आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले दस क्रिकेट खिलाड़ी कौन-कौन हैं?

IPL 2021 का 14 वां सीजन शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के महान खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। और हर सीजन में अपनी टीम के लिए जम कर रन बरसाते हैं। तो आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।

1. विराट  कोहली

RCB के कप्तान विराट कोहली जिसे रन मशीन भी कहा जाता है। क्रिकेट के किसी भी प्रारूप की बात करे तो विराट कोहली का नाम हमेशा आपको टॉप 10 की लिस्ट में देखेगा। विराट कोहली अभी तक RCB के लिए कुल 184 मैच खले चुके हैं जिसमें से विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 39 अर्धशतक और 5 शतक जड़ चुके हैं। और 130.73 के स्ट्राइक रेट से 5878 रन बनाए है।

2. सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग के तरफ से खेलने वाले सुरेश रैना जिसे Mr. IPL के नाम से भी जाना जाता है। सुरेश रैना जो चेन्नई टीम की रीड की हड्डी है। पिछले कई सालों से सुरेश रैना आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की है। सुरेश रैना अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 193 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से 130.73 के स्ट्राइक रेट से कुल 5368 रन बनाए है। जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है।

3. डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर जो SRH टीम के अभी कप्तान है और अपने बेहतरीन बलेबज़्जी और कप्तानी की मदद से SRH टीम को एक बार आईपीएल फाइनल की खिताब भी जीता चुके हैं। डेविड वार्नर अपने आईपीएल करियर में अभी तक 142 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से 141 के स्ट्राइक रेट से कुल 5254 रन बनाए है। जिसमें 4 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है।

4. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा जिन्हे हिटमैन भी कहा जाता है। रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। बेहतरीन बलेबज़्जी और कप्तानी की मदद से मुंबई इंडियन टीम को 5 बार आईपीएल फाइनल की खिताब जीता चुके हैं। रोहित शर्मा अपने आईपीएल करियर में अभी तक 200 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से 130 के स्ट्राइक रेट से कुल 5230 रन बनाए है। जिसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है।

5. शिखर धवन

इंडिया टीम के ओपनर शिखर धवन जो अभी कुछ सालों से दिल्ली कैपिटल की टीम से खेल रहे हैं। शिखर धवन अपने आईपीएल करियर में अभी तक 176 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से 127 के स्ट्राइक रेट से कुल 5197 रन बनाए है। जिसमें 2 शतक और 41 अर्धशतक शामिल है।

6. एबी डीविलियर्स

RCB के तरफ से खेलने वाले एबी डीविलियर्स जिन्हे 360 के नाम से भी जाना जाता है। एबी डीविलियर्स की जितनी तारीफ करे उतनी कम है। एबी डीविलियर्स अपने आईपीएल करियर में अभी तक 169 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से 152 के स्ट्राइक रेट से कुल 4849 रन बनाए है। जिसमें 3 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है।

इसे भी पढ़े: IPL से पैसे कैसे कमाए?

7. क्रिस गेल

क्रिस गेल जिनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबजों की पसीना छूट जाती हैं। जिन्हे सिक्ससर किंग के नाम से भी जाना जाता है। क्रिस गेल इस साल पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। क्रिस गेल अपने आईपीएल करियर में अभी तक 132 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से 150 के स्ट्राइक रेट से कुल 4772 रन बनाए है। जिसमें 6 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है।

8. एम एस धोनी

चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज कौन नहीं जानता है। आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानो में से एक है धोनी अपनी कप्तानी के दम से चेन्नई सुपर किंग कई बार फाइनल विजेता का खिताब जीता चुके एम एस धोनी अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 204 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से 137 के स्ट्राइक रेट से कुल 4632 रन बनाए है। जिसमें 23 अर्धशतक शामिल है।

9. रॉबिन उथप्पा

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है रॉबिन उथप्पा जो अभी चेन्नई सुपर किंग के तरफ से खेल रहे हैं। रॉबिन उथप्पा अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 189 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से 137 के स्ट्राइक रेट से कुल 4632 रन बनाए है। जिसमें 23 अर्धशतक शामिल है।

10. गोतम गंभीर

2 साल पहले आईपीएल को अलविदा बोल चुके गोतम गंभीर अपनी कप्तानी की मदद से साल 2014 मे KKR टीम को फाइनल विजेता का खिताब जीत चुके गोतम गंभीर अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 154 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से 124 के स्ट्राइक रेट से कुल 4217 रन बनाए है। जिसमें 36 अर्धशतक शामिल है।

Leave a Comment

Exit mobile version