100 GK MCQ Questions with Answers in Hindi: सरकारी नौकरी परीक्षा के लिए MCQ सवाल

भारत में बेरोजगारी की समस्या काफ़ी बड़ी है। यही कारण है कि अधिकतम युवा किसी नौकरी की तलाश में एक-के-बाद एक सरकारी नौकरी परीक्षा देते रहते हैं। बात हो SSC, Railway, UPSC या State PCS की, लगभग सभी परीक्षाओं में MCQ सवाल पूछे ही जाते हैं। और आज हम 100+ MCQ Questions with Answers जानने वाले हैं।

MCQ Questions with Answers in Hindi

कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC कई तरह के jobs के लिए परीक्षा संचालित करती है, और सभी में MCQ सवाल आते ही हैं। MCQ का मतलब होता है Multiple Choice Questions. इस तरह के सवाल में आपको चार विकल्प मिलते हैं, और उनमें से एक सही उत्तर होता है। यहाँ पर मैं सामान्य ज्ञान से सम्बंधित MCQs बताने वाला हूँ, और ये SSC के अलावा सभी तरह के Sarkari Naukari Online Exams में आ सकते हैं।

  1. भारत के समुद्री-मार्ग की खोज किसने की?
    (A) वास्को डी गामा
    (B) कोलम्बस
    (C) मैगलन
    (D) नौचालक हेनरी
  2. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
    (A) हेग
    (B) ओस्लो
    (C) जेनेवा
    (D) न्यूयॉर्क
  3. डोलड्रम कटिबंध कहाँ स्थित है?
    (A) भूमध्य रेखा के निकट
    (B) ध्रुवीय क्षेत्र के निकट
    (C) कर्क रेखा पर
    (D) मकर रेखा पर
  4. समुद्र में पादप कितनी गहराई तक प्रतिबंधित होते हैं?
    (A) 20 एम
    (B) 200 एम
    (C) 1000 एम
    (D) 2000 एम
  5. मिनामाटा रोग किसके कारण उत्पन्न हुआ था?
    (A) सीसा
    (B) सायनाइड
    (C) पारा
    (D) मिथाइल आइसोसाइनेट
  6. क्लोरोफ़ॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
    (A) पीड़ाहारी
    (B) निश्चेतक
    (C) मलेरियारोधी
    (D) प्रतिजैविक
  7. जल के उपचार में ओज़ोनन की प्रक्रिया को क्या कहते हैं।
    (A) आयनीकरण
    (B) अवसादन
    (C) अवक्षेपण
    (D) विसंक्रमण
  8. मूल अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में स्थापित है?
    (A) IV
    (B) V
    (C) II
    (D) III
  9. सिडेराइट किसका अयस्क है?
    (A) कॉपर
    (B) टिन
    (C) ऐलुमिनियम
    (D) आयरन
  10. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध कौन-सी संधि द्वारा समाप्त हुआ था?
    (A) सूरत
    (B) बसीन
    (C) सालवाई
    (D) पुरंदर
  11. मौर्य काल के दौरान शिक्षा का सबसे प्रसिद्ध केंद्र कौन-सा था?
    (A) उज्जैन
    (B) वल्लाभी
    (C) नालंदा
    (D) तक्षशिला
  12. किस समिति का अध्यक्ष प्रायः विपक्षी दल से होता है?
    (A) लोक उपक्रम समिति
    (B) आश्वासन समिति
    (C) आकलन समिति
    (D) लोक लेख समिति
  13. पुस्तक ‘रिपब्लिक’ किसने लिखी थी?
    (A) मार्क्स
    (B) सॉक्रेटीज
    (C) प्लेटो
    (D) अरस्तू
  14. वर्ष 1956 में भारत में राज्यों का पुनर्गठन का क्या आधार था?
    (A) धर्म
    (B) जाति
    (C) भाषा
    (D) इसमें से कोई नहीं
  15. मरुस्थल के जानवर ग्रीष्म ऋतु में लम्बी निद्रा में चले जाते हैं। इसे कहते हैं।
    (A) ग्रीष्मनिष्क्रियता
    (B) भुखमरी
    (C) शीतनिद्रा
    (D) एस्टिवेशन
  16. अधिकतम जैव विविधता किस जलवायु में पाई जाति है?
    (A) टुंड्रा
    (B) ध्रुवीय
    (C) विषुवतीय 
    (D) उपोषणीय
  17. सुपोषण किसके आधिक्य से होता है?
    (A) फ़ॉस्फ़ेट
    (B) मर्करी
    (C) नाइट्रोजन
    (D) कॉपर
  18. बृहस्पति के पहले चार उपग्रहों की खोज किसने की है?
    (A) गैलीलियो
    (B) केप्लर
    (C) न्यूटन
    (D) कोपरनिकस
  19. पवनारेख क्या निरूपित करता है?
    (A) पवन प्रक्षोप
    (B) पवन आँकड़ा
    (C) पवन दाब
    (D) पवन ताप
  20. भारत में निम्नलिखित नदियों में से किस नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है?
    (A) गोदावरी
    (B) कृष्णा
    (C) गंगा
    (D) नर्मदा
  21. संस्कृत भाषा के पहले वैयाकरण कौन थे?
    (A) कल्हण
    (B) मैत्रेयी
    (C) कालिदास
    (D) पाणिनी
  22. मानव शरीर में इंसुलिन का मुख्य कार्य क्या है?
    (A) रक्त दाब का संधारण
    (B) भोजन के पाचन में सहायता
    (C) शरीर में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करना
    (D) शरीर में आयोडीन के स्तर को नियंत्रित करना
  23. लोकसभा के अध्यक्ष का चयन किसके द्वारा किया जाता है?
    (A) संसद के सभी सदस्य
    (B) सीधे जनता द्वारा
    (C) लोकसभा के सभी सदस्य
    (D) लोकसभा में बहुसंख्यक दल के सदस्यों द्वारा
  24. ‘राजतरंगिनी’ के लेखक कौन हैं?
    (A) कल्हण
    (B) अल्बरूनी
    (C) हर्षवर्धन
    (D) कौटिल्य
  25. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन-सा है?
    (A) स्वेज
    (B) मलक्का
    (C) पनामा
    (D) जिब्राल्टर
  26. प्राक्कलन समिति में कौन सम्मिलित किए जाते हैं?
    (A) लोकसभा के 30 सदस्य
    (B) राज्यसभा के 30 सदस्य
    (C) दोनों सभाओं के 30 सदस्य
    (D) लोकसभा के 22 सदस्य
  27. प्रसिद्ध कवि कालिदास किसके दरबार में रहते थे?
    (A) चंद्रगुप्त-I
    (B) समुद्र गुप्त
    (C) कुमार गुप्त
    (D) चंद्रगुप्त-II
  28. भारत का सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ कहाँ स्थित है?
    (A) चेन्नई
    (B) पुणे 
    (C) बेंगलुरु
    (D) कोलकाता
  29. बाबर के बाद मुगल सिंहासन पर बैठने वाला शासक कौन था?
    (A) शेरशाह
    (B) अकबर
    (C) हुमायूँ
    (D) बहादुरशाह
  30. उत्तर अमेरिका के शीतोष्ण घास क्या कहलाते हैं?
    (A) पम्पाज
    (B) डाउन्ज
    (C) स्टेपीज
    (D) प्रेयरीज़
  31. तेल के दीपक की बत्ती में तेल ऊपर कैसे चढ़ता है?
    (A) कोशिश क्रिया के कारण
    (B) तेल की न्यून श्यानता के कारण
    (C) गुरुत्व बल के कारण
    (D) दाब में अंतर के कारण
  32. एक चींटी किसके अस्तित्व के कारण हर दिशा में वस्तुओं को देख सकती है?
    (A) सिर के ऊपर आँखें
    (B) सुविकसित आँखें
    (C) संयुक्त आँखें
    (D) साधारण आँखें
  33. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
    (A) भारत के राष्ट्रपति
    (B) भारत के मुख्य न्यायधीश
    (C) भारत के संसद
    (D) भारत के प्रधानमंत्री
  34. जोजिला दर्रा किन्हें जोड़ता है?
    (A) नेपाल और तिब्बत
    (B) लेह और कारगिल
    (C) लेह और श्रीनगर
    (D) कश्मीर और तिब्बत
  35. हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आने वाला चीनी यात्री कौन था?
    (A) ह्यून-त्सांग
    (B) इत्सिंग
    (C) वांग ह्यून त्सी
    (D) फाहियान
  36. ‘योजना’ का विषय किस सूची में आता है?
    (A) राज्य सूची
    (B) समवर्ती सूची
    (C) अवशिष्ट सूची
    (D) संघ सूची
  37. संविधान के अधिनियमन के समय निम्न में से किस आदर्श को प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था?
    (A) न्याय
    (B) समाजवाद
    (C) स्वतंत्रता
    (D) समानता
  38. तथाकथित ‘काल कोठरी’ दुर्घटना कहाँ हुई थी?
    (A) ढाका
    (B) मुंगेर
    (C) कलकत्ता
    (D) मुर्शिदाबाद
  39. भारत को स्वतंत्रता किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री के दौरान दी गई थी?
    (A) क्लीमेंट एटली
    (B) विंस्टन चर्चिल
    (C) रामसे मैक्ड़ोनाल्ड
    (D) विलियम पिट
  40. ख़रीफ़ फसलों की कटाई कब होती है?
    (A) अक्टूबर-नवंबर में
    (B) मई-जून में
    (C) मार्च-अप्रैल में
    (D) जून-जुलाई में
  41. भारत की समेकित निधि से व्यय किसके अनुमोदन से किया जा सकता है?
    (A) संसद 
    (B) लोकसभा स्पीकर
    (C) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
    (D) राष्ट्रपति
  42. प्रस्तावना के अनुसार परम शक्ति किसके हाथों में होती है?
    (A) संसद
    (B) संविधान
    (C) राष्ट्रपति
    (D) जनता
  43. नूरजहाँ का असली नाम क्या था?
    (A) मेहरुन्निसा
    (B) मुमताज़ महल
    (C) लाड़ली बेगम
    (D) जहानआरा
  44. ‘गुट-निरपेक्षता’ का मूल रूप से क्या अभिप्राय है?
    (A) अपनी नीति चुनना
    (B) शक्ति गुटों कि प्रति तटस्थता
    (C) विश्व में शांति और एकता लाना
    (D) तीसरी दुनिया की शक्ति होना
  45. भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई जाती है?
    (A) वित्त मंत्रालय
    (B) आर॰बी॰आई॰
    (C) एस॰ई॰बी॰आई॰
    (D) सी॰एल॰बी॰
  46. तराई के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान ने किसको हराया था?
    (A) बल्लन
    (B) मुहम्मद गोरी
    (C) महमूद गजनी
    (D) इल्तुतमिश
  47. भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
    (A) भारत का मुख्य न्यायधीश
    (B) राष्ट्रपति
    (C) संसद
    (D) प्रधानमंत्री
  48. किसके मामले में उपभोक्ता अधिशेष सबसे अधिक होता है?
    (A) टिकाऊ वस्तुएँ
    (B) विलास
    (C) आराम
    (D) आवश्यकताएँ
  49. राज्यसभा का पीठासीन अधिकारी कौन है?
    (A) भारत का उपराष्ट्रपति
    (B) भारत का राष्ट्रपति
    (C) लोकसभा का अध्यक्ष
    (D) भारत का प्रधानमंत्री
  50. पुलिट्जर पुरस्कार किससे सम्बंधित है?
    (A) पत्रकारिता 
    (B) ओलिम्पिक खेल
    (C) पर्यावरण की सुरक्षा
    (D) सिविल विमानन
  51.  सूर्य में ऊर्जा का स्रोत क्या है?
    (A) रेडियोसक्रियता
    (B) वैद्युत ऊर्जा
    (C) नाभिकीय विखंडन
    (D) नाभिकीय संलयन
  52. सड़क या रेल की पटरी पर गोलाई की बैंकिंग क्या पैदा करने के लिए की जाती है?
    (A) गुरुत्व बल
    (B) कोणीय वेग
    (C) अभिकेंद्री बल
    (D) अपकेंद्री बल
  53.  स्पर्श रोम किसके शरीर में पाया जाता है?
    (A) सरीसृप
    (B) पक्षी
    (C) कीट
    (D) स्तनपायी
  54. संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान कब पारित किया गया था?
    (A) 26 नवंबर, 1949
    (B) 26 जनवरी, 1949
    (C) 17 अक्टूबर, 1949
    (D) 14 नवंबर, 1949
  55. चुनाव याचिका का निर्णय लेने का अधिकार क़िस्में निहित है?
    (A) उच्च न्यायालय
    (B) चुनाव आयोग 
    (C) संसद
    (D) उच्चतम न्यायालय
  56. लोकतंत्र में जनमत को आधिकारिक स्वरूप किसके माध्यम से मिलता है?
    (A) प्रभावक समूह
    (B) जैन सभाएँ
    (C) समाचार पत्र
    (D) संसद
  57. विकसित भ्रूण के प्रसव को वैज्ञानिक रूप से क्या कहा जाता है?
    (A) गर्भपात
    (B) अण्डोत्सर्ग
    (C) प्रसव 
    (D) अण्डनिक्षेपण
  58. बुलंद दरवाज़ा का निर्माण कराने वाला मुगल शासक कौन था?
    (A) हुमायूँ
    (B) बहादुर शाह
    (C) अकबर
    (D) बाबर
  59. नाम ‘सहयादरी’ किससे सम्बंधित है?
    (A) वर्षावाही पवन
    (B) हिमालय की चोटी
    (C) पश्चिमी घाट
    (D) चक्रवात के जोखिम
  60. बिना एंज़ाइम वाला पाचक रस कौन-सा है?
    (A) आंत्र-रस
    (B) आमाशय-रस
    (C) पित्त
    (D) लार
  61. लोक लेख समिति के अध्यक्ष के रूप में कौन काम करेगा?
    (A) लोकसभा का अध्यक्ष
    (B) भारत का उपराष्ट्रपति
    (C) लोकसभा में विपक्ष का नेता
    (D) सदन का नेता
  62. भोपाल कांड में निहित गैस कौन-सी थी?
    (A) हाइड्रोजन सल्फ़ाइड
    (B) नाइट्रोजन डायआक्साइड
    (C) मिथाइल क्लॉराइड
    (D) मिथाइल आइसोसायनाइड
  63. अफ़्रीका में सबसे घनी आबादी और प्रचुर तेल वाला देश कौन-सा है?
    (A) केन्या
    (B) सुडान
    (C) नाइजीरिया
    (D) यूगांडा
  64. जल के उपचार में चारकोल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
    (A) अवशोषक
    (B) स्कंदक
    (C) विलायक
    (D) अधिशोषक
  65. हुमायूँ को किस लड़ाई में पराजय के बाद भारत से भागना पड़ा था?
    (A) पानीपत
    (B) गोगरा
    (C) खनवा
    (D) कन्नौज
  66. किस उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पेंशन प्रभारित की जाती है?
    (A) भारत के लोक लेखा को
    (B) राज्य की संचित निधि को
    (C) राज्य के लोक लेखा को
    (D) भारत की संचित निधि को
  67. बीज किसके बिना अंकुरित हो सकता है?
    (A) पर्याप्त प्रकाश
    (B) ऑक्सीजन की उपलब्धता
    (C) उपयुक्त आर्द्रता
    (D) उपयुक्त ताप
  68. काज़ीरंगा नेशनल पार्क कहाँ स्थित है?
    (A) कर्नाटक
    (B) गुजरात
    (C) असम
    (D) ओड़िशा
  69. ‘केसरी’ समाचार पत्र किसने आरंभ किया?
    (A) जी॰ के॰ गोखले
    (B) बी॰ जी॰ तिलक
    (C) सरदार वल्लभभाई पटेल
    (D) राजा राममोहन राय
  70. रंगास्वामी कप का संबंध किससे है?
    (A) कुश्ती
    (B) फ़ुट्बॉल
    (C) हॉकी
    (D) गोल्फ
  71. भारत में अंतःस्थलीय जलमार्ग के लिए प्रयोग की जाने वाली नदी कौन-सी है?
    (A) गंगा 
    (B) कावेरी
    (C) माही
    (D) लूनी
  72. ‘पीत क्रांति’ किसके उत्पादन से सम्बद्ध है?
    (A) कुक्कुट
    (B) स्वर्ण
    (C) सूरजमुखी
    (D) तिलहन
  73. भारत में राज्य विधानमंडल के उच्च सदन को क्या कहा जाता है?
    (A) विधान परिषद
    (B) विधान सभा
    (C) कार्यकारिणी परिषद
    (D) गवर्नर-इन-काउन्सिल
  74. एगमार्क किसके मानक की गारंटी है?
    (A) गुणवत्ता 
    (B) मात्रा
    (C) वजन
    (D) आकार
  75. इल्तुतमिश ने कहाँ पर अध्ययन केंद्र की स्थापना की?
    (A) मुल्तान
    (B) कोलकाता
    (C) अलवर
    (D) पटना
  76. आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
    (A) पवन वेगमापी
    (B) हाइग्रोमीटर
    (C) थर्मामीटर
    (D) सूर्य विकिरण मापी
  77. बाज़ार क़ीमत किससे सम्बद्ध होती है?
    (A) अत्यधिक अल्प अवधि
    (B) अल्प अवधि
    (C) दीर्घ अवधि
    (D) अत्यधिक दीर्घ अवधि
  78. कैडमियम प्रदूषण किससे सम्बद्ध है?
    (A) मिनामाता रोग
    (B) ब्लैक फूट रोग
    (C) डिस्लेक्सिया
    (D) इतई-इतई
  79. ‘राष्ट्रीय वानस्पतिक उद्यान’ कहाँ पर स्थित है?
    (A) शिमला
    (B) कोलकाता 
    (C) लखनऊ
    (D) बेंगलुरु
  80. हेलिकॉप्टर का आविष्कार किसने किया?
    (A) कॉकरेल
    (B) ब्रीक्वेट
    (C) ओटिस
    (D) फ़्रैंक व्हिटले
  81. पृथ्वी के ऊपर के चार क्षेत्रों में से सबसे कम ऊँचाई किसकी है?
    (A) स्ट्रेटोस्फ़ियर
    (B) मेसोस्फ़ियर
    (C) थरमोस्फ़ियर
    (D) ट्रोपोस्फ़ियर
  82. राज्यसभा के सदस्य का निर्वाचन कितनी अवधि के लिए होता है?
    (A) दो वर्ष
    (B) चार वर्ष
    (C) पाँच वर्ष
    (D) छः वर्ष
  83. हमारे शरीर में कुल कितनी मांसपेशियाँ होती हैं?
    (A) 565
    (B) 656
    (C) 665
    (D) 556
  84. आय और उपभोग में किस प्रकार का संबंध है?
    (A) प्रतिलोम संबंध
    (B) प्रत्यक्ष संबंध 
    (C) आंशिक संबंध
    (D) कोई सम्बंध नहीं है।
  85. संविधान के अधीन निम्नलिखित में से कौन-सा मूलाधिकर नहीं है?
    (A) शिक्षा का अधिकार
    (B) कार्य का अधिकार
    (C) संपत्ति का अधिकार
    (D) विधि के समक्ष समता का अधिकार
  86. प्रकाश की किरण को पूरन आंतरिक परावर्तन के लिए किससे गुजरना होता है?
    (A) काँच से जल
    (B) जल से काँच
    (C) वायु से जल
    (D) वायु से काँच
  87. कौन राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है?
    (A) राज्यपाल
    (B) मुख्यमंत्री
    (C) विरोधी पक्ष का नेता
    (D) स्पीकर
  88. भारत का कॉफी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
    (A) येरकाड
    (B) वीयनाड
    (C) कुर्ग
    (D) कोयम्बटूर
  89. वायुयान का आविष्कार किसने किया था?
    (A) आरविले राइट एवं विलिबर राइट 
    (B) सर फ़्रैंक विटले
    (C) माइकल फैराडे
    (D) किश्चयन ह्यूजेनस
  90. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की?
    (A) विवेकानन्द
    (B) रामकृष्ण परमहंस
    (C) एम॰ जी॰ रानाडे
    (D) केशवचंद्र सेन
  91. किस कारण से ‘स्टोन कैन्सर’ होता है?
    (A) अम्ल वर्षा 
    (B) विश्वव्यापी तापन
    (C) रेडियोधर्मिता
    (D) जीवान्विक क्रिया
  92. द्रवचालित मशीनें किस सिद्धांत से काम करती हैं?
    (A) न्यूटन सिद्धांत
    (B) जूल सिद्धांत
    (C) पास्कल सिद्धांत 
    (D) प्लवन सिद्धांत
  93. किसकी उपस्थिति के कारण चुने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है?
    (A) कार्बन डायआक्सायड
    (B) नाइट्रोजन
    (C) ऑक्सीजन
    (D) सल्फर डाईआक्सायड
  94. प्राचीन सिक्कों पर वीणा बजाते हुए दिखाया गया हिंदू राजा कौन था?
    (A) विक्रमादित्य
    (B) समुद्रगुप्त
    (C) हर्षवर्धन
    (D) चंद्रगुप्त मौर्य
  95. एक्स-रे की खोज किसने की थी?
    (A) रोनाल्ड रॉस
    (B) एच॰ सी॰ यूरे
    (C) डब्ल्यू॰ के॰ रोएंटजन
    (D) जी॰ मार्कोनी
  96. नोबेल पुरस्कार जितने वाला पहला भारतीय अर्थशास्त्री कौन था?
    (A) राजा चेलइआ
    (B) डॉ॰ रंगराजन
    (C) अमर्त्य सेन
    (D) के॰ एन॰ राज
  97. केंद्र में पहली ग़ैर-कांग्रेसी सरकार किस वर्ष बनी थी?
    (A) 1977
    (B) 1978
    (C) 1979
    (D) 1980
  98. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं?
    (A) 14 सदस्य
    (B) 12 सदस्य
    (C) 02 सदस्य
    (D) 08 सदस्य
  99. किसी क्षेत्र में पेड़ों के उगने के लिए अपेक्षित न्यूनतम तापमान कितना है?
    (A) 10°C
    (B) 15°C
    (C) 4°C
    (D) 6°C
  100. भारत में विशालतम लैगून निम्न में से कौन-सा है?
    (A) वेम्बनाद लैगून
    (B) चिल्का लैगून
    (C) पुलिकैट लैगून
    (D) कोल्लेरू

इसे भी पढ़ें: Environmental Science EVS MCQs

Leave a Comment

Exit mobile version