Kendriya Vidyalaya Contractual Teacher ke Liye Eligibility, Qualification and Salary

आप सभी को मालूम होगा कि केंद्रीय विद्यालय समिति (KVS) सभी सेक्टर की केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्ति पदों में संविदा शिक्षक (Contractual Teacher) की भर्ती करती है. संविदा शिक्षक की भर्ती आवश्यकता के अनुसार होता है. जब किसी केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक की कमी होती है, तब वह केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन सूचना जारी करती है. उस समय योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक की सैलरी कितनी होती है?  तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे KVS Contractual Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai?

KVS Contractual Teacher kya Hota Hai?

केंद्रीय विद्यालय प्रति वर्ष सभी विषयों के शिक्षण के लिए (PGT/TGT/ PRT) शिक्षक के रिक्ति पदों की भर्ती के लिए संविदा के तौर पर शिक्षकों की बहाली करती है. केंद्रीय विद्यालय में संविदा के तौर पर नियुक्त शिक्षकों को ही KV Contractual Teacher कहा जाता है. साधारण भाषा Contractual Teacher को प्राइवेट टीचर भी कह सकते हैं.

Kendriya Vidyalaya me Contractual Teacher Kaise Bane?

  • केंद्रीय विद्यालय में Contractual Teacher बनने के लिए सबसे पहले आपको केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद जब केंद्रीय विद्यालय में संविदा शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन निकलता है, अब अप्लाई करना होगा.
  • हर वर्ष केंद्रीय विद्यालय/ KVS Contractual Teacher ki Vacancy निकलती है.
  • आप अपनी नजदीकी केंद्रीय विद्यालय में संविदा शिक्षक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • आवेदन करने के बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित होती है.
  • जिस दिन आपकी इंटरव्यू रहेगी, उस दिन समय पर वहां पहुंचकर अच्छे से इंटरव्यू दें.
  • इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को जोइनिंग के लिए बुलाया जाता है.
  • अगर आप इंटरव्यू में सफल होते हैं, तो आपको जोइनिंग के लिए बुलाया जायेगा.

KVS Contractual Teacher ki Salary Kitni Hoti hai?

केंद्रीय विद्यालय Contractual Teacher की सैलरी 21,250 रूपये से 30,000  रूपये तक होती है. PRT/ TGT/ PGT सभी की अलग-अलग सैलरी होती है.

  • KV Contractual प्राइमरी टीचर (PRT) की सैलरी 21,250 रूपये होती है.
  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) की सैलरी 26,250 रूपये है.
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की सैलरी 27,500 रूपये होती है.

समय-समय पर केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक की सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती है. सभी शहरों में केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक की सैलरी भिन्न-भिन्न होती है.

KVS Contractual Teacher ke Liye Eligibility, Qualification

  • आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त किये हो.
  • उम्मीदवार के पास D.El.Ed या B.Ed डिग्री होना चाहिए.
  • पीआरटी पोस्ट के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन होना चाहिए.
  • टीजीटी पोस्ट के लिए बैचलर डिग्री के साथ बीएड होनी चाहिए.
  • और पीजीटी पोस्ट के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड होनी चाहिए.
  • टीचर ट्रेंनिग के साथ ही उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • सीटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • प्राइमरी टीचर के लिए सीटीईटी पेपर 1 उत्तीर्ण होना चहिये.
  • TGT/PGT पोस्ट के लिए सीटीईटी पपेर 2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा का ज्ञान हो. दोनों भाषाओँ में पढ़ाने और बातचीत करने आनी चाहिए.

KVS Contractual Teacher ki Vacancy Kab Aati Hai?

  • केंद्रीय विद्यालय Contractual Teacher की वकैंसी प्रति वर्ष निकलती है.
  •  जब केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक की आवश्यकता होती है, तब वह केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन सूचना जारी करती है.
  • KV Contractual Teacher Vacancy की सूचना अखबार में प्रकाशित होती है.
  • अगर आप केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो न्यूज़ पेपर देखते रहे.
  • फरवरी, 2022 में कई केंद्रीय विद्यालयों ने संविदा शिक्षक की भर्ती के लिए सूचना निकाली थी.
  • केभीएस संविदा शिक्षक भर्ती की कोई समय निर्धारित नहीं होता.
  • जिस केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पद रिक्त होता है, वह केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक भर्ती के लिए सूचना निकालती है.

इसे भी पढ़ें: KVS Teacher Kaise Bane?

Leave a Comment

Exit mobile version