वर्त्तमान समय में लगभग हर छोटे-बड़े दुकानदार पेमेंट के लिए डिजिटल पेमेंट का रास्ता अपना रहे हैं. आपने कई दुकानों में एक QR कोड देखा होगा. जिसे स्कैन करके, पेमेंट किया जाता है. इस QR कोड मे उस दुकानदार के बैंक अकाउंट डिटेल्स होते हैं. QR Code का इस्तेमाल दुकानों के अलावा और भी कई क्षेत्रों में इस्तेमाल होता है. तो आज आप जानेंगे कि QR Code Kya Hai? QR Code ka Full Form Kya Hai? QR Code कैसे काम करता है? QR Code का प्रयोग क्या है?
QR Code ka Full Form Kya Hai?
QR Code का फुल फॉर्म Quick Response कोड होता है. इसे हिंदी में ‘त्वरित प्रतिक्रिया संकेतावली’ कहा जाता है.
QR Code Kya Hai?
QR कोड, मैट्रिक्स बारकोड का एक प्रकार का ट्रेडमार्क है, जो Square Barcode की तरह होता है. सर्वप्रथम जापान ने मोटर वाहन उद्योग के लिए QR कोड बनायी. यह QR code ब्लैक और व्हाइट कलर का एक छोटे Square Box होते हैं. एक बारकोड एक मशीन पठनीय ऑप्टिकल लेबल है, जो खुद से जुड़े हुए आइटम के बारे में जानकारी रखता है. एक QR कोड चार मानकीकृत एन्कोडिंग मोड का कुशलता से डेटा स्टोर करने के लिए उपयोग करता है.
क्यू आर कोड प्रणाली मानक UPC बारकोड की तुलना में तेजी से पठनीयता और अधिक से अधिक भंडारण क्षमता के कारण मोटर वाहन उद्योग के बाहर लोकप्रिय हो गयी. इन अनुप्रयोगों में शामिल हैं, उत्पाद पर नज़र रखने, वस्तु की पहचान, समय ट्रैकिंग, दस्तावेज़ प्रबंधन, और सामान्य विपणन आदि.
QR Code कैसे काम करता है?
QR Code ब्लैक और व्हाइट कलर का एक छोटे Square Box होते हैं, जो दिखने में तो साधारण होते हैं. लेकिन इसके जरिए किसी भी ईमेल, वेबसाइट या फोन नंबर से सीधे लिंक किया जा सकता है. आपने कई प्रोडक्टस में इसी तरह का QR कोड देखा होगा. जिसे स्कैन करने पर, उस प्रोडक्ट से सम्बंधित वेबसाइट ओपेन होगा. जहाँ उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी होती है.
यह QR कोड किसी भी information को पढ़ने के लिए Reed – Solomon code का प्रयोग करता है. ये इमेज को तब तक स्कैन करता है, जब तक कि सही डाटा तक ना पहुँच जाए. QR कोड सर्वप्रथम जापान की एक कंपनी Denso Wave द्वारा बनायीं गयी थी. जिसका मुख्य उद्देश्य किसी वाहन को ट्रैक करना. लेकिन अब इसका प्रयोग वाहनों के अलावे उद्योग क्षेत्रों तथा निजी उपयोग दोनों के लिए किया जाता है.
QR कोड कितने प्रकार के होते हैं?
दो प्रकार का QR कोड होता है, एक Static QR Code और दूसरा Dynamic QR Code.
Static QR Code
इस बारकोड का प्रयोग सार्वजनिक सूचना का प्रसार करने के लिए होता है. इसे ज्यादातर पासपोर्ट, टीवी विज्ञापन, अखबार पत्रिका आदि में प्रकाशित किया जाता है. इस प्रकार के QR कोड में निर्माता को स्कैन करने वाले के बारे में बहुत सीमित जानकारी प्राप्त हो पाती है. जैसे – QR कोड को कितनी बार स्कैन किया गया है और दूसरा की यह जिस डिवाइस से स्कैन किया गया है उसका OS ( operating system ) क्या है.
Dynamic QR Code
यह एक लाइव QR कोड है जिसे समय- समय पर जारी किया जाता है. इसका दूसरा नाम है Unique QR Code है. इस QR Code के निर्माता को स्कैन करने के बारे में बहुत सी जानकारियाँ प्राप्त हो जाती है. जैस- स्कैनर का नाम, उसका ईमेल आइडी, कितनी बार स्कैन किया गया है और conversation rate आदि.
QR Code का प्रयोग
- QR Code का उपयोग किसी भी वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए किया जा सकता है.
- अगर कोई User कंप्यूटर स्क्रीन पर दिए गए QR Code को स्कैन करता है, तो वो ऑटोमैटिक्ली उस वेबसाईट में लॉगिन हो जाता है.
- ऑनलाइन पेमेंट (UPI Payment) के लिए QR Code का प्रयोग होता है.
- आप अपना बैंक डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड की जानकारी इस कोड में समाहित कर सकते हैं, और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
- किसी भी प्रोडक्ट, कंपनी या अखबार के विज्ञापन की पूरी जानकारी QR Code के माध्यम से जान सकते हैं.
- कंप्यूटर स्क्रीन (Desktop) में WhatsApp Log-in करने के लिए QR Code स्कैन करना होता है.
- किसी को भी बिना नंबर लिखे एसएमएस भेज सकते हैं, इसके लिए सिर्फ उस व्यक्ति का QR कोड स्कैन करना होगा.
- QR Code में आप अपने घर, ऑफिस या किसी भी खास स्थान का Location सेव कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें :- DAV ka Full Form Kya Hai?