Logistics शब्द आपने कभी-न-कभी सुना होगा और शायद किसी ट्रक पर आपने लिखा हुआ भी देखा हो। प्रॉडक्ट्स को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने की प्रक्रिया को ही logistics कहते हैं। आज के समय में आप जो भी चीजें Amazon या Flipkart परऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, तो आपके घर तक delivery करने का जो प्रॉसेस है, वही है लॉजिस्टिक्स.
Logistics Kya Hota Hai?
वस्तुओं एवं संसाधनों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक व्यवस्थित तरीक़े से पहुँचाने की कार्यप्रणाली को ही logistics कहते हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर सेवाओं के नेटवर्क के ज़रिए वस्तुओं की आवाजाही का काम होता है।
इसमें मालवहन के साथ ही sourcing, procurement, distribution, warehouse, handling, packaging एवं सामान की सुरक्षा आदि शामिल है। इसके तहत inventory management, labelling, billing, shipping, payment collection, product replacement and exchange आदि भी आते हैं।
बड़ी कुरियर कंपनियों की स्थापना एवं वैश्विक स्तर पर संचालन और ई-कॉमर्स के विस्तार के बाद logistics sector का दायरा बढ़ा है। ग्लोबल कंपनियाँ जैसे FedEx, DHL, Delhivery, E-kart आदि logistics पेशेवरों को बड़े पैमाने पर जॉब भी दे रही है।
अगर आप भी लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में जॉब पाना चाहते हैं, नौकरी लेना चाहते हैं तो आप इससे संबंधित कोर्स कर सकते हैं। जैसे कि MBA in Logistics Management, BBA in Supply Chain Management, Diploma in Logistics Management, PG Diploma Logistics and Shipping. इन कोर्सेस से आपको काफ़ी आसानी से इस क्षेत्र में एक अच्छी-ख़ासी नौकरी मिल जाएगी जिससे आप अपना करियर बेहतर बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Pay on Delivery (POD) Kya Hota Hai?