Truecaller se Naam our Number Kaise Hataye? Remove Your Contacts from TrueCaller

How to remove mobile number from Truecaller? आज के समय में लगभग सभी लोग True Caller Mobile Application का इस्तेमाल करते हैं। Truecaller App की मदद से आप केवल Mobile नंबर से ही किसी भी व्यक्ति का नाम पता कर सकते हैं। वैसे तो ये एप बहुत ही आच्छा है और ज्यादातर लोग इसे दूसरे नंबर या Unknown Number की जानकारी लेने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।

ये एप किसी भी नंबर का डीटेल देने के साथ-साथ और भी कई तरह की सेवा देता है। जैसे SMS, Blocking, Silent इसके साथ आप किसी भी नंबर का Last Seen देख सकते है, इसेक साथ ही कई और फीचर आपको True Caller App में देखने को मिल जाएगी।

लेकिन कई बार क्या होता है कि जिस तरह हम किसी भी व्यक्ति का नाम और पता की जानकारी True Caller App की मदद से लेते हैं। ठीक उसी प्रकार से कोई अन्य व्यक्ति भी हमारी जानकारी True Caller से प्राप्त कर सकता है। जिसके कारण हम कई बार परेशानियों में फँस जाते हैं। तो ऐसे परेशानियों से बचने के लिए हमे अपना नाम और नंबर True Caller App से Delete करना पड़ता है। तो आज की इस लेख में हम बात करने वाले है कि True Caller se Naam our Number Kaise Hataye?

True Caller se Naam our Number Kaise Hataye?

जैसे की बहुत सारे लोग सोचते है कि True Caller App को Uninstall कर देने से True Caller से हमारा Account Delete हो जाता है। लेकिन जैसा आप सोच रहे है वैसा बिल्कुल नहीं है। True Caller आपका डाटा को सर्वर पर Save रखता है। True Caller से अपना नाम और नंबर दो तरीका से डीलिट कर सकते है। पहला True Caller App को Deactivate करके और दूसरा अपना नंबर unlisted करके कर सकते हैं।

True Caller ID ko Deactivate Kaise Kare?

  • सबसे पहले True Caller App को ओपन करे।
  • इसके बाद आपको ऊपर Three line में क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Setting में चले जाना है।
  • फिर आपको Privacy Center में क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नीचे Deactivate के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • अब आप Yes/No में से Yes को चुन ले।
  • तो इस प्रकार आपका Account True Caller से Deactivate हो चुका है।

इसे भी पढ़े: Clubhouse App Kya Hai?

True Caller se Naam Our Number Unlist Kaise Kare?

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक पर क्लिक करना है।
    https://www.truecaller.com/unlisting
  • अब आपके सामने एक पेज खुल के आ जाएगा उस पर आपको अपना Mobile Number डाल देना है।
  • इसेक बाद आपको i am a robot को चुन लेना हैं।
  • फिर आपको Unlist Phone Number में क्लिक करना है।
  • अब एक बार फिर से आपसे पूछा जाएगा की आप सच में अपना नंबर को Unlist करना चाहते है। तो आपको Cancel/Unlist में से Unlist को चुन लेना है।

तो इस प्रकार से आप आप अपना नंबर Unlist कर सकते हैं। 24 घंटे के अंदर True Caller से आपका नाम और नंबर डिलीट हो जाएगा।

Leave a Comment

Exit mobile version