टाटा आज के समय में भारत की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध कम्पनी है, और शायद आप यह भी जानते होंगे कि टाटा नमक से लेकर स्टील तक बहुत कुछ बनाती है। टाटा की कारें काफ़ी लोकप्रिय हैं, और शायद आपमें से कई लोगों को सपना भी होगा कि आप टाटा की ही कोई कार लें। टाटा इतनी बड़ी कम्पनी है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं कि यह क्या-क्या बनाती है?
हमारे देश में जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है, तो आपने कई बार सुना होगा कि टाटा ने इतने करोड़ रुपए सहायता राशि दी। टाटा ट्रस्ट मानवता के लिए काफ़ी कुछ कर रही है और एक तरह से कहें तो टाटा हमारे देश को बना रही है, और प्रगति की ओर ले जा रही है। और शायद यही वजह है कि यह हम सबकी पसंदीदा कम्पनी है।
टाटा की कौन-कौन सी कम्पनी है? आज हम सभी के बारे में जानेंगे कि Tata Group Net Worth $314 billion यानी 23.4 ट्रिल्यन रुपए जो हैं वो टाटा आख़िर किस-किस व्यवसाय से कमा रही है, और अपनी कम्पनी के साथ ही भारत को आगे बढ़ा रही है।
Tata Group All Companies
वर्तमान में टाटा ग्रूप का मार्केट कैप $314 billion यानी 23.4 ट्रिल्यन रुपए है, और इसमें 29 publicly-listed companies हैं जिनके shares आप stock market में ख़रीद कर आप इन कम्पनी में निवेशक बन सकते हैं। आइए जानते हैं टाटा की कौन-कौन सी कम्पनी है?
- Tata Consultancy Services (TCS)
- Tata Steel
- Tata Motors
- Tata Elxsi
- Jaguar Land Rover
- Tata Autocomp Systems
- Tata Chemicals
- Tata Consumer Products
- Titan Company
- Voltas
- Infiniti Retail
- Trent
- Tata Power
- Tata Projects
- Tata Consulting Engineers
- Tata Realty and Infrastructure
- Tata Housing
- Tata Capital
- Tata AIA Life
- Tata AIG
- Tata Asset Management Company
- Tata Advanced Systems
- The Indian Hotels Company
- Tata SIA Airlines
- AirAsia (India)
- Tata Communications
- Tata Play
- Tata Teleservices
- Tata International
- Tata Industries
- Tata Investment Corporation
- Tata Digital
- Air India
ratan tata ji is Great