वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें? Online Voter ID Card Download with Photo (e-EPIC)

अगर आप भारत में मतदान करना चाहते हैं यानी किसी आम चुनाव में वोट देना चाहते हैं, तो आपके पास वोटर कार्ड होना ज़रूरी है। वैसे तो वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद डाक द्वारा आपके घर पर वोटर कार्ड आ जाता है, लेकिन कई बार कुछ कारणों की वजह से नहीं भी आता है। और आज आप Online Voter ID Card Download with Photo के बारे में जानने वाले हैं कि आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Voter ID Card Online Download Kaise Kare?

  • वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाना है।
  • यहाँ पर आपको e-EPIC Download का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसका मतलब होता है electronic-Elector Photo Identity Card (EPIC).
  • e-EPIC Download पर क्लिक करने के बाद sign-in करने का पेज खुलेगा, जिसमें आपको username और password डालना है।
  • अगर आपने पहले कभी भी इस वेबसाइट पर अकाउंट नहीं बनाया है, तो आप ‘Don’t have account, Register as a new user.‘ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद अपना मोबाइल नम्बर डालकर अपना अकाउंट बना लेंगे। अकाउंट बनाते समय ही आपको username और password चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आपको sign-in पेज पर आकर अपने डिटेल्स डालकर captcha डालना है, और Login बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद फिर से e-EPIC Download बटन पर क्लिक करना है, और अब आपको दो ऑप्शन मिलते हैं अपना वोटर कार्ड सर्च करने के लिए।
  • सबसे पहले तो अगर आपके पास आपका Voter ID Number है, तो आप EPIC no. सेलेक्ट करेंगे और नहीं तो reference number सेलेक्ट कर number डालकर अपना राज्य सेलेक्ट करेंगे और Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपका Voter Card का डिटेल्स दिखेगा, नीचे Send OTP पर क्लिक करना है जिससे आपके मोबाइल नम्बर पर OTP जाएगा, फिर उसको डालने के बाद फिर से captcha fill करना है, और Download e-EPIC ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका वोटर कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस ऑनलाइन वोटर कार्ड में आपके सभी डिटेल्स देखने को मिल जाएँगे, और इसे आप emergency situation में कहीं भी यूज़ कर सकते हैं।

ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

www.nvsp.in वेबसाइट से आप काफ़ी आसानी से अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। अब चूँकि यह ऑनलाइन डाउनलोड किया गया कार्ड है, तो इसके प्रयोग को लेकर कुछ ज़रूरी जानकारियाँ भी आपको ध्यान में रखनी है जो इस ऑनलाइन कार्ड पर भी आपको लिखी हुई मिलेंगी।

  • ऑनलाइन डाउनलोड किया गया वोटर कार्ड यानी e-EPIC चुनाव के लिए पहचान पत्र है।
  • एपिक रखना मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की गारंटी नहीं है, इसलिए प्रत्येक चुनाव से पहले मतदाता सूची में आप अपना नाम दर्ज होने से सम्बंधित जाँच कर लें।
  • इस कार्ड में लिखित जन्मतिथि को मतदाता सूची में पंजीकरण के अलावा किसी भी उद्देश्य के लिए आयु या जन्म तिथि प्रमाण के लिए नहीं माना जाएगा।
  • जब तक आपका नाम भारत की किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है, e-EPIC सम्पूर्ण देश में मान्य है।
  • e-EPIC को प्रमाणिक एवं सुरक्षित QR Code रीडर ऐप्लिकेशन का प्रयोग कर सत्यापित किया जा सकता है।
  • यह एक इलेक्ट्रॉनिकली जेनरेटेड दस्तावेज है।

Leave a Comment

Exit mobile version