Tentative Date Meaning in Hindi: Tentative का मतलब क्या होता है?

इंटरनेट पर अगर आपने कभी भी किसी परीक्षा, एडमिट कार्ड या रिज़ल्ट के बारे में सर्च किया है, तो आपने tentative शब्द कहीं-न-कहीं लिखा हुआ देखा ही होगा। आइए जानते हैं कि Tentative का मतलब क्या होता है?

Tentative Meaning in Hindi

Tentative शब्द का मतलब होता है ‘अनिश्चित’ यानी जिसके बारे में शत-प्रतिशत कुछ कहा नहीं जा सकता है। आसान भाषा में इसे आप ‘संभावित‘ भी कह सकते हैं, मतलब ऐसा आशा है कि ये हो सकता है लेकिन पूरी तरह से गारंटी नहीं है कि ऐसा ही होगा।

अक्सर आपने परीक्षा की तिथि के बारे में tentative date देखा होगा, इसका मतलब यह हुआ कि ऐसी संभावना है कि उस तिथि तक परीक्षा हो सकती है लेकिन शत-प्रतिशत होगी ही, यह सुनिश्चित नहीं है। जहाँ भी tentative शब्द का प्रयोग होता है, आप ये मानकर चलिए कि उसमें थोड़ा-बहुत बदलाव होने की संभावना है।

Tentative मतलब क्या होता है?

Tentative का मतलब ‘संभावित‘ या ‘अनिश्चित’ होता है, और यह शब्द अक्सर उस स्थिति में प्रयोग किया जाता है जहाँ किसी चीज़ के होने की बस संभावना होती है; भविष्य में हो सकता है कि उसमें बदलाव किया जाए।

अंग्रेज़ी में इसे आप provisional शब्द से जोड़कर समझ सकते हैं जिसका अर्थ होता है ‘अस्थायी रूप से‘ यानी जिसे बस वर्तमान में अनंतिम रूप से रखा गया है, और भविष्य में उसमें बदलाव किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Portable का मतलब क्या होता है?

Leave a Comment

Exit mobile version