लॉकडाउन के बाद आपने कई सारे online interview videos देखे होंगे, जहाँ पर दो लोग अपने-अपने घर से ही video conferencing के ज़रिए बात कर रहे होते हैं। और शायद आपने भी इस तरह के videos बनाने के बारे में सोचा होगा। तो चलिए आज हम थोड़ा डिटेल में जानते हैं कि Online Interview Video Kaise Banaye?
जब भी हम इस तरह का वीडियो देखते हैं, तो हमें काफ़ी आसान लगता है। हम सोचते हैं कि कोंटेंट के बारे में सोचना ही नहीं है, बस लोगों को आमंत्रित करना है, और मिलकर कुछ बातें करना है और बस, बन गया वीडियो। ये बात सच है कि interview videos में views अच्छे आते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि कुछ भी मेहनत नहीं करनी होती है।
Online Interview Video Kaise Banaye?
आज के समय में कई सारे online video-conferencing software हैं, जो आप फ्री में यूज़ कर सकते हैं और दुनिया के किसी भी कोने के लोगों से बात कर सकते हैं। और अधिकतम tools में आपको screen recording का ऑप्शन मिल जाता है।
ऑनलाइन इंटरव्यू वीडियो बनाने का सबसे पहला तरीक़ा है Zoom Meeting Call.
Zoom सॉफ़्टवेयर आप अपने कम्प्यूटर और स्मार्टफ़ोन दोनों में चला सकते हैं। आप जिनका भी interview करना चाहते हैं, उनको एक Zoom call में कनेक्ट कीजिए। उसके बाद जो भी बातें आप discuss करना चाहते हैं, Recording ON करके पूरा कीजिए। उसके बाद आप उस वीडियो को थोड़ा-बहुत edit करके अपने सोशल मीडिया में अपलोड कीजिए।
इसी तरह आप Microsoft Teams, Cisco Webex, Google Meet, जैसे tools के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसमें बस आपको एक चीज़ का ध्यान रखना है कि दोनों लोगों का इंटरनेट काफ़ी तेज होना चाहिए, अन्यथा क्वालिटी में थोड़ी कमी रह जाएगी।
High Quality Interview Video Banane ka Jugaad Tarika
अब जैसे अभी मैंने आपको बताया कि अगर आप Internet Connection slow है, तो video quality सही नहीं आएगा। ऐसी स्थिति में आज मैं आपको एक जुगाड़ तरीक़ा बताने जा रहा हूँ, जो काफ़ी सारे YouTubers अभी यूज़ करते हैं।
- जिस तरह आप खुद का video shoot करते हैं, तो अपने आगे camera ON करना है। इसी तरह आपका guest भी अपने जगह कैमरा ऑन करेगा।
- उसके बाद आप दोनों earphone लगाकर normal phone call पर कनेक्ट हो जाएँगे।
- अब आपको जो भी बातें करना है, फ़ोन से होती रहेगी और साथ में दोनों लोग अपने-अपने जगह पर कैमरा में अपना-अपना वीडियो भाग शूट कार्ट रहेंगे।
- जब इंटरव्यू पूरा हो जाए, तब आप अपने guest से उसके कैमरे का वीडियो Google Drive या WeTransfer से अपने पास मँगा लीजिए।
- फिर आप अपने वीडियो के साथ दोनों को iMovie Video Editing Software या किसी भी दूसरे सॉफ़्टवेयर से edit कर लीजिए।
इस तरह आप काफ़ी high-quality ke online interview videos बना सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप यह YouTube video भी देख सकते हैं। धन्यवाद!