आज के समय में आपको सभी के घरों में एक-दो स्मार्टफ़ोन तो मिल ही जाएगा। और इस बात पर काफ़ी विवाद भी होता है कि स्मार्टफ़ोन के जहाँ फ़ायदे हैं, वहीं पर कई नुकसान भी हैं। तो आज हम विद्यार्थियों के लिए मोबाइल फ़ोन की उपयोगिता के बारे में बात करेंगे कि छात्र-छात्राएँ अध्ययन के लिए स्मार्टफ़ोन का किस तरह से प्रयोग कर सकते हैं।
मोबाइल फ़ोन की उपयोगिता पर निबंध
- सबसे पहले तो विद्यार्थी इंटरनेट की मदद से किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि आज-कल तो सभी स्मार्टफ़ोन में यह सुविधा उपलब्ध रहती है।
- इसके अलावा मोबाइल फोन में सन्देश भेजने का स्थान है, जिससे छात्र आपस में एक-दुसरे से गणित के सूत्र एवं गणना में होने वाली असुविधाओं को अपने साथियों से पूछकर या शिक्षक से पूछकर सन्देश द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
- फोन पर बात करके भी छात्रों को शैक्षिक समस्याओं को सुलझाते हुए देखा जा सकता है।
- विद्यालय समय के उपरांत की समस्याओं के समाधान के लिए मोबाइल फोन सरल एवं सस्ता साधन है. इनके द्वारा छात्रों के अधिगम स्टार में तीव्रता आती है तथा प्रत्येक छात्र को अपनी समस्या के समाधान के लिए विद्यालय खुलने की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती।
- मोबाइल फोन में इन्टरनेट कनेक्शन भी होता है, जिससे छात्र इन्टरनेट के द्वारा विभिन्न प्रकार की शैक्षिक सूचनाओं को प्राप्त कर सकता है. इन्टरनेट के माध्यम से देश-विदेश से भी सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है।
- मोबाइल फोन के माध्यम से छात्र विभिन्न प्रकार से शिक्षकों एवं विद्वानों के विचारों को वॉइस रिकॉर्डर के माध्यम से रिकॉर्ड कर सकते हैं तथा आवश्यकता के अनुसार उनको सुन सकते हैं. एक बार विचारों को न समझ पाने की स्थिति में अनेक बार सुना जा सकता है।
- मोबाइल फोन के माध्यम से विशेष प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकताओं के अनुसार रिकॉर्डिंग की जा सकती है. ये कार्यक्रम प्रयोग प्रदर्शन तथा शिक्षण प्रक्रिया से सम्बंधित हो सकते हैं. इनको छात्र आवश्यकतानुसार घर पर बैठकर देख सकते हैं।
- मोबाइल फोन के माध्यम से छात्रों द्वारा तैयार की गयी रिकॉर्डिंग से सी.डी. का भी निर्माण किया जा सकता है, जिसे स्पष्ट रूप से टी.वी. या कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखा जा सकता है।
- मोबाइल फ़ोन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामाजिक कार्यक्रमों एवं खेल सम्बन्धी गतिविधियों को रिकॉर्ड करके उनके आवश्यक तथ्यों को सीखा जा सकता है।
इस तरह से यह स्पष्ट होता है कि मोबाइल फोन वर्तमान समय में छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं लाभदायक वस्तु है। इसका प्रयोग करने पर छात्रों का मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, संवेगात्मक एवं चारित्रिक विकास संभव है। दुसरे शब्दों में मोबाइल फोन को छात्रों के चहुंमुखी विकास का सर्वोत्तम साधन माना जा सकता है। इसके प्रयोग से शिक्षक एवं अभिभावकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करना चाहिए, जिससे छात्र इसका दुरूपयोग न कर सकें क्योंकि इसका दुरूपयोग होने पर समस्त लाभ-हानि में परिवर्तित हो सकते हैं।