Navodaya Vidyalaya Teacher Kaise Bane? JNV Teacher ke Liye Eligibility & Salary (Income)

शिक्षक का समाज में सर्वपरी स्थान होता है. इस वजह से कई स्टूडेंट्स शिक्षक बनने का लक्ष्य रखते हैं. कई लोग केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक बनने का लक्ष्य रखते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता Navodaya Vodyalaya Teacher Bharti प्रक्रिया के बारे में. तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि Navodaya Vidyalaya Teacher Kaise Bane? JNV Teacher ki Salary कितनी होती है?

JNV Kya Hai? 

जे.एन.भी का फुल फॉर्म Jawahar Navodaya Vidyalaya (जवाहर नवोदय विद्यालय) होता है. यह विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय है. आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चों की उचित शिक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की गयी है. ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कितने बच्चे हैं, जो प्रतिभाशाली होते हैं. लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण पढाई पूरी नहीं कर पाते हैं और अपनी प्रतिभा को उजागर नहीं कर पाते हैं.

इन ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को नवोदय विद्यालय में उचित शिक्षा उपलब्ध कराया जाता है. इस विद्यालय में मुफ्त आवासीय सह-शिक्षा बच्चों को दिया जाता है. यह आवासीय विद्यालय बालकों और बालिकाओं दोनों के लिए है. बच्चों को मुफ्त शिक्षा के अलावे छात्रावास की सुविधा, भोजन आदि अन्य सुविधाएँ दी जाती है.

Navodaya Vidyalaya Teacher Recruitment in Hindi

जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षकों की नियुक्ति केंद्र सरकार के अंतर्गत होता है. राज्य के प्रत्येक जिले में एक नवोदय विद्यालय संचालित है. इन विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए समय-समय पर सूचना निकलती है. नवोदय विद्यालय समिति नवोदय विद्यालय टीचर की भर्ती करती है. शिक्षकों के रिक्ति पदों की भर्ती के लिए नवोदय विद्यालय समिति (NVS) सूचना जारी करती है. एनभीएस शिक्षकों की चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित करती है. टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का चयन नवोदय विद्यालय टीचर के लिए होता है.

Navodaya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane? 

  • नवोदय विद्यालय में टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training) कोर्स करना होगा.
  • डिप्लोमा या डिग्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स (B.Ed/ D.El.Ed)  करना होगा.
  • शिक्षक प्रशिक्षण डिग्री प्राप्त करने के बाद CTET (सेंट्रल टीचर एलिगिबिलिटी टेस्ट) के आवेदन करें.
  • केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) क्लियर करना होगा.
  • सीटेट क्लियर करने के बाद NVS Exam के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर नवोदय विद्यालय समिति शिक्षकों की रिक्ति पदों की भर्ती के लिए एनभीएस एग्जाम सूचना जारी करती है.
  • जब NVS Vacancy Notification निकलता है, तब ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद एनभीएस एग्जाम में शामिल होना होगा, और अच्छे अंकों में  एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
  • परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होता है.
  • इंटरव्यू के बाद आप नवोदय विद्यालय के टीचर बनते हैं.

Navodaya Vidyalaya Teacher ke Liye Eligibility 

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training) किया हो.
  • और उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण हो.

JNV Teacher Kaise Bane? 

  • जे. एन.भी में टीचर बनने के लिए आपको CTET Exam उत्तीर्ण करना होगा.
  • सीटेट क्लियर करने के बाद आपको नवोदय विद्यालय शिक्षक बनने लिए NVS Exam उत्तीर्ण करना होगा.
  • समय-समय पर नवोदय विद्यालय समिति शिक्षकों के रिक्ति पदों की भर्ती के लिए NVS Vacancy नोटिफिकेशन जारी करती है.
  • उस समय सीटेट क्लियर करने वाले इच्छुक उम्मीदवार एन.भी.एस एग्जाम के लिए आवेदन करें.
  • और नवोदय विद्यालय समिति एग्जाम को अच्छे अंकों में क्लियर करें.
  • एन.भी.एस एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षक पोस्ट के लिए होता है.

JNV Teacher ki Salary: नवोदय विद्यालय टीचर की सैलरी 

जवाहर नवोदय विद्यालय टीचर की सैलरी 18,000 रूपये से 50,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. सभी वर्ग के शिक्षकों (PGT/ TGT) को अलग-अलग वेतन दिया जाता है. वेतन के अलावे इन्हें अन्य सुविधाएँ दी जाती है. छात्रावास में रहने की सुविधा, भोजन आदि. प्रत्येक शिक्षक को पर्सनल क्वाटर दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें: Navodaya Vidyalaya me Admission Kaise Hota Hai? 

Leave a Comment

Exit mobile version