MBA ke liye Qualification & Fees: MBA Course Details in Hindi क्या है एमबीए करने के फ़ायदे?

अगर आप गूगल, फ़ेसबुक, अमेजन, टाटा, बिरला या किसी और बड़ी कम्पनी में मैनेजर बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको MBA करना ज़रूरी है। एमबीए आज के समय में भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय पोस्ट-ग्रैजूएट कोर्स बन गया है जिसे करने के बाद आपको लाखों की जॉब आसानी से लग सकती है। तो आइए जानते हैं कि MBA Kya Hai? एमबीए की फ़ीस कितनी है? एमबीए करने के फ़ायदे क्या हैं और इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप कितना सैलरी उठा सकते हैं?

MBA Kya Hai?

MBA का full form होता है Master of Business Administration और यह दो-वर्षीय post-graduate degree course है जिसमें business management and administration के बारे में सिखाया जाता है कि किसी कम्पनी को आप किस तरह मैनेज कर सकते हैं और उसे आगे बढ़ा सकते हैं।

किसी business को किस तरह run किया जाता है, उसके बारे में एमबीए में आपको ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें आप organisational behaviour, finance management, marketing management, HR management, business communication आदि विषयों के बारे में सीखते हैं, जो आपको एक कम्पनी को मैनेज करने में काम आएँगी।

एमबीए कैसे करें?

  • एमबीए करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से Graduation करनी है।
  • ग्रैजूएशन में कम-से-कम आपको 50% marks से पास होना है, क्योंकि लगभग कॉलेज इसी को एक minimum score criteria मानते हैं।
  • अगर आप आरक्षण में आते हैं, SC या ST से हैं तो ग्रैजूएशन में 45% marks से भी एमबीए में आपको एडमिशन मिल जाएगा।
  • इसी के साथ जो छात्र अभी final-year में हैं, वो भी MBA के लिए अप्लाई कर सकते हैं बशर्ते कि संस्थान द्वारा तय तारीख़ से पहले आप अपना graduation certificate संस्थान में जमा कर दें।
  • एमबीए में एडमिशन के लिए आपको CAT, MAT, CMAT जैसे entrance exams देने होंगे, जिसमें अगर आपका percentile अच्छा होता है तो आपको अच्छे कॉलेज में दाख़िला मिल जाएगा।
  • CAT exam IIM (Indian Institute of Management) द्वारा आयोजित किया जाता है, जो एक national-level test है जिसके माध्यम से आप business schools में एडमिशन ले सकते हैं।
  • इसी के साथ कई सारे प्राइवेट संस्थान में अपने खुद के टेस्ट आयोजित करते हैं, जैसे XLRI Jamshedpur का XAT exam कैट के बाद काफ़ी लोकप्रिय है; तो अगर आपको किसी ख़ास संस्थान में ही एडमिशन लेना है, तो आप उनके खुद के टेस्ट इग्ज़ाम को भी दे सकते हैं।
  • इसके बाद सभी कॉलेज CAT exam का cut-off percentile निर्धारित करते हैं, और अगर आपका पर्सेंटायल उतना है तो आप किसी ख़ास कॉलेज में एमबीए के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • फिर आपका उस कॉलेज में Personal Interview और Group Discussion होता है, उसके बाद सब अच्छा रहा तो कॉलेज से आपको final call आ जाएगा और आप एमबीए कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।

एमबीए की फ़ीस कितनी है?

एमबीए की फ़ीस आमतौर पर 10 लाख से 25 लाख रुपए तक होती है, जो अलग-अलग कॉलेज पर निर्भर करता है। जितने भी top ranking MBA colleges हैं, उनकी फ़ीस 20 लाख से ऊपर ही होती है, और औसत कॉलेज में 15 लाख के आसपास एमबीए हो जाएगा।

एमबीए करने के बाद जॉब और सैलरी

MBA कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास कई सारे job options होते हैं, जैसे Marketing Manager, Finance Manager, HR Manager, Operations Manager, Product Manager, Data Analytics Manager, Project Manager आदि।

और इन सभी जॉब्स में आपकी सैलरी 10 लाख से लेकर 25 लाख सालाना हो सकती है। यानी जितने पैसे आप एमबीए कोर्स को पूरा करने में लगाते हैं, वो सारा अमाउंट आप अपने जॉब के एक साल में ही कमा सकते हैं अगर आपको किसी अच्छी कम्पनी में अच्छा पैकेज मिलता है।

Deloitte, Boston Consulting Group, Mckinsey, Bain & Co, Morgan Stanley, Citibank, JP Morgan Chase, Amazon, Facebook, Google, Adobe, TCS, ये कुछ प्रमुख कम्पनियाँ हैं, जहाँ आप एमबीए करने के बाद मैनेजर के पद पर जा सकते हैं।

MBA vs PGDM in Hindi

एमबीए एक डिग्री कोर्स हैं और पीजीडीएम एक डिप्लोमा कोर्स, लेकिन दोनों में जो पढ़ाया जाता है वो समान रहता है। अगर आप एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो फिर आपको IIMs जैसे सरकारी कॉलेज या UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कॉलेज से करना होगा। लेकिन कोई भी प्राइवेट संस्थान जो UGC के अंतर्गत नहीं आता है, जो सरकार से या AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त है उसमें सिर्फ़ PGDM Course ही ऑफ़र किया जाता है।

Best Business Schools in India

  • Indian Institute of Management (IIM) Ahmedabad
  • IIM Bangalore
  • IIM Calcutta
  • IIM Kozhikode
  • XLRI Xavier School of Management
  • Department of Management Studies, IIT Delhi
  • IIM, Indore
  • IIM Lucknow
  • Faculty of Management Studies, Delhi University

इसे भी पढ़ें: IIM me Admission Kaise Le?

Leave a Comment

Exit mobile version