में केवल देश की सैनिकों के बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा दी जाती थी. लेकिन कुछ वर्षों के बाद केंद्र व राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत अन्य कर्मचारियों के बच्चों को भी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा दिया जाने लगा. और वर्त्तमान में सीट रिक्त होने पर गैर-सरकारी सेवक अभिभावकों के बच्चों को भी दाखिला मिलने लगा है. अब आपके में सवाल होगा कि केंद्रीय विद्यालय में किन बच्चों का एडमिशन होता है? तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि Kendriya Vidyalaya me Admission Kaise Hota Hai?

केंद्रीय विद्यालय क्या है? 

भारत में केन्द्रीय विद्यालय प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा का प्रबंध है. इसकी स्थापना मुख्यतः भारत की केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए की गयी है. इसकी स्थापना 1963 में हुई. तब से केंद्रीय विद्यालय भारत के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अनुबन्धित है. वर्त्तमान समय में भारत में केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या 1,225 है. जो देश के अलग-अलग शहरों में स्थित है. सभी केन्द्रीय विद्यालयों का संचालन केन्द्रीय विद्यालय संगठन नामक संस्था करती है. केंद्रीय विद्यालय को Central school भी कहा जाता है.

केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा दी जाती है. इस विद्यालय में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में शिक्षा दी जाती है, आपको जिस माध्यम में पढाई करनी हो, उस माध्यम में कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का नामांकन कक्षा 1 से होता है.

केंद्रीय विद्यालय में किन बच्चों का एडमिशन होता है? 

  • केंद्र सरकार के कर्मचारियों और देश की सैनिकों के बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में होता.
  • भारत सरकार के स्वायत्त निकायों और उच्च शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों के बच्चों.
  • और राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों व अन्य वर्ग के अभिभावकों के बच्चों का भी दाखिला केंद्रीय विद्यालय में होता.

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?

  • केंद्रीय विद्यालय में लकी ड्रा या लाटरी के माध्यम से online और ऑफलाइन बच्चों का एडमिशन होता है.
  • पहली कक्षा के बच्चों का एडमिशन ऑनलाइन होता है, और बाकी कक्षाओं में ऑफलाइन एडमिशन होता है.
  • नामांकन के लिए किसी भी तरह की कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाती.
  • एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी करती है.
  • जब आवेदन फॉर्म निकलता है, तब सभी इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों की एडमिशन के लि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते हैं.
  • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन आरक्षण के आधार पर बच्चों का नामांकन लिस्ट तैयार करती है.
  • जिसमें सबसे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारी और सैनिक के बच्चों को लेती है.
  • उसके बाद भारत सरकार के स्वायत्त निकायों और उच्च शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों के बच्चों को.
  • और बाकी के बचे हुए सीटों में राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों व अन्य गैर-सरकारी अभिभावकों के बच्चों का सिलेक्शन होता है.
  • चयनित छात्रों का नाम एडमिशन लिस्ट में जारी होता है.
  • केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए किसी प्रकार का प्रवेश-परीक्षा नहीं होता.
  • केवल 9वीं कक्षा में दाखिला के लिए प्रवेश-परीक्षा होती है.

Kendriya Vidyalaya me Admission ke Liye Document

  • बच्चे का जन्म-प्रमाण पत्र (Birth Certificate) होना चाहिए.
  • और आयु प्रमाण-पत्र.
  • अभिभावक जिस सरकारी विभाग में कार्य कर रहें हो, उनका प्रमाण पत्र.
  • बच्चे के अभिभावक का केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी होने का प्रमाण-पत्र होना चाहिए.
  • स्थायी-निवास प्रमाण पत्र
  • जाति-प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण -पत्र (Transfer Certificate)
  • बालक/बालिका का आधार कार्ड

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे लें? 

जैसा कि आपको पता है कि केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा से एडमिशन होता है. पहली कक्षा में एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है. और बाकी की कक्षाओं में ऑफलाइन दाखिला लेती है.

  • केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • प्रति-वर्ष पहली कक्षा में बच्चों का एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ऑनलाइन आवेदन सूचना जारी करती है.
  • अगर आप अपने बच्चों का नामांकन केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं,
  • तो जब Application Form निकलती है, तब आवेदन करना होगा.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद केभीएस बच्चों का सिलेक्शन करती है.
  • और चयनित छात्रों का लिस्ट तैयार करती है.
  • जिन छात्रों का नाम एडमिशन लिस्ट में होता है, उनका नामांकन केंद्रीय विद्यालय में होता है.
  • चयनित छात्रों का लिस्ट केभीएस अपनी वेबसाइट पर अपलोड करती है.
  • वहां से आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

Kendriya Vidyalaya ki Admission Fees Kitni Hai?

  • केंद्रीय विद्यालय की एडमिशन फीस 25 रूपये है.
  • और री-एडमिशन फीस 100 रूपये.

केंद्रीय विद्यालय में आरक्षित सीट कितनी होती है?

  • अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 7.5 प्रतिशत सीटें.
  • अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 15 प्रतिशत सीटें.
  • विकलांग वर्ग के लिए 3% सीटें.
  • और आर्थिक सबसे कमजोर वर्ग के लिए 25% सीटें आरक्षित होती है.

Kendriya Vidyalaya Admission Form Online Kaise Bhare? 

  • केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म भरने के लिए सबसे‌ ‌पहले‌ आप ‌केभीएस की ‌ऑफिसियल ‌वेबसाइट‌ ‌ www.kvsangathan.nic.in पर जाएं.
  • और वेबसाइट एडमिशन लिंक का विकल्प ढूंढें.
  • अब Admission के लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Instructions लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर Back to Instructions Page का आप्शन मिलेगा, वहां क्लिक करें.
  • उसके बाद proceed का लिंक मिलेगा, वहां क्लिक करें.
  • इतना करने के बाद New Registration का आप्शन आएगा.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भरे और सबमिट कर दें.

इसे भी पढ़ें: Jawahar Navodaya Vidyalaya me Admission Kaise Hota Hai?

Leave a Comment

Exit mobile version