अगर आप self-improvement से जुड़े वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो YouTuber Ranveer Allahbadia के बारे में ज़रूर जानते होंगे जिनके चैनल का नाम BeerBiceps है। वैसे वर्तमान समय में वे अपने पॉड्कास्ट The Ranveer Show (TRS) के लिए लोकप्रिय हैं, जिसमें काफ़ी बड़े-बड़े लोग आ चुके हैं। आइए जानते हैं कि Ranveer Allahbadia YouTube से कितना कमाते हैं? यूट्यूब के अलावा वे और क्या-क्या करते हैं और आप उनसे क्या सिख सकते हैं?
Who is Ranveer Allahbadia?
Ranveer Allahbadia is a YouTuber, entrepreneur, social media influencer and digital content creator who is famous for his YouTube channel named BeerBiceps and his podcast, The Ranveer Show.
BeerBiceps YouTube Channel इनका पहला चैनल है जिसे Ranveer Allahbadia ने वर्ष 2015 में शुरू किया था। इसमें जो भी वीडियो आते हैं, वो सभी अंग्रेज़ी भाषा में होते हैं। बाद में इन्होंने हिंदी वीडियो के लिए एक अलग चैनल बनाया, जो इनके खुद के नाम पर ही है।
रणवीर के दोनों ही यूट्यूब चैनल का फ़ोकस self-improvement, career guidance, motivation, entrepreneurship और mentorship पर है। साथ ही The Ranveer Show नाम से इनका एक podcast भी है जो अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में होता है; BeerBiceps पर English videos और दूसरे चैनल पर हिंदी वीडियो आते हैं।
Ranveer Allahbadia YouTube Earning
Ranveer Allahbadia की monthly earning लगभग 40-50 लाख रुपए है। इसमें इनके YouTube channels और company business भी included है। BeerBiceps चैनल पर अभी 6 Million+ Subscribers हैं और हिंदी चैनल Ranveer Allahbadia पर भी 6 Million+ Subscribers. इसके अलावा इनका podcast Spotify-exclusive है, साथ ही और भी कई सारे पार्ट्नर चैनल भी हैं।
BeerBiceps Biography in Hindi
Ranveer Allahbadia जब अपना engineering पूरा कर लिए, तो इन्होंने एक fitness startup शुरू किया। बात है वर्ष 2015 की, और इनका startup कुछ Ola-Uber की तरह ही था लेकिन उसमें आप car की जगह पर mobile app के माध्यम से fitness trainer अपने घर बुला सकते थे। और अपने इस startup की marketing करने के लिए इन्होंने एक YouTube Channel बनाया, जहाँ पर content marketing के लिए fitness से संबंधित वीडियो बनना शुरू कर दिया।
कुछ समय बाद इन्हें realise हुआ कि fitness startup को आगे बढ़ाने के बजाय, YouTube channel को grow करना सही रहेगा। फिर इन्होंने अपना startup बंद कर दिया, और यूट्यूब पर नियमित रूप से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
शुरुआत में BeerBiceps चैनल पर सिर्फ़ fitness content आता था, धीरे-धीरे रणवीर ने general lifestyle और self-improvement content पर शिफ़्ट कर दिया। और आज के समय तो entrepreneurship से लेकर mental health और spirituality, सभी तरह के content इनके यूट्यूब चैनल पर आपको देखने को मिल जाएगा।
वर्तमान समय में BeerBiceps के अलावा इनका एक हिंदी चैनल भी है Ranveer Allahbadia नाम से, जहाँ ये Fashion Bhaiya के नाम से लोकप्रिय हैं। बाक़ी इनका podcast The Ranveer Show पूरे भारत का सबसे अच्छा podcast है, जहाँ पर अलग-अलग क्षेत्र के काफ़ी प्रसिद्ध और सफल लोग आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: Podcasting se Paise Kaise Kamaye?
Ranveer Allahbadia Company Net Worth
Ranveer Allahbadia का सबसे पहला कम्पनी BeerBiceps Media Pvt. Ltd. है जिसके अंतर्गत इनके खुद का यूट्यूब चैनल और बिज़नेस आता है। इसके अलावा वर्ष 2018 में इन्होंने अपने कॉलेज जूनीयर Viraj Sheth के साथ मिलकर Monk Entertainment नाम से एक कम्पनी co-found की है।
Monk Entertainment एक digital media company है जहाँ content creation से लेकर talent management, social media management, brand marketing, video production and digital marketing का काम होता है। अगर आप एक digital content creator हैं तो आप Monk Entertainment के साथ जुड़कर अपने content creation career को grow कर सकते हैं, साथ ही अगर आपका कोई business है तो आप इनके साथ जुड़कर अपने business को digitally grow कर सकते हैं।
इसके अलावा अभी हाल ही में Ranveer Allahbadia ने BigBrainco. और Level नाम से और दो companies co-found की है। BigBrainco. का यूट्यूब चैनल शायद आपने देखा होगा, जहाँ पर अलग-अलग content creators informative videos बनाते हैं। उसके बाद जो Level है, वो एक mobile app है जहाँ पर आपको meditation, exercise, fitness and growth से संबंधित courses मिलते हैं।
Ranveer Allahbadia के सभी companies और business को मिलाकर, अगर इनका net worth देखें तो लगभग 10 Million Dollars है। वैसे तो इन्होंने अपने कई वीडियो में भी बताया है कि अभी जितना भी इनका YouTube Earnings है उसमें से अधिकतम फिर से अपने business में invest कर देते हैं, जो इनको आने वाले कुछ वर्षों में काफ़ी अच्छा profit देने वाला है।