आज के समय में मल्टीमीडिया प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन गया है, किसी न किसी रूप में हर कोई इसका उपयोग करता है. देश की आधी से अधिक जनसँख्या अपने दैनिक जीवन में वीडियो, ऑडियो और गाना सुनने के लिए मोबाइल फ़ोन, टेलीविज़न, रेडियो, कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं. तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि मल्टीमीडिया क्या है? और Multimedia ke Upyog क्या है? मल्टीमीडिया का शिक्षा में उपयोग क्या है?
मल्टीमीडिया क्या है?
यह संसाधन का एक माध्यम है. मल्टीमीडिया अंग्रेजी के multi और media दो शब्दों से मिलकर बना है. मल्टी का अर्थ, ‘बहु‘ या विविध और मीडिया का अर्थ, ‘माध्यम’ होता है. मल्टीमीडिया संसाधन का एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियों को विविध प्रकार के माध्यमों जैसे टेक्स्ट, ऑडियो, एनीमेशन, वीडियो आदि का संयोजन करके दर्शकों तक पहुंचाया जाता है. इसके माध्यम से विविध प्रकार के जानकारी का वर्णन, भण्डारण, संचारण और प्रसारित किया जाता है. आजकल मल्टीमीडिया का उपयोग अनेक क्षेत्रों में बहुतायत के साथ होता है, क्योंकि मल्टीमीडिया किसी वस्तु के प्रस्तुतीकरण का सर्वोत्तम साधन है.
मल्टीमीडिया के उपयोग
वर्त्तमान टेक्नोलॉजी के इस युग में मल्टीमीडिया का उपयोग कई क्षेत्रों में हो रहा है. जैसे संचार के माध्यम के रूप में, शिक्षा के क्षेत्र में, व्यवसाय, मनोरंजन आदि के क्षेत्र में.
व्यवसाय में मल्टीमीडिया का उपयोग
उद्योगों में ज्ञान, कला, पत्रकारिता और मनोरंजन आदि के लिए मल्टीमीडिया का प्रयोग होता है. व्यवसाय में मार्केटिंग, विज्ञापन, नेटवर्किंग, कम्युनिकेशन आदि के लिए मीडिया का उपयोग होता है. इसके माध्यम से व्यवसायी अपने बिजनेस का मार्केटिंग करने के लिए इन्टरनेट में विज्ञापन कर सकते हैं. मेसेज और वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से क्लाइंट से बिजनेस के बारे बातचीत कर सकते हैं. अधिकांश व्यापारी विज्ञापन के लिए मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करते हैं.
किसी प्रकार के मेसेज या जानकारी को आप अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ आसानी से साझा कर सकते हैं. उदाहरण के लिए आपने अपनी कंपनी के लिए कोई नया प्रोजेक्ट बनाया है और आप उसे सबको बताना चाहते हैं, तो आप हर कर्मचारी के पास तो जा नहीं सकते. तो आप उन्हें प्रेजेंटेशन रूम में बुलाएँगे और उनको किसी वीडियो के माध्यम से अपने प्रोजेक्ट की समस्त बातें समझाने का प्रयास करेंगे.
खेल तथा मनोरंजन
यह तो हम सभी जानते हैं कि खेलों के लिए वीडियो गेम्स के रूप में मल्टीमीडिया का प्रयोग अत्यंत लोकप्रिय है. वास्तव में मल्टीमीडिया का प्रयोग सबसे पहले मनोरंजन के क्षेत्र में वीडियो गेम खेलने के लिए किया गया था. ऑडियो और वीडियो के माध्यम से खेल और भी मनोरंजक हो जाता है. सिनेमा जैसे मनोरंजन के क्षेत्र में स्पेशल इफ़ेक्ट देने के लिए मल्टीमीडिया का उपयोग किया जाता है.
संचार के साधन
मेसेज, वीडियो, ऑडियो, कम्युनिकेशन, पत्रकारिता, एनीमेशन, जैसी अनेक प्रकार की जानकारियों को मल्टीमीडिया के द्वारा आप प्रसारित कर सकते हैं. जैसे वीडियो कांफेंस के द्वारा ऑडियो और वीडियो दोनों तरह कम्युनिकेशन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Social Media ke Phayde aur Nuksan
मल्टीमीडिया का शिक्षा में उपयोग
शिक्षा के क्षेत्र में मल्टीमीडिया का उपयोग अत्यधिक होता है. विद्यार्थियों को आसानी के साथ कम से कम समय में शिक्षा प्रदान करने के लिए मल्टीमीडिया एक वरदान साबित हुई है. स्कूलों में मल्टीमीडिया का अत्यधिक प्रयोग होता है.
- मल्टीमीडिया के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराया जा सकता है.
- इसके माध्यम से विद्यार्थी इंटरैक्टिव मैगज़ीन और समाचार पत्र पढ़ सकते हैं.
- विद्यार्थी और शिक्षक फिल्म के माध्यम से नयी-नयी चीजें सीख सकते हैं.
- स्कूल में किसी शिक्षाप्रद फिल्म बच्चों को दिखा सकते हैं.
- थ्रीडी (3d) गेम्स की सुविधा स्कूलों में किया जाता है.
- इंटरैक्टिव टीवी के माध्यम से एक ही कैम्पस के विभिन्न लोकेशन को एक कक्षा के शिक्षक के साथ जोड़ सकाते हैं.
- सप्ताह में एक दिन बच्चों को मूवी दिखाकर मनोरंजन कराया जा सकता है.
- विद्यालय का वेबसाइट बनाकर जरुरी सूचनाओं जैसे एग्जाम की सूचना, छुट्टी की सूचना,ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा उपलब्ध कर सकते हैं.
- बच्चों को कंप्यूटर, इन्टरनेट और Website Design के बारे में ज्ञान दे सकते हैं.
ये तो मल्टीमीडिया के उपयोग के कुछ ही उदाहरण हैं, वरन आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं होगा, जहाँ मल्टीमीडिया का प्रयोग न किया जाता हो.
मल्टीमीडिया के विभिन्न प्रकार
प्रिंट मीडिया
इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें जो जानकारी मिलती है या जिसे आगे प्रसारित करना होता है, वह लिखित रूप में या छपाई के रूप में मिलती है. इसके दो प्रकार होते हैं, लिखित और चित्रित. प्रिंट मीडिया के अंतर्गत समाचार पत्र, मैगज़ीन आदि आता है.
डिजिटल मीडिया
डिजिटल मीडिया के भी दो प्रकार होते हैं, ऑडियो और वीडियो. इसके माध्यम से सुनकर और देखकर एक साथ किसी जानकारी या सूचना को प्राप्त किया जाता है. इसके अंतर्गत टीवी, रेडियो, दूरदर्शन, मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर आदि आता है.
इसे भी पढ़ें: Blog Website Kaise Banaye? Free me Website Kaise Banaye?