सतीश कुशवाहा कितना कमाते हैं? YouTuber Satish Kushwaha Income, Blog, Net Worth (Satish K Videos)

YouTube पर अगर आप लोगों के interview videos देखने के शौक़ीन हैं, तो शायद ही होगा कि आपने Satish K Videos का कोई वीडियो नहीं देखा होगा। सतीश कुशवाहा इस चैनल के मालिक हैं, और आज आप Satish Kushwaha YouTube Income, Blog and Net Worth of Satish K Videos के बारे में जानेंगे कि सतीश कुशवाहा कितना कमाते हैं?

Who is Satish Kushwaha?

Satish Kushwaha is a YouTuber and content creator from Deoria, Uttar Pradesh running several YouTube channels, blogs and other ventures, and is famous mostly for his inspiring interview videos.

सतीश कुशवाहा आज के समय में यूट्यूब पर अपने चैनल Satish K Videos के लिए लोकप्रिय हैं, जहाँ पर वे अलग-अलग लोकप्रिय लोगों का इंटरव्यू लेते हैं और सभी लोगों को प्रेरित करते हैं कि वे भी किस तरह अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

Satish Kushwaha Biography in Hindi

सतीश कुशवाहा का जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुआ है। इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गाँव में ही की है, उसके बाद हर मिडल क्लास परिवार की तरह ये भी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इंजीनियरिंग करने निकल पड़े। कानपुर के एक प्राइवेट कॉलेज से सतीश जी ने Computer Science Engineering (CSE) से graduation किया, उसके बाद वे सपनों की नगरी मुंबई आ गए।

इन्होंने अपनी online earning की journey ब्लॉग वेबसाइट से की। पहले तो ये दूसरे लोगों के लिए आर्टिकल लिखते थे, फिर इन्होंने अपना खुद का वेबसाइट बनाया techyukti.com और धीरे-धीरे यहाँ से कमाई होनी शुरू हो गई। और आज के समय तो इनके कई सारे वेबसाइट हैं।

Satish Kushwaha जब अपने ब्लॉग से कमाई करके लग गए थे, उसके बाद इनको YouTube के बारे में पता चला। फिर इन्होंने अपना YouTube Channel बनाया और videos बनाना शुरू कर दी। शुरुआत में ये comedy videos, pranks और public reaction videos बनाते थे, उसके बाद धीरे-धीरे इन्होंने और भी 2-3 चैनल बनाए। फिर इनके कुछ YouTubers दोस्त बन गए, इन्होंने उनका interview video बनाया और फिर वहीं से interviews का सिलसिला शुरू हुआ और आज तक चल रहा है।

Satish Kushwaha Income

सतीश कुशवाहा प्रत्येक महीना लगभग 15 से 20 लाख रुपए कमाते हैं। इनकी income का अनुमान इनके YouTube Channel Satish K Videos के एक वीडियो के earning proof से लगाया गया है। इन्होंने खुद अपनी एक वीडीयो का earning proof दिखाया है, जिसमें 1 million views के $2000 से अधिक की कमाई हुई है।

अगर आप socialblade पर Satish K Videos चैनल का monthly views देखेंगे, तो वो औसतन 3 million है यानी कमाई हो गई लगभग 5 लाख रुपए। इसके बाद ये हर महीने कई सारे sponsorship भी लेते हैं, तो इनके views को देखकर लगता है कि सिर्फ़ brand endorsement से ये 10 लाख रुपए कमाते होंगे।

उसके बाद इनके और भी YouTube channels (जैसे Fitness Fighters) हैं और blogs हैं, तो उन सभी से लगभग और 5 लाख की कमाई होती ही होगी। तो इस तरह Satish Kushwaha की Income हो गई 20 लाख रुपए प्रत्येक महीना।

लेकिन जैसा आप सभी जानते ही हैं कि किसी भी social media influencer या YouTuber की income या net worth को बिलकुल सही-सही अंदाज़ा करना थोड़ा असम्भव ही है, क्योंकि online earning में कई सारे factors होते हैं और हर महीना revenue ऊपर नीचे होती रहती है। लेकिन हाँ, आप एक सामान्य अनुमान मान सकते हैं कि Satish Kushwaha 15-20 लाख प्रत्येक महीना कमाते हैं।

Disclaimer: इस पोस्ट में जो कमाई बताई गई है वो अनुमानित है। वास्तविक कमाई इससे ज़्यादा या कम भी हो सकती है। और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आप भी YouTuber या content creator बनना चाहते हैं, तो सिर्फ़ पैसों को देखकर इस क्षेत्र में मत आइए। इसके और भी कई पहलू हैं, उन सभी को अच्छे से समझ लें, जान लें और कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने विवेक का प्रयोग ज़रूर करें। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें: Manoj Dey YouTube Income कितना है?

1 thought on “सतीश कुशवाहा कितना कमाते हैं? YouTuber Satish Kushwaha Income, Blog, Net Worth (Satish K Videos)”

  1. Dear Satish Ji
    All the best wishes to you . I’m highly impressed by your talent .Many times I watch your Videos. Through your Bio I came to know that you belong to Deoria .Myself also Dr Satish Tripathi 73Yrs, Senior Radiologist at Gorakhpur. Originally our forefathers also belonged to Pindi Deoria. So I have affinity with your name and Deoria.
    I want your guidance on my website and You tube .I haphazardly started writing everything. Preveously and still I’m writing on Tripadvisor.com by name @350satisht and also Writing on Google map “sctri48” with more than 170 reviews Here I’m master reviewer and master photogrpaher with 1 crore 30 lacs views. Now my website is My You tube site is same travelprolife- satish tripathi. I’ve recently purchased blogsatish.com from google. Now please advise me and guide me. I’m doing all this just to satisfy my writing skill.
    with all the best wishes
    Dr S C Tripathi

    Reply

Leave a Comment

Exit mobile version