कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाना किसे पसंद नहीं है, और भी भी तब जब आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफ़ोन से अपने किसी दोस्त को सिर्फ एक लिंक भेज कर online earning कर सकें। आज मैं ऐसे ही एक तरीक़े के बारे में बताने जा रहा हूँ कि PayPal Referral se Paise Kaise Kamaye?
सबसे पहले अगर आपको पता नहीं है कि PayPal क्या है? तो मैं आपको बता दूँ कि यह एक Online Payment System है जहाँ से आप international transactions कर सकते हैं। यानी आप दुनिया में किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, और मँगा भी सकते हैं।
PayPal Referral se Paise Kaise Kamaye?
चलिए यह तो समझ में आ गया कि PayPal Kya Hai? इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है, लेकिन इससे हम Free me Online Earning कैसे कर सकते हैं? तो इसका उत्तर है referral system से।
यदि आप अपने किसी दोस्त या किसी को भी PayPal यूज़ करने के लिए बोलते हैं, और वे आपके द्वारा दिए गए referral link से PayPal Account बनाते हैं, तो आपको फ्री में $100 तक मिल सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले तो आपके पास एक PayPal Account होना चाहिए, उसके बाद ही आप referral link बनाकर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Blogging se Paise Kaise Kamaye?
Mobile se PayPal Account Kaise Banaye?
अगर आपके पास कम्प्यूटर है तो आप इसके official website पर जाकर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं, और सारा काम आप कम्प्यूटर से ही कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास कम्प्यूटर नहीं है, तो आप PayPal Mobile App से भी सारा काम कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप PayPal App इंस्टॉल करके ओपन कीजिए।
- उसके बाद Sign Up पर क्लिक कर अपना Mobile Number डालिए।
- इस नम्बर पर आपको एक OTP आएगा, उसे एंटर करना है।
- फिर अपना Email ID और एक Password टाइप करना है।
- उसके बाद अपना Name, Date of Birth & Nationality सेलेक्ट करना है।
- Address डालने के बाद Agree & Continue पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपना Bank Account & Card add करने का ऑप्शन आएगा।
- बैंक अकाउंट वेरिफ़ाई करने के लिए आपके बैंक में 2 small transactions होंगे, उसी को आपको डालना है।
- उसके बाद आप काफ़ी आसानी से PayPal का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुछ इसी प्रक्रिया से आप कम्प्यूटर में भी PayPal Account Create कर सकते हैं।
$100 PayPal Referral Earning
अपना PayPal Account बनाने के बाद आपको Refer & Earn का एक ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद referral system का पूरा एक पेज खुलेगा।
- यहाँ पर आपको Refer Now बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना Name, Email ID & Mobile Number डालना है, जो आपने अपना PayPal Account बनाते समय दिया है।
- इन सारी डिटेल्स को डालने के बाद आपको Get your referral link पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपका referral link आ जाएगा, जिसे आप Gmail, Facebook, WhatsApp, etc. के माध्यम से लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अगर वे Business PayPal Account बनाकर transactions करते हैं, तो आपको भी कुछ पैसे मिलेंगे।
Conclusion
तो कुछ इस प्रकार आप PayPal Refer & Earn System से लोगों को PayPal रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं। अब इसमें भी कुछ Terms & Conditions हैं, मैं कहूँगा कि एक बार उसे आप अच्छे-से पढ़ लेंगे तो अच्छा रहेगा। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल हो, तो आप नीचे comment करके ज़रूर बताएँ। धन्यवाद!