PGDRD Kya Hota Hai? PGDRD ka Full Form in Hindi

जब ग्रामीण विकास विभाग में विभिन्न पदों में भर्ती हेतु सूचना निकलती है. तो शैक्षणिक योग्यता या पात्रता मानदंड में पीजीडीआरडी (PGDRD) लिखा होता है. यानि ग्रामीण विकास विभाग में जॉब पाने के लिए पीजीडीआरडी का सर्टिफिकेट होनी चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि PGDRD Kya Hota Hai? तो आज आप इसी के बारे में जानेंगे कि PGDRD Kya Hai? PGDRD ka Full Form in Hindi

PGDRD ka Full Form in Hindi

PGDRD का फुल फॉर्म Post Graduate Diploma in Rural Development होता है. हिंदी में इसे ‘ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा’ कहा जाता है.

PGDRD Kya Hota Hai

PGDRD ग्रामीण विकास से सम्बंधित डिप्लोमा कोर्स है. जिसका मतलब ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट’ होता है. जो ग्रामीण विकास से सम्बंधित एक स्नातकोत्तर (Post Graduate)  डिप्लोमा कोर्स है. PGDRD को हिंदी में ‘ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा‘ कहा जाता है.

इस पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स को करके आप  ग्रामीण विकास विभाग में अच्छी वेतन/सैलरी की नौकरी पा सकते हैं. यानि पीजीडीआरडी कोर्स करके आप रुरल डेवलपमेंट यानि ग्रामीण विकास विभाग में अपना करियर संवार सकते हैं. चूँकि PGDRD एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स हैं, इसलिए इस कोर्स को करने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य होता है.

PGDRD ke Liye Qualification

  • PGDRD यानि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट के लिए स्नातक (Graduation) डिग्री होनी चाहिए.
  • ग्रेजुएशन पास स्टूडेंट्स को ही पीजीडीआरडी कोर्स में दाखिला मिलता है.
  • ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य होती है.

PGDRD ki Fees Kitni Hai?

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट (PGDRD) की एडमिशन फीस 2400 रूपये है. बाकी कोर्स की फीस के बारे में कॉलेज से जानकारी मिलती है. यानि पीजीडीआरडी की कॉलेज पर निर्भर होती करती. विभिन्न कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट कोर्स की फीस अलग-अलग होती है.

PGDRD Kitne Saal ka Hota Hai?

ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा यानि पीजीडीआरडी 1 साल का कोर्स होता है. जो दो सेमेस्टर में विभाजित होता है, छह महीने के अंतराल में एक सेमेस्टर का एग्जाम होता है.

PGDRD Kaise Kare?

  • पीजीडीआरडी करने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री (Graduation) करें.
  • ग्रेजुएशन डिग्री करने के बाद PGDRD में एडमिशन लेने के लिए किसी प्राइवेट या सरकारी संस्थान से संपर्क करें.
  • यदि सरकारी संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो Entrance Exam के लिए आवेदन करें.
  • और एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. क्योंकि रैंक अच्छा होने पर ही सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलती है.
  • एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करके सरकारी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट कोर्स कर सकते हैं.
  • या आप प्राइवेट कॉलेज में भी पीजीडीआरडी में एडमिशन ले सकते हैं.
  • कुछ प्राइवेट/निजी कॉलेज में भी एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा एडमिशन होता है.

Rural Development /PGDRD Course College in India

  • Tata Institute of Social Sciences, Mumbai
  • Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth, Varanasi (UP)
  • Mumbai University
  • Delhi Institute of Rural Development, New Delhi
  • Bangalore University
  • Sri Venkateswara University, Tirupati (AP)
  • Motilal Nehru Degree College, Allahabad (UP)
  • Sustainable and Inclusive Rural Development Institute, Patna
  • Ranchi University
  • State Institute of Rural Development, Hehal (Ranchi)
  • Kalyani University, West Bengal
  • Annamalai University, Tamil Nadu

इसे भी पढ़ें:- NET Exam Kya Hota Hai?

Leave a Comment

Exit mobile version