Navy Kya Hai? Navy Join Kaise Kare? नेवी के लिए योग्यता, क्वालिफिकेशन, हाइट

नेवी भारतीय सशस्त्र सेना का महत्वपूर्ण अंग है, जो जल मार्ग और समुद्र में होने वाले आक्रमणों से देश को बचाता है. इंडियन नेवी देश की पांचवी सबसे बड़ी नौसेना, जो समुद्री-सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करता है. देश की सुरक्षा और सेवा में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय नौसेना काफी अच्छा करियर विकल्प है. तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि नेवी ज्वाइन कैसे करें? Navy ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए?

Navy Kya Hai? 

भारतीय सशस्त्र सेना तीन अंगों में विभाजित है, थल सेना, वायु सेना और जल सेना. अंग्रेजी में जल सेना (नौसेना) को ‘Navy’ कहते हैं. नेवी का मतलब एक ऐसी सेना जो किसी देश की समुद्री सीमा की रक्षा करती है. नौसेना समुद्र में रहते हैं, और जहाजों पर चढ़कर समुद्री आक्रमणों से देश को बचाता है.

देश की रक्षा करने का दायित्व का सरकार की होती है. इसलिए देश को सभी तरह से सुरक्षित रखने के लिए सरकार प्रति वर्ष नौसेना, वायुसेना, और थलसेना के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करती है. जो व्यक्ति सेना में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं, वह नेवी ज्वाइन कर सकते हैं.

Navy ka Kaam Kya Hai? 

नौसेना या जल सेना का काम देश की समुद्री-सीमा की रक्षा करना होता है. यह समुद्री सीमाओं में होने वाले आक्रमणों से देश को सुरक्षा प्रदान करता है. जिस प्रकार एयर फाॅर्स वायु युद्ध के द्वारा हवा में होने वाले आक्रमणों से देश को सुरक्षा प्रदान करता है, ठीक वैसे ही नौसेना समुद्री आक्रमण से देश को बचाता है.

इंडियन नेवी समुद्री मार्ग में रहते है, वह समुद्र में होने वाले युद्ध से देश की रक्षा करते हैं. नौसेना का समय कभी कभी महीने भर समुद्रों में बीत जाता है. वह अपने और अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं, उनका जीवन देश की सेवा में ही बीत जाता है.

Navy ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा कम से कम 50% में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • 12वीं कक्षा में अंग्रेजी, रसायन विज्ञान और भौतिकी विज्ञान सब्जेक्ट होना चाहिए.
  • अंग्रेजी विषय में 50% अंक होना चाहिए.
  • भौतिकी विज्ञान और रसायन  विज्ञान में 70% अंक होना चाहिए.

Navy ke Liye Height 

  • नेवी के लिए पुरुष उम्मीदवार का हाइट कम से कम 157 cm होना चाहिए.
  • महिला अभ्यर्थी की उंचाई 152 cm होना चाहिए.
  • पुरुष उम्मीदवार का सीना कम से कम 80 cm होना चाहिए.

नेवी  के लिए योग्यता 

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science Strim में बारहवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में पास होना चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 20 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में छुट होता है.
  • आवेदक को अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
  • पुरुष कैंडिडेट की हाइट 157 cm और महिला अभ्यर्थी की हाइट 153 cm होना चाहिए.
  • आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
  • हड्डियों से सम्बंधित किसी भी प्रकार का रोग नहीं होना चाहिए.

Navy Join Kaise Kare? 

  • नेवी ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद ही नेवी के लिए आवेदन करना होगा.
  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रतिवर्ष इंडियन नेवी की भर्ती के लिए Notification जारी करता है.
  • जब  Indian Navy ki Bharti के लिए सूचना निकलता है, तब ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • अप्लाई करने के लिए आपको इंडियन नेवी की सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता है.
  • लिखित परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू एसएसबी के द्वारा लिया जाता है. इंटरव्यू में कुछ सवाल पूछे जाते हैं, जिसका उत्तर अच्छे से देना होता है.
  • प्रश्नों के माध्यम से बुद्धि और व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है.
  • लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों में सफल अभ्यर्थियों का चयन नेवी के लिए होता है.
  • चयनित अभ्यर्थी का प्रशिक्षण नेशनल डिफेन्स अकादमी में होता है.
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद योग्यता के अनुसार नेवी में पोस्ट मिलता है.

नेवी एग्जाम का पैटर्न 

एनडीए/ नेवी का परीक्षा में 2 पेपर होता  है

  • गणित
  • सामान्य योग्यता

प्रथम पेपर:- गणित विषय का पेपर कुल 300 अंकों की होता है, कुल 120 प्रश्न होता है. गणित पेपर को हल करने के लिए कुल 2.30 घंटे का समय दिया जाता है. Negative Marking का प्रावधान होता है. गलत उत्तर देने पर अंक काटे जाते हैं, इसलिए सोच-समझकर उत्तर लिखें.

दूसरा पेपर:- सामान्य योग्यता में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न होते हैं. इसमें कुल 150 प्रश्न होता है, कुल 600 अंकों की. इसके लिए भी 2.30 घंटे का समय दिया जाता है. इसमें भी नकारात्मक अंकन का प्रावधान होता है.

लिखित परीक्षा कुल मिलाकर 900 अंकों का होती है. दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किंग होता है, इसलिए अच्छे से तैयारी करें.

नेवी की तैयारी कैसे करें? 

  • परीक्षा की तैयारी के लिए समय-सारणी बनाना बेहद जरुरी होता है, इसलिए आप रूटीन बनाकर पढाई करें.
  • एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझे.
  • Current Affairs पर ध्यान दें, इसके लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें.
  • पिछले वर्षों के परीक्षा- प्रश्नों को देखें और हल करने का अभ्यास करें.
  • गणित विषय पर ध्यान दें, क्योंकि अधिकतर विद्यार्थी गणित में असफल हो जाते हैं.
  • तैयारी करने के लिए आप कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं.
  • शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, प्रतिदिन सुबह में व्यायाम करें.
  • स्वस्थ रहने के लिए खान-पान पर ध्यान दें.

इसे भी पढ़ें: NDA Kya Hai? NDA ke Liye Qualification 

Leave a Comment

Exit mobile version