अंग्रेजी सिखने के लिए आपको इसका व्याकरण सीखना होता है, और English Grammar में Parts of Speech ऐसा पहला पाठ होता है जो सबको पढ़ना ही पड़ता है। शुरुआत में शायद आपको भी लगा होगा कि आखिर ये Parts of Speech Kya Hai? घबराइए नहीं, आज हम आपको ‘पार्ट्स ऑफ स्पीच‘ के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
देखा जाए तो यह अंग्रेजी व्याकरण का मूल (root) है। यदि आपने इसके बारे में अच्छे-से समझ लिया, तो आप काफी जल्दी और आसानी से English Speaking सिखकर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकते हैं।
Parts of Speech in Hindi
हिन्दी में Parts of Speech को शब्द-भेद कहते हैं, जिसका मतलब होता है शब्दों का वर्गीकरण अर्थात् classification. अंग्रेजी के किसी भी sentence में जितने भी words होते हैं, उन सभी शब्दों को अलग-अलग classes में विभाजित किया गया है, और उसी को ‘पार्ट्स ऑफ स्पीच’ कहते हैं।
English Grammar में कुल 8 parts of speech हैं: Noun, Pronoun, Verb, Adjective, Adverb, Preposition, Conjunction and Interjection. अब हम इन सभी के बारे में एक-एक करके विस्तार से बात करते हैं, जिससे आप अंग्रेजी व्याकरण को अच्छे-से समझ पाएँ।
Noun in Hindi: संज्ञा क्या होता है?
Noun is a word which is used to name a thing, person, place or idea.
किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान या भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।
- Noun is also known as a naming word. It can be the name of anything you can think of.
For example: Amar, Man, Water, Kindness, etc. - आप जो भी सोच सकते हो, प्रत्येक चीज़ का नाम ही संज्ञा है। जैसे- गाय, दूध, घर, बोतल, दिल्ली।
- Nouns are of five kinds: Common Noun, Proper Noun, Collective Noun, Material Noun and Abstract Noun.
- हिंदी व्याकरण में भी संज्ञा 5 प्रकार के होते हैं: जातिवाचक संज्ञा, व्यक्तिवाचक संज्ञा, समूहवाचक संज्ञा, द्रव्यवाचक संज्ञा और भाववाचक संज्ञा।
Pronoun in Hindi: सर्वनाम क्या है?
A pronoun is a word used instead of a noun.
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होनेवाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।
जब भी हम किसी नाम को अलग-अलग वाक्यों (sentences) में लगातार प्रयोग करते हैं, तो उस नाम को बार-बार दोहराना अच्छा नहीं लगता। वहीं पर काम आता है सर्वनाम का, जो संज्ञाओं की पुनरावृत्ति रोककर वाक्यों को अच्छा बनाता है।
- उदाहरण के लिए यहाँ पर अंग्रेजी में एक वाक्य है। Rohan is a good boy because Rohan helps everyone.
- इस sentence में दूसरी बार जहाँ Rohan संज्ञा है, उसके जगह ‘he’ लगाना अच्छा रहेगा।
- जैसे- Rohan is a good boy because he helps everyone.
- इस तरह से ‘he’ यहाँ पर Rohan ‘संज्ञा’ के बदले यूज़ हो रहा है, और ‘he’ एक सर्वनाम है।
- बिलकुल इसी प्रकार हिंदी व्याकरण में भी सर्वनाम का प्रयोग होता है। जैसे- रोहन एक अच्छा लड़का है क्योंकि वह सभी की मदद करता है।
Example of Pronouns: I, he, you, itself, herself, each other, which, who, yours, this, those, somebody, etc.
सर्वनाम के उदाहरण: मैं, तुम, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ, आदि।
Verb in Hindi: क्रिया किसे कहते हैं?
Verb is a word or phrase that indicates an action, an event or a state of a person or thing.
वाक्य में जिससे काम का होना या करना समझा जाए, उसे ही क्रिया कहते हैं।
- A sentence is incomplete without verb. Verbs are the words that refer to an action, an event or a state of being.
- किया वाक्य को पूर्ण बनाती है। वाक्य में किसी काम के करने या होने का भाव क्रिया ही बताती है।
- For example: Karan is eating a mango. कारण आम खा रहा है।
- इस वाक्य में ‘eat’ और ‘खाना’ शब्दों से यह पता चल रहा है कि संज्ञा यानी ‘कारण’ आखिर क्या कर रहा है? इस तरह के शब्दों को ही क्रिया कहा जाता है।
Adjective in Hindi: विशेषण क्या होता है?
An adjective is a word that tells us something about a noun.
जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, उसे विशेषण कहते हैं।
- Adjective अर्थात् विशेषण हमेशा संज्ञा के पहले ही आता है। जैसे- खट्टा आम, sour mango, lonely man, अकेला आदमी, some apples, etc.
- आम और आदमी (जिसकी विशेषता बताई जा रही है) विशेष्य हैं, और खट्टा, sour, lonely, अकेला, some विशेषण यानी adjectives.
- यहाँ पर विशेषता मतलब केवल अच्छी बातें ही नहीं, बल्कि बूरी बातें भी हो सकती हैं। इसके अलावा विशेषण संख्या या परिमाण भी बता सकते हैं।
- For example: You have three phones. आपके पास तीन फ़ोन है।
Adverb in Hindi: क्रियाविशेषण क्या है?
An adverb is a describing word which usually adds more to the meaning of verb, adjective or another verb.
क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्दों को क्रियाविशेषण कहते हैं।
- उदाहरण के लिए- Sohan walks slowly.
- इस वाक्य में ‘walk’ यानी चलना एक क्रिया/verb है। और slowly शब्द इस क्रिया के बारे में और जानकारी दे रहा है कि आखिर सोहन कैसे चलता है। इस तरह से ‘slowly’ एक adverb है।
- ‘सोहन धीरे चलता है।’ हिंदी व्याकरण में क्रियाविशेषण क्रिया से पहले आता है और अंग्रेजी में अक्सर verb के बाद।
Parts of Speech are very important. इस वाक्य में ‘Parts of Speech’ संज्ञा है और ‘important’ विशेषण। लेकिन यहाँ पर ‘very’ जो शब्द है वो important को amplify कर रहा है।
English Grammar में adjective की भी विशेषता बताने वाले को adverb कहते हैं, और verb की विशेषता बताने वाले को तो कहते ही हैं। लेकिन हिंदी व्याकरण में किसी भी adjective यानी विशेषण की विशेषता बताने वाले शब्द को प्रविशेषण कहते हैं। जैसे- राजू बहुत चालाक लड़का है।
Preposition in Hindi: संबंधबोधक शब्द क्या है?
A preposition is a word that comes before a noun or a pronoun, and relates it to the other words of the sentence.
वो शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम के पहले आते हैं, और वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका संबंध बताते हैं उसे संबंधबोधक कहते हैं।
- For example: बिल्ली कुर्सी के नीचे है। The cat is under the chair.
- इस वाक्य में ‘नीचे’ और ‘under’ संबंधबोधक शब्द यानी prepositions हैं।
- इसी तरह और भी कई सारे preposition हैं। जैसे- since, until, beside, at, across, towards, onto, from, etc.
Conjunction in Hindi: समुच्चयबोधक किसे कहते हैं?
A conjunction is a word used for joining two or more words or sentences.
ऐसे शब्द जो दो शब्दों, वाक्यांशों या वाक्यों को जोड़ते हैं, उन्हें समुच्चयबोधक शब्द कहते हैं।
- Conjunction are joining words. They join two or more words, phrases or sentence.
- समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है।
- For example: He is poor but honest. They told me that they are not coming.
- उदाहरण के लिए: वह गरीब है लेकिन ईमानदार है। उन्होंने कहा कि वे लोग नहीं आ रहे हैं।
- पहले sentence में ‘but’ conjunction दो शब्दों को, और दूसरे वाक्य में ‘that’ दो वाक्यों को जोड़ रहा है।
- Examples of conjunction: and, but, yet, so, because, while, etc.
Interjection in Hindi: विस्मयादिबोधक क्या है?
Interjection is a word or phrase that expresses sudden surprise, pleasure, silence, excitement, etc.
ऐसे शब्द जो किसी वाक्य में आश्चर्य, हर्ष, शोक, घृणा, आदि का भाव व्यक्त करते हैं, उन्हें विस्मयादिबोधक कहते हैं।
- विस्मयादिबोधक शब्द के तुरंत बाद exclamation mark (विस्मयादिबोधक चिह्न) अनिवार्य है।
- जैसे- Hurrah! We have won the match. वाह! तुमने तो कमाल ही कर दिया।
- इसी तरह और भी कई सारे interjections हैं, जो अलग-अलग तरह का भाव व्यक्त करते हैं। जैसे- अरे! ओह! काश! हाय!
- Examples of Interjection: Hello! Bravo! Hush! Alas! Oh!
इसे भी पढ़ें: English me Essay Kaise Likhte Hai?