भारत में नथिंग फ़ोन (1) की क़ीमत कितनी है? Nothing Phone (1) Review in Hindi

पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी Nothing Phone (1) launch हो गया है, और इस स्मार्टफ़ोन की जितनी हाइप बनी है उससे कहीं ज़्यादा ही इसमें फ़ीचर हैं। Nothing Phone 1 Review in Hindi के इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं कि भारत में नथिंग फ़ोन की क़ीमत कितनी है? Nothing Phone 1 Buy करना सही है या फिर आपको कोई और alternative smartphone ख़रीदना चाहिए?

Nothing Phone 1 Price in India

Nothing Phone (1) की क़ीमत 29,999 रुपए से शुरू हो रही है, जिसमें आपको 8GB RAM और 128GB Storage मिलता है। अगर आप 8GB RAM के साथ 256GB Storage चाहते हैं तो उसके लिए आपको 31,999 रुपए देने होंगे।

नथिंग फ़ोन आप flipkart से online buy कर सकते हैं। इसका एक 12GB RAM वाला मॉडल भी है जिसमें 256GB Storage मिलता है, और इसकी क़ीमत 37,999 रुपए है। रैम एंड रॉम के अलावा इस फ़ोन के आपको दो color variants मिलते हैं, white and black आपको जो भी रंग अच्छा लगता है फ्लिपकार्ट से ख़रीद सकते हैं।

Nothing Phone (1) Price in India

8GB + 128GB: 29,999 INR

8GB + 256GB: 31,999 INR

Nothing Phone (1) Review in Hindi

Nothing Phone 1 Specifications की बात करें तो सबसे पहले यह एक 5G Smartphone है जिसमें आपको 6.55 inch का Full HD OLED Display मिलता है जिसका refresh rate 60-120 Hertz है। RAM और स्टॉरेज की बात तो हो ही गई है कि 8GB और 12GB RAM के साथ 128GB और 256GB Storage के variants available हैं। इसमें आपको expandable memory का ऑप्शन नहीं मिलता है यानी आप एक external SD Card नहीं लगा सकते हैं तो हो सकता है कि यह आपके लिए एक अच्छी बात न हो।

आज के समय में स्मार्टफ़ोन में हाई-एंड गेम खेलना लोगों की एक ज़रूरत बन गई है और उस स्थिति में processor काफ़ी मायने रखता है। Nothing Phone (1) में आपको Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रॉसेसर मिलता है जो इस क़ीमत पर काफ़ी बेहतरीन प्रॉसेसर है। इससे आप इस स्मार्टफ़ोन में काफ़ी high-processing वाले apps काफ़ी आसानी से चला सकते हैं। इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको Android 12 मिल जाता है जो stock android से काफ़ी मिलता-जुलता है यानी OS experience भी काफ़ी अच्छा होनेवाला है।

Nothing Phone (1) Camera की बात करें तो इसमें आपको दो 50MP + 50MP के primary cameras मिलते हैं जिसकी मदद से आप काफ़ी high quality photos click कर सकते हैं और 4k video recording भी आसानी से कर सकते हैं। बाक़ी selfie camera भी कम नहीं है, इसमें आपको 16MP का punch-hole Front Camera मिलता है और rear cameras के साथ ही इसमें भी night mode का ऑप्शन मिल जाता है। कैमरा के मायने में नथिंग फ़ोन काफ़ी अच्छा है, इसमें आपको लगभग सभी तरह के picture and video modes मिल जाते हैं।

अब अगर Nothing Phone (1) एक powerful फ़ोन है, तो बैटरी भी तो अच्छी होनी चाहिए। इसमें आपको 4500 mAh की बैटरी मिलती है जो fast charging support करता है यानी बैटरी के मायने में भी अच्छा फ़ोन है। इसमें आपको Type-C port मिलता है जो आज के समय में लगभग सभी android phones में मिलने लगा है।  इसके बाद इसमें आपको सभी ज़रूरी smartphone sensors मिलते हैं जो इस फ़ोन को एक all-rounder smartphone बनाता है।

इस फ़ोन का जो highlighting feature है वो है इसके back side में दिया हुआ lighting glyph interface जो ringtone और notification के समय अलग-अलग स्टाइल में light करता है। इसके अलावा इसमें जो Nothing OS मिलता है जो stock android के जैसा ही clean है यानी इस फ़ोन को चलाने का जो इक्स्पिरीयन्स होगा वो बिलकुल ही अलग लेवल पर होगा।

Should You Buy Nothing Phone (1) or Not?

Nothing Phone (1) जिस क़ीमत पर भारत में लॉंच किया गया है उस range में ज़्यादातर लोग OnePlus के स्मार्टफ़ोन ख़रीदते हैं। आजकल Samsung और कुछ अन्य brands भी इस price range में अपने smartphones launch कर रहे हैं लेकिन Nothing Phone (1) उन सभी की तुलना में काफ़ी अलग फ़ोन है।

चूँकि Nothing कम्पनी के founder पहले OnePlus में ही थे तो कहीं-न-कहीं वे OnePlus के ही ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन को लॉंच किया है, और कई मायनों में यह इस क़ीमत पर काफ़ी अच्छा फ़ोन है। इसका जो lighting glyph feature है वो तो इसका एक unique feature है ही, साथ ही camera, processor, storage और सभी मायनों में एक बेहतर प्रोडक्ट है जिसे आप बिंदास ख़रीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Nothing Phone me Wallpaper Change Kaise Kare?

Leave a Comment

Exit mobile version