एक शिक्षक बालक के भविष्य का निर्माता होता है. हम सभी शिक्षक के द्वारा ही ज्ञान प्राप्त करते हैं. शिक्षक उस मोमबत्ती के समान होता है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है. इसलिए समाज में शिक्षक का स्थान सर्वपरी होता है. शिक्षक का समाज में सम्मान को देखते हुए आज की अधिकांश युवा-पीढ़ी शिक्षक के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं. राज्य व केंद्र सरकार के अंतर्गत संचालित नामी विद्यालयों में टीचर बनना चाहते हैं. कई लोग नेतरहाट आवासीय विद्यालय में टीचर बनना चाहते होंगे, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि Netarhat Vidyalaya me Teacher Kaise Bane? तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि आप Netarhat School Teachar Kaise Bane?
नेतरहाट विद्यालय कहाँ है?
भारत के झारखण्ड राज्य की राजधानी राँची के निकट नेतरहाट (160 किमी) नामक स्थान पर नेतरहाट विद्यालय स्थित है. यह देश की सुप्रसिद्ध आवासीय विद्यालय में से एक है. इसकी स्थापना नवम्बर 1954 में राज्य सरकार द्वारा गुरुकुल की तर्ज पर की गयी थी. वर्त्तमान में इस आवासीय स्कूल में प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर प्रवेश मिलता है. स्थापना के समय यह बिहार राज्य में था. सन् 2000 में बिहार से झारखण्ड राज्य के निर्माण होने के बाद अब नेतरहाट आवासीय विद्यालय झारखण्ड राज्य के अंतर्गत, झारखण्ड शिक्षा परिषद के अन्तर्गत आता है.
नेतरहाट विद्यालय में एडमिशन किसका होता है?
10 से 12 आयुवर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है, और लड़कों को उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है. स्थापना के समय से ही बिहार बोर्ड की परीक्षा में इस विद्यालय के छात्रों का रिजल्ट प्रथम दस स्थान में रहता था. और अब झारखण्ड राज्य के शिक्षा बोर्डों की परीक्षा में प्रथम दस स्थान पाने वाले अधिकांश विद्यार्थी इसी विद्यालय के रहते रहे हैं.
राज्य शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के अलावा इस विद्यालय के विद्यार्थी क्षेत्रीय गणित ओलम्पियाड, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) आदि में भी आगे रहते हैं. इस विद्यालय में हिंदी माध्यम में शिक्षण कार्य होता है. विषय के रूप में अंग्रेजी और संस्कृत विषय की भी पढाई होती है.
Netarhat Vidyalaya me Teacher Kaise Bane?
- नेतरहाट स्कूल में टीचर बनने के लिए आपको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (Graduation) और मास्टर डिग्री (Post Graduation) करना होगा.
- और किसी NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड कोर्स करना होगा.
- उसके बाद जब नेतरहाट स्कूल टीचर भर्ती के लिए आवेदन सूचना निकलता है, तब आवेदन करना होगा.
- समय-समय पर नेतरहाट विद्यालय समिति शिक्षकों की रिक्ति पदों की भर्ती लिए Notification निकालती है.
- जब Netarhat School Teacher Recruitment निकलती है, तब अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद Written Exam और Interview होता है.
- इंटरव्यू क्लियर करने वालों अभ्यर्थियों का चयन नेतरहाट स्कूल टीचर के लिए होता है.
Netarhat School Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री किया हो.
- और किसी NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड डिग्री या इसके समकक्ष कोर्स किया हो.
या
- अभ्यर्थी का माध्यमिक या +2 आवासीय विद्यालय में अध्यापन का तीन वर्ष का अनुभव हो और एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होना चाहिए.
Netarhat School Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai?
नेतरहाट स्कूल टीचर की सैलरी 51,100 रूपये से 1,77,500 रूपये प्रतिमाह होता है. सभी पद के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित होती है. भर्ती सूचना (Recruitment Notification) में वेतन का विवरण दिया रहता है. नेतरहाट स्कूल के टीचर को वेतन के अलावे अन्य भत्ते मिलता है.
नेतरहाट विद्यालय में टीचर कैसे बनते हैं?
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर नेतरहाट विद्यालय में शिक्षकों का सिलेक्शन होता है. आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद नेतरहाट विद्यालय समिति लिखित परीक्षा का आयोजन करती है. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थी का चयन होता है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार सिलेक्शन होता है.
इसे भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय में टीचर कैसे बने?