Paytm se Fastag Recharge Kaise Kare? Fastag Recharge in Hindi

जैसा आप सब को पता ही होगा कि 1 दिसंबर 2019 से National Highway से गुजरने वाले सभी वाहनों में FASTag होना अनिवार्य हो चुका है। लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं है कि FASTag Recharge Kaise Kare? या फिर FASTag me Paise Kaise Dale?

FASTag लगाने से पैसे और समय दोनो की बचत होती है। और इसमें पैसे डालने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। जैसे- Airtel FASTag, Paytm FASTag, Phone Pe, ICICI Bank, SBI Bank FASTag, आदि जैसे सभी बैंक एवं Apps से भी कर सकते हैं। अपने जिस भी बैंक या Apps से FASTag खरीदा है, उसी App से आप FASTag का Balance चेक भी कर सकते हैं।

FASTag Reacharge Kaise Kare?

  •  सबसे पहले आप अपने मोबाईल में Paytm App को ओपन करें।
  • App ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में FASTag लिख कर सर्च करें।
  • इसके बाद आपके सामने FASTag का विकल्प मिलेगा उसे चुन लें।
  • अब Account Recharge करने के लिए Add Money to FASTag में क्लिक करें।
  • अब आपको अपने FASTag में कितना का Recharge करना है, उतना Amount डाल दें।

दोस्तों Paytm से FASTag Recharge करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप Paytm wallet से ही डायरेक्ट FASTag को Recharge कर सकते हैं। साथ ही यहाँ पर आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, भीम UPI आदि ये सब का इस्तेमाल कर के पैसे Add कर सकते हैं।

और सबसे जरूरी बात यह है कि अगर आपके Paytm Wallet में पैसे नहीं है; और जैसे ही आप Add Money पर क्लिक करके आपके wallet में जो पैसे Add होगा, उन पैसो से आप 20 मिनट बाद ही आप टोल प्लाजा में पेमेंट कर पाएँगे।

फास्टैग के फ़ायदे

  • इसमें आपके समय की बचत होगी, क्योंकि भुगतान के लिए ज्यादा देर रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • आपके वाहन की ईंधन की खपत कम होगी।
  • प्रदूषण भी कम होगी।
  • Online Payment से cashback का लाभ भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Paytm FAStag Kaise Banaye?

Leave a Comment

Exit mobile version